संदेश

जनवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शाहजहांपुर क्षेत्र के ग्राम* *कबीरपुर में एलटी लाइन बिजली के तार खंभों से टूटे पड़े हुए हैंl*  **लगभग 30 दिन होने जा रहे हैं

चित्र
*जनपद शाहजहांपुर*          *शाहजहांपुर क्षेत्र के ग्राम* *कबीरपुर में एलटी लाइन बिजली के तार खंभों से टूटे पड़े हुए हैंl*  **लगभग 30 दिन होने जा रहे हैं*   फिर भी कोई बिजली कर्मचारी ब अधिकारी लोग कोई भी इस पर इस पर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है lऔर निगोही हैl पावर हाउस बिजली घर से निगोही के हेड ज ई से बात हुईl उन्होंने भी कोई भी गांव के खंभे बिजली के तारों के बारे में कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं l जो मीटर लगे हुए थे और कट आउट वाली इलेक्ट्रॉनिक मशीन जो थी वो भी खराब हो चुकी हैl और गांव में लाइट गई हुई है उसका तार काफी दिनों से टूटा हुआ हैl इससे गांव के लोग बहुत ही परेशान हैंl कई बार उन्होंने  भी निवेदन पत्र भी दिया और बिजली घर से कोई भी सुनवाई नहीं हुई l निगोही के भाजपा विधायक रोशन लाल वर्मा जी भी कुछ भी ध्यान नहीं दे रहे हैं उनके पास भी कई लोग गए थे और उन्होंने भी वार्तालाप कियाl पर कोई भी ध्यान नहीं दिया l माननीय दामोदरदास मोदी जी कहते हैं कि देश का कोना कोना रोशन करके रोशनी से जगमग आएंगे पर भारत के अधिकारी लोग बिजली विभाग वाले कहते हैंl कि गांव म...

आर्केस्ट्रा के दौरान चली गोली से किशोर हुआ घायल ॥ असगर अली फैजी

चित्र
आर्केस्ट्रा के दौरान चली गोली से किशोर हुआ घायल ॥ असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर- जनपद सिद्धार्थ नगर के खेसरहा थाना क्षेत्र के कलनाखोर गांव में आर्केस्ट्रा के दौरान गोली लगने से किशोर घायल हो गया। उसे गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। क्षेत्र के कलनाखोर गांव निवासी राजेश्वर अग्रहरि के पुत्र प्रमोद अग्रहरि की शादी थी। उनके घर पर खानपान और नाच-गाने का कार्यक्रम था। करीब नौ बजे आर्केस्ट्रा शुरू हुआ। नाच-गाने के बीच रात करीब 11:30 बजे किसी ने असलहे से फायरिंग कर दी और गोली गांव के सोमई (15) पुत्र चंद्रप्रकाश की जांघ में लग गई। इससे वह घायल हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से परिजन उसे लेकर गोरखपुर एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है। रात 12 बजे के करीब सीओ, एसओ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस गोली चलाने वाले को तलाश रही है। थानाध्यक्ष यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि गोली चलने की सूचना पर मौके पर गए थे। अभी तहरीर नहीं मिली है। मिलने पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

मिट्टी के तेल वितरण केंद्र में आग लगने से सब कुछ हुआ राख॥ असगर अली फैजी

चित्र
मिट्टी के तेल वितरण केंद्र में आग लगने से सब कुछ हुआ राख॥ असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर- जनपद सिद्धार्थ नगर के खेसरहा थाना क्षेत्र के सुहई कनपुरवा चौराहे के पास सरकारी मिट्टी तेल के ब्लॉक वितरण केंद्र में अचानक आग लग गई। आग से प्लास्टिक के ड्रमों में रखा मिट्टी का तेल, ड्रम व अन्य सामान जल कर राख हो गया। वितरक गजेंद्र प्रसाद ने गुरुवार को पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात व्यक्ति पर आग लगाने की बात कही है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। खेसरहा ब्लॉक के सरकारी मिट्टी तेल के ब्लॉक वितरक गजेंद्र प्रसाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि खेसरहा थाना क्षेत्र के सुहई कनपुरवा चौराहे के पास सरकारी मिट्टी तेल ब्लॉक वितरण केंद्र है। किसी ने केंद्र में आग लगा दी। केंद्र पर मौजूद चौकीदार ने घटना की सूचना उन्हें दी तो उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया पर तब तक सब कुछ राख हो चुका था। वितरक गजेंद्र प्रसाद का कहना है कि आग से 8728 लीटर मिट्टी का तेल, 120 प्लास्टिक के खाली ड्रम व डिब्बे, केमिकल, गेज, साइकिल, चारपाई व बि...

अकाउंटेंट ने ब्लाक प्रमुख पर लगाया धमकी देने का आरोप ॥ असगर अली फैजी

चित्र
अकाउंटेंट ने ब्लाक प्रमुख पर लगाया धमकी देने का आरोप ॥ असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर- जनपद सिद्धार्थ नगर के खुनियांव ब्लॉक में तैनात एकाउंटेंट ने प्रमुख पर जान से मारने का धमकी देने का आरोप लगाया है। उसने बताया कि गुरुवार को उसने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई। एकाउंटेंट सुरेंद्र प्रसाद ने एसपी को पत्र देकर आरोप लगाया है कि ब्लॉक प्रमुख मनोज मौर्य ने मनरेगा क्षेत्र पंचायत के द्वितीय किस्त की मांग पत्र भेजने व राज्य वित्त आयोग के कार्य पर अनियमित भुगतान करने का दबाव बनाते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी है। उसका कहना है कि गुरुवार की दोपहर प्रमुख उसे मारने की तैयारी में आए थे। उसने किसी तरह अपनी जान बचाते हुए बीडीओ को फोन कर मामले की जानकारी दी और ब्लॉक से बाहर भाग आया। उसने प्रमुख पर जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल का भी आरोप लगाया है। उसका कहना है कि नियम विरुद्ध काम न करने पर 10 दिन पहले प्रमुख ने उसका स्थानांतरण भी करा दिया है। उसने एसपी से शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है।

Sultanpur big breaking शायरी की दुनिया का बड़ा नाम अजमल सुल्तानपुरी ने दुनिया को कहा अलविदा। अपनी खास नज़्म "कहाँ है वो मेरा हिंदुस्तान जिसे मैं ढूंढ रहा हूँ" की वजह से विदेशों तक बनी थी पहचान। खैराबाद स्थित निवास पर ली अंतिम सांस

चित्र
Sultanpur big breaking शायरी की दुनिया का बड़ा नाम अजमल सुल्तानपुरी ने दुनिया को कहा अलविदा। अपनी खास नज़्म "कहाँ है वो मेरा हिंदुस्तान जिसे मैं ढूंढ रहा हूँ" की वजह से विदेशों तक बनी थी पहचान। खैराबाद स्थित निवास पर ली अंतिम सांस

शिक्षकों को दुल्हन सजाने का फरमान हुआ वायरल, ABSA सस्पेंड ॥ असगर अली फैजी

चित्र
शिक्षकों को दुल्हन सजाने का फरमान हुआ वायरल, ABSA सस्पेंड ॥ असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर-जनपद सिद्धार्थनगर बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी के गृह जिले सिद्धार्थनगर में नौनिहालों को पढ़ाने की जगह 20 महिला शिक्षकों को सामूहिक विवाह योजना में दुल्हनों को सजाने की जिम्मेदारी सौंप दी गईं. एबीएसए ध्रुव प्रसाद जायसवाल की तरफ से जारी इस फरमान के वायरल होने के बाद विभाग की किरकिरी हुई तो बीएसए भी हरकत में आ गए।आनन-फानन में आदेश को निरस्त कर दिया गया। इतना ही नहीं सोमवार देर शाम मंत्री डॉ़ सतीश द्विवेदी के निर्देश पर ध्रुव प्रसाद को सस्पेंड कर दिया गया।दरअसल, कहा जा रहा है कि नौगढ़ के खंड शिक्षा अधिकारी ध्रुव प्रसाद जायसवाल ने मौखिक आदेश को लिखित में जारी कर दिया। आदेश के जारी होने के बाद टीचरों ने भी इस पर आपत्ति जताई. जानकारी मिलने पर बीएसए सूर्यकांत त्रिपाठी ने आदेश पर रोक लगा दिया। सोमवार देर शाम डॉ़ सतीश द्विवेदी के निर्देश पर ध्रुव प्रसाद को सस्पेंड कर दिया गया. उधर इस मामले में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने भी मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

दो फरवरी से हर स्वास्थ केंद्रों पर लगेगा आरोग्य स्वास्थ्य मेला ॥ असगर अली फैजी

चित्र
दो फरवरी से हर स्वास्थ केंद्रों पर लगेगा आरोग्य स्वास्थ्य मेला ॥ असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर - जिले में ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने की तैयारी शुरू हो गई है। अब प्रत्येक रविवार को जिले के सभी पीएचसी व नगरीय पीएचसी पर आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। दो फरवरी को जिले के 58 केंद्रों पर लगने वाले स्वास्थ्य मेले की निगरानी के लिए नोडल अफसर की भी तैनाती कर दी गई है। जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने एवं उन सुविधाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक रविवार को आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित करने का निर्देश दिया है। स्वास्थ्य मेले में दो चिकित्सक, (एक सरकारी, एक निजी क्षेत्र से एलोपैथ), फार्मासिस्ट, प्रयोगशाला स्टाफ, स्टाफ नर्स, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, एवं सीएचओ मौजूद होंगे। इसके अलावा सीएमओ व एडिशनल सीएमओ व आयुष चिकित्सक भी अपनी सेवाएं देंगे। इससे लिए क्षेत्र में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों का भी सहयोग लिया जाएगा। मेले में ओपीडी, टीबी, मलेरिया, डेंगू, दिमागी बुखार, फाइलेरिया व कुष्ठ रोग संबंधी जानकारी जांच एवं उपचार की जाएगी। उच्च रक्तचाप, मधु...

घंटाघर अपडेट। मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली पहुंचे घंटाघर। खालिद रशीद के साथ ईसाई धर्मगुरु बिशप gerald Mathias भी पहुंचे घंटाघर।

चित्र
घंटाघर अपडेट। मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली पहुंचे घंटाघर। खालिद रशीद के साथ ईसाई धर्मगुरु बिशप gerald Mathias भी पहुंचे घंटाघर। प्रदर्शन कर रही महिलाओं के समर्थन में पहुंचे दोनों धर्मगुरु। मौलाना कल्बे सादिक के बाद प्रदर्शन पर धर्म गुरुओं का समर्थन शुरू। 11 दिन से लगातार चल रहा महिलाओं का विरोध प्रदर्शन।

स्कूल प्रवन्ध समिति के उपाध्यक्ष जे पी सिंह ने गणतंत्र दिवस पर किया झंडारोहण

चित्र
***  स्कूल प्रवन्ध समिति के उपाध्यक्ष जे पी सिंह ने गणतंत्र दिवस पर किया झंडारोहण *** --- अमर शहीदों,महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर किया नमन---- निगोही (शाहजहांपुर)। श्री शिशुपाल सिंह ओंकार सिंह विद्या मंदिर, खेरा खेड़ा (निगोही) में बड़े धूमधाम के साथ 71वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस मौके पर विद्या मंदिर की प्रबंध समिति के  उपाध्यक्ष जीवेन्द्र पाल सिंह ने झंडारोहण किया।        निगोही के ग्राम खेरा संडा स्थित श्री शिशुपाल सिंह ओंकार सिंह विद्या मंदिर जो कि श्री प्रताप भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित किया जा रहा है। विद्या मंदिर के प्रांगण में भैया/ बहनों के द्वारा देश का 71 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे श्री प्रताप भारती के उपाध्यक्ष जीवेंद्रपाल सिंह ने झंडारोहण करने के साथ देश के अमर शहीदों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने कहा भारत का संविधान विश्व का सबसे अच्छा और मजबूत संविधान है। इस देश के लिए यहाँ के वीर सपूतों ने अपनी जान की बाजी लगाई थी। आज भारत का नाम पूरे विश्व में अब्बल...

आफिया पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया

चित्र
आफिया पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया गाजियाबाद के एम۔अल  आफि या पब्लिक स्कूल डासना में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अपने अंदर छिपी प्रतिभा का शानदार ढंग से प्रदर्शन कर जमकर वाहवाही लूटी ध्वजारोहण स्कूल प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जमील खान के द्वारा किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता अनेकता में एकता के प्रधान संपादक और ए एम ई लाइव न्यूज़ चैनल के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर मोहम्मद अहमद तेली ने की इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कहा कि आज ही के दिन देश का संविधान लागू हुआ इससे पहले हम दूसरों की नीतियों और सिद्धांतों के मुताबिक अपना जीवन गुजारते रहे हैं जो बहुत ही कष्टदायक गुजरा है याद रहे इससे पहले हमें अपने ही मुल्क में दूसरों की उंगलियों पर उनकी इच्छा के अनुसार अपनी दिनचर्या और रीति-रिवाजों को तथा सामाजिक जीवन को गुजारना होता था अपनी इच्छाओं के अनुसार हमें अपना सविधान लागू हो जाने के बाद हमें अपनी मनमर्जी के मुताबिक अपना जीवन गुजारने...

नाबालिग के दुष्कर्मी को पांच दिन में सजा दिलाने के लिए डायल 112 प्रभारी हुए सम्मानित ॥ असगर अली फैजी

चित्र
नाबालिग के दुष्कर्मी को पांच दिन में सजा दिलाने के लिए डायल 112 प्रभारी हुए सम्मानित ॥ असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थनगर के मिश्रौलिया थाना क्षेत्र में नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करने वाले पिता के खिलाफ पांच दिन में न्यायालय में चार्जशीट दायर कर सजा दिलाने वाले उपनिरीक्षक व डायल 112 के प्रभारी आलोक कुमार श्रीवास्तव को डीजीपी ने सिल्वर मेडल से सम्मानित किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर उनके साथ बेहतर काम करने वाले सीओ डुमरियागंज महेंद्र देव सिंह को भी सिल्वर मेडल मिला। बेहतर काम करने वाले पुलिस कर्मियों को हर वर्ष डीजीपी की तरफ से प्रशस्ति पत्र और गोल्ड व सिल्वर मेडल से सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर आलोक कुमार श्रीवास्तव व महेंद्र देव सिंह को सम्मानित किया गया।श्रीवास्तव ने मिश्रौलिया थानाध्यक्ष रहते हुए क्षेत्र के एक गांव में पिता द्वारा अपनी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म के मामले में केस दर्ज कर पांच दिन में कोर्ट में चार्जशीट पेश कर आरोपी को सजा दिला दी थी। न्यायालय ने 23 नवंबर 2019 को आरोपी पिता को अजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। अपने काम के प्रति उपनिरीक्षक आलोक क...

राष्ट्रीय मंसूरी समाज ने भिंड में क्या वृक्षारोपण

    राष्ट्रीय मंसूरी समाज में कलेक्ट्रेट भिंड में किया पौधारोपण   हरियाली से मानव जीवन को सुख शांति समृद्धि प्राप्त होती है : जलालुद्दीन मंसूरी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य   हरियाली को जीवित रखना मानव जीवन को जीवित रखना है इसी उद्देश्य को लेकर राष्ट्रीय मंसूरी समाज व मानवता फाउंडेशन ने भिंड कलेक्ट्रेट प्रांगण में पौधारोपण (प्रथम स्वतंत्रता सेनानी टिपू सुल्तान जंयती) किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस मंसूरी के नेतृत्व में राष्ट्रीय मंसूरी समाज के पर्यावरण संरक्षण मिशन के तहत कई जगह पर पूरे साल पौधारोपण किए जाते रहे हैं जिसे 36 कौमो ने हमेशा सराहा है। प्रदेश अध्यक्ष सलीम मन्सूरी कबाड़ी, प्रदेश प्रभारी हकीम मंसूरी, प्रदेश संयोजक शाहिद मंसूरी, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी जमील मंसूरी, प्रदेश प्रभारी प्रतिनिधि अय्युब मंसूरी, प्रदेश महामंत्री वहाब मंसूरी, प्रदेश महासचिव डॉक्टर सत्तार मंसूरी पूर्व सैनिक लियाकत मंसूरी, प्रदेश कानूनी सलाहकार अधिवक्ता इसराइल मंसूरी, अधिवक्ता सैयद मोहम्मद मंसूरी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हाजी शकूर मंसूरी अकरम मंसूरी जबलपुरी, महबूब मंसूरी, जिला अ...

16 साल की नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार

ब्रेकिंग न्यूज़         *जिला मथुरा के गोवर्धन इलाके का मामला है* *16 साल की नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार* *जहां एक तरफ मोदी और योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे करते l* नजर आ रही है और एंटी रोमियो एवं 1090 डायल जैसी योजनाएं महिलाओं की सुरक्षा को मजबूती प्रदान करती नजर आती है वहीं दूसरी ओर इतना कुछ होने के बाद भी महिलाओं एवं लड़कियों का यौन शोषण समाज में फैले हुए दलितों के द्वारा किया जा रहा है ऐसा ही एक मामला मथुरा जनपद के थाना गोवर्धन क्षेत्र स्थित सोख रोड से टेलीफोन एक्सचेंज के पीछे कृष्ण विहार कॉलोनी का है जहां एक नाबालिग लड़की जिसका प्रीति है और उम्र 16 वर्ष है तो उसको उसके ही घर से एक लड़का जिसका नाम मोंटी बताया जाता है जबरदस्ती स्कूटी से बैठा कर ले जाता है और एक अन्य लड़के के साथ अपने मकान मैं बलात्कार करता है परिवारी जनों के मुताबिक बताया गया कि वह लड़का लगातार 2 साल से हथियारों के बल पर और प्रीति के भाई तू जान से मारने की धमकी देकर बलात्कार करता चला आ रहा है लड़की के पिता राजू भातुऔर माता मिथिलेश का कहना है की जब उनको उनकी लड़की की जानकार...

लखनऊ के मालएवेन्यू में लखनऊ पुलिस पतंग लुटती दिखी

चित्र
लखनऊ लखनऊ के मालएवेन्यू में लखनऊ पुलिस पतंग लुटती दिखी पुलिस को खबर मिलि कि सीएए और एनआरसी के विरोध में कुछ लोग पतंग उड़ा रहे हैं  जिसके बाद हरकत में आई पुलिस पतंग उड़ाने वाले को लिया हिरासत में एक तरफ देश के गृह मंत्री अमित शाह aaj लखनऊ में सीए के सपोर्ट में रैली कर रहे हैं तो वहीं लखनऊ की स्थानीय जनता सीए के खिलाफ में पतंग उड़ा कर अपना विरोध दर्ज करा रही थी सारी पतंगों को भी पुलिस ने लिया कब्जे में  हुसैनगंज पुलिस पूरे मामले को दबाने में जुटी वीडियो में पुलिस सीएए और एनआरसी से लिखी लुटती देखी प्रसंग पुलिस ने कहा नहीं की गई है कोई भी पतंग जप्त  और ना ही किसी को लिया गया हिरासत में

SDM,के द्वारा फीताकाटकर किया गया वाहन प्रदूषण जाँच केंद्र का उद्धघाटन।

चित्र
त्रिवेणीगंज सुपौल। स्लग:-SDM,के द्वारा फीताकाटकर किया गया वाहन प्रदूषण जाँच केंद्र का उद्धघाटन। एंकर:-सुपौल जि ला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय स्थित डपरखा खट्टर चौक समीप NH,327 ई सड़क किनारे स्थित श्री विष्णु वाहन प्रदूषण जाँच केंद्र का SDM, विनय कुमार सिंह,ने फीताकाटकर किया उद्धघाटन। SDM, विनय कुमार सिंह,ने खुशी जाहिर करते हुए बताया की अनुमंडल में वाहन प्रदूषण जांच केंद्र की कमी थी क्योंकि लोगों को प्रदूषण जाँच करवाने सुपौल जिला जाना पड़ता था। अब लोगों को जिला नहीं जाना पड़ेगा। यहीं नजदीक में पॉल्यूशन जाँच हो जाएगी। लोगों को परेशानी भी नहीं होगी कम समय में जाँच हो जाएगी। वहीं SDM,ने अपने हाथों से वाहन मालिक को पॉल्यूशन जाँच पेपर दिए। वहीं श्री विष्णु वाहन जांच केंद्र के मालिक निशांत कुमार यादव,ने बताया की यहाँ पॉल्यूशन जाँच केंद्र की कमी थी। लोगों को पॉल्यूशन जाँच केंद्र का इंतजार था। जो अब इंतजार खत्म हो चुकी है। पॉल्यूशन जाँच की सरकारी दरें बहुत ही कम है। पॉल्यूशन पेपर नहीं रहने के कारण लोगों का ज्यादा मात्रा में फाइन देना पड़ता था। अब लोगों को राहत मिलेगी कम रूपयों में पॉल्यूशन जा...

कार का एक्सीडेंट इतना जोरदार हुआ कि कार के चितड़े  उड़ गए l और उसमें सवार 5 लोग थे l

चित्र
*ब्रेकिंग न्यूज़* *जनपद शाहजहांपुर*                शाहजहांपुर क्षेत्र के बावर  फुलिया आज सुबह नेशनल हाईवे जोकि शाहजहांपुर से बीसलपुर राजमार्ग से होकर जो के पेड़ से कार का एक्सीडेंट इतना जोरदार हुआ कि कार के चितड़े  उड़ गए l और उसमें सवार 5 लोग थे l अभी तक पांचों के नाम नहीं मालूम चले लेकिन वह दावत होकर आ रहे थे जोकि पांचों लोगों ने शराब पी रखी थी l जो कि तीन हिंदू तीन मुस्लिम दो हिंदू थे 5 में से कोई भी व्यक्ति जीवित नहीं बचा कार को काट काट कर उनको बाहर निकाला गयाl  और जब तक लोगों को सूचना मिली तब तक पुलिसकर्मियों ने पांचों की लाशों को जिला अस्पताल को भेज दिया गया जोकि पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया कुछ लोग वहां मौजूद थे l जब कार का एक्सीडेंट पेड़ के टकराने से हुआ कि पिछले का हिस्सा हार्ड वर्क मारे कि पिछले का हिस्सा उठकर पलट गया और पेड़ में जा लगा जिससे कि पांचों की मौत मौके पर ही हो गई l  *जनपद शाहजहांपुर से यूपी स्टेट चीफ जितेंद्र कुमार कश्यप*

अखिलेश की बिटिया टीना धरने पर बैठीं महिलाओं को समर्थन देने घंटाघर पहुंची* मोहम्मद आदिल

चित्र
अखिलेश की बिटिया टीना धरने पर बैठीं महिलाओं को समर्थन देने घंटाघर पहुंची* *टीना के साथ सपा की नेता पूजा यादव व अन्य महिलाएं भी: आज ही लखनऊ में है अमित शाह की रैली* *सपा का सीएए बिल के खिलाफ चल रहे धरने को खुला समर्थन* लखनऊ। सपा अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की बेटी टीना यादव समाजवादी पार्टी की महिला विंग की पूजा यादव व अन्य महिला नेत्रियों व कार्यकर्ताओं के साथ हुसैनाबाद घंटाघर पर नागरिकता बिल के विरोध में 5 दिन से चल रहे महिलाओं के धरने को समर्थन देने पहुंचीं। अखिलेश यादव की बेटी के कड़ाके की ठंड कोहरे के बीच सुबह-सुबह धरना स्थल पर पहुंचने से धरना दे रहीं महिलाओं में और जोश भर गया है तथा टीना के वहां पहुंचने से ये भी साफ हो गया है कि सपा ने यहां चल रहे धरने को पूरी तरह से अपना समर्थन दे दिया है। टीना के धरना स्थल पर पहुंचने की

लखनऊ । केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन कानून

लखनऊ । केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन कानून ( सीएए ) का विरोध कर रहे लोगों और विपक्ष को कड़ा जवाब दिया । लखनऊ में मंगलवार को सीएए के समर्थन में रैली को संबोधित हुए अमित शाह ने कहा कि मैं लखनऊ की धरती से यह घोषणा करता हूं कि जिसे सीएए का विरोध करना है , करते रहे , ये सिटीजन । बिल किसी भी कीमत पर अब वापस नहीं होगा । नागरिक संशोधन विधेयक ( सीएए ) को लेकर जनजागरूकता अभियान को लेकर हुई रैली को सम्बोधित करते हुए शाह ने कहा कि सपा बसपा कांग्रेस ममता आदि सब कांव - कांव कर रहे है । सीएए को लेकर भ्रामक प्रचार कर रहे हैं कि ' मुसलमानों की नागरिकता चली जाएगी । राहल ममता अखिलेश से चर्चा करने को तैयार हूं । विपक्ष जाने ले कि यह बिल किसी की नागरिकता नहीं ली सकती है । बल्कि नागरिकता देने का कानून है । ये लोग जान ले कि यूपी की जनता देश विरोधियों को कतई साथ नहीं देगी । शाह ने कहा कि पडोसी देशों अफगानिस्तान पाकिस्तान और बांग्लादेश में जो भारतीय नागरिकों पर अत्याचार हो रहे थे । उनको नागरिकता देने के लिए कानून है । उन पर कितने अत्याचार हो रहे है । कांग्रेस के पाप के कारण ही भारत के दो ...

लखनऊ पुलिस कम्बल और खाने पीने का सामान उठा ले गई

चित्र
मोहम्मद आदिल की कलम से✍🏻 लखनऊ में घारा 144 लागू कर दिया गया।तब जब मुस्लिम महिलाएं लखनऊ के घंटाघर पे nrc npr caa के विरोध में शांति पूर्वक धरना पर्दशन कर रही थी।यहाँ तक कि ठंड में बचाव से बचने के लिये अलाव जलाये थी उसपर पानी डाल के भुजा दिया।लखनऊ पुलिस कम्बल और खाने पीने का सामान उठा ले गई।मुन्नवर राणा साहब की 2 बेटियों पर मुकदमा लिख दिया गया।और कितनी माँ बहनो पर घारा 144 के उलघन कह के झूठे मुकदमे लिख दिये गये।वही दूसरी तरफ बीजेपी के nrc npr caa के समर्थन में देश के गृहमंत्री अमित शाह लखनऊ आ कर भाषाड़ देते है।और लोगो की भीड़ एक मैदान में जमा की जाती है तब धारा 144 का उलंघन नही हो रहा है।144 धारा लागू होने ले बाद भी अमित शाह जी की रैली कैसे हो गई।क्या सत्ता में रहने से किसी भी नियम कांनून को ताक पर रख के आप अपनी बात बड़े बड़े पोस्टर और लाडुस्पिकर से बोल सकते है।और जो महिलाएं खुले आसमान के नीचे बैठ कर चुप चाप विरोध कर रही है तो वो आपको अखर रहा है।क्या ये पक्षपात की राज नीति नही।

आजम खां आज भी नहीं पहुंचे कोर्ट,  एडीजे-6 स्पेशल कोर्ट में होनी थी पेशी, 

चित्र
रामपुर आजम खां आज भी नहीं पहुंचे कोर्ट,  एडीजे-6 स्पेशल कोर्ट में होनी थी पेशी,  कई बार कोर्ट आदेश का कर चुके उल्लंघन,  3 मुकदमों में पेशी पर नहीं आए आजम,  पड़ोसी के घर मारपीट के मामले में सुनवाई,  चुनाव में अभद्र टिप्पणी होनी थी सुनवाई,  आज कोर्ट न पहुंचने पर हो सकती है कार्रवाई।

यूपी एटीएस ने वाराणसी से *आई एस आई एजेंट* को किया गिरफ्तार

Lucknow यूपी एटीएस ने वाराणसी से *आई एस आई एजेंट* को किया गिरफ्तार  सैन्य ठिकानों की *फोटो खींचकर पाकिस्तान में बैठे आईएसआई को भेज रहा था*  *सेना के साथ सीआरपीएफ के ठिकानों की भी कर चुका था रेकी* *दो बार पाकिस्तान जाकर ट्रेनिंग भी ले चुका है आईएसआई एजेंट*  यूपी एटीएस को मिले थे इंटेलिजेंस के इनपुट पर  राशिद नामक युवक को किया गिरफ्तार  चंदौली के मुगलसराय का रहने वाला है आरोपी आईएसआई एजेंट  पाकिस्तान में बैठे आईएसआई हैंडलर के सीधे संपर्क में था दबोचा गया एजे।

बीजेपी के राज में गुडों को कोई डर नही

चित्र
*ब्रेकिंग न्यूज* *बीजेपी के राज में गुडों को कोई डर नही* *हत्या पे हत्या हर जगह हत्या* थाना रामपुर कला जनपद सीतापुर के ग्राम लौना छेत्र में एक युवक की लाश गन्ने के खेत में मिलने से गाँव मे सनसनी फैल गई और रामपुर कला की पुलिस मौके पर पहुंची घटना की जानकारी मिलते ही सीओ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे युवक की पहचान थाना महमूदाबाद के ग्राम न्यामतपुर लबेराह जाबेद नामक युवक की बताई जा रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार पता चला है कि कल 19/01/2020 को उसी के मोबाइल पर किसी नंबर से काल आई थी तभी वो घर से निकला था उस टाईम से वापस घर नही आया आज कुछ लोगो द्वारा पता चला कि किसी की लाश गन्ने के खेत मे पड़ी है घर वाले भी मौके पर पहुंचे तभी लाश की  शिनाख्त हुई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर pm के लिए भेज दिया है।अब देखना ये है की पुलिस की छानबीन से किया सामने आता है कि युवक को मारने वाला कौन है।

मसूरी में 1 सप्ताह से दिन में अघोषित कटौती बिना पूर्व सूचना के जारी है,

चित्र
ब्रेकिंग न्यूज़ मसूरी गाजियाबाद,,,,,,, ग्राम मसूरी में बिजली ना आने से उपभोक्ता परेशान,,,,,,,,, मसूरी में 1 सप्ताह से दिन में अघोषित कटौती बिना पूर्व सूचना के जारी है, जिससे दैनिक दिनचर्या अस्त-व्यस्त है,, इस कारण घरेलू उपयोग, औद्योगिक व्यापारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं, एवं मस्जिदों में पानी का संकट बना हुआ है,, पिछले दिनों पावर कॉर्पोरेशन द्वारा बढ़ाई की बिजली की दरों को नियामक आयोग उत्तर प्रदेश ने बढ़ी दरों पर रोक लगा दी थी,,,,, और सभी कंपनियों को निर्देशित कर दिया था परंतु अभी तक बढ़ी दरों  पर बिल वसूली की जा रही है,,, मुंशी नजर मोहम्मद ने, अधिशासी अभियंता मुरादनगर से इस बारे में बात की तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की, कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया

पत्रकारों को फर्जी कहने वाले अब जाएंगे जेल

चित्र
पत्रकारों को फर्जी कहने वाले अब जाएंगे जेल--- एके बिंदुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय मीडिया फाउंडेशन प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया वेब मीडिया से जुड़कर काम करने वाले गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को अगर किसी शासनिक प्रशासनिक अधिकारी या कोई भी फर्जी कहता है तो उसके खिलाफ न्यायालय में मुकदमा कायम कराया जाएगा भारतीय मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एके बिंदुसार ने किया ऐलान वेब मीडिया से जुड़कर कार्य करने वाले हैं स्वतंत्र पत्रकार सोशल मीडिया से जुड़कर काम करने वाले हैं पत्रकार मित्र अथवा स्वतंत्र पत्रकार ऐसे में बिना पत्रकार का मापदंड पुरे प्रमाण के साथ बिना बताए अगर पत्रकारों को कोई फर्जी कहता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही कराई जाएगी श्री बिंदुसार ने कहा कि जिसे पत्रकारिता का अर्थ जानना है वह मेरे साथ बैठकर वार्ता कर सकता है उन्होंने कहा कि किसी भी रजिस्टर्ड मीडिया संस्थान से जुड़कर पत्रकारिता का कार्य करने वाले फर्जी नहीं हैं उन्होंने कहा कि पत्रकारिता जगत में मान्यता प्राप्त पत्रकार एवं गैर मान्यता प्राप्त पत्रकार की बात करके पत्रकारों के बीच में झगड़ा लड़ाने वाले लोग ...

परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी का हैंडलूम व हैंडीक्राफ्ट सम्मान समारोह सम्पन्न

चित्र
जनपद शाहजहांपुर,,                      *जिला गोंडा बस्ती* *हर्रैया/बस्ती न्यूज*    *परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी का हैंडलूम व हैंडीक्राफ्ट सम्मान समारोह सम्पन्न*    *हर्रैया, बस्ती, 12 जनवरी 2020। परमेंदु वेलफेयर* *सोसाइटी द्वारा आयोजित हैंडलूम व हैंडीक्राफ्ट प्रदर्शनी का सम्मान समारोह आज भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ।*    जानकारी के अनुसार एनजीओ परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी द्वारा बी0आर0 इंटर कालेज हर्रैया के ग्राउंड में आयोजित हैंडलूम व हैंडीक्राफ्ट प्रदर्शनी में आज भव्य सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रबन्धक आर0के0 पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि यह संस्था अनवरत भारतीय शिल्प व हथकरघा उद्योग एवं खादी ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने तथा भारतीय शिल्पियों को प्रोत्साहित करने का कार्य करती है।  इस अवसर पर सचिव व कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय, सामाजिक कार्यकर्ता चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा, रामानुज वर्मा व अनिल शुक्ला सहित दर्जनों पत्रकारों तथा रईसुल हसन सीतापुर रजाई कंबल,हजारा मल्टी केयर, कमल दीक्षित हाथरस, राक...

आठ साल की बच्ची के दुष्कर्मी को मात्र सात माह में मिली सजा ॥ असगर अली

चित्र
आठ साल की बच्ची के दुष्कर्मी को मात्र सात माह में मिली सजा ॥ सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थनगर के विशेष न्यायाधीश पाक्सो कोर्ट रामचंद्र यादव प्रथम ने आठ साल की बच्‍ची से दुष्कर्म के मामले में फैसला सुनाया। सात माह में मुकदमे की सुनवाई पूरी की और अभियुक्त शेरू उर्फ रमजान को दोषसिद्ध करार दिया। आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए स्पष्ट किया कि उसे अंतिम सांस तक कैद में रखा जाए। 50 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है।अदालत ने राज्य सरकार को निर्देशित किया है कि वह पीडि़ता को दो लाख रुपये क्षतिपूर्ति के रूप में दे। विशेष लोक अभियोजक पाक्सो कोर्ट पवन कुमार कर पाठक के अनुसार 20 मई की सुबह करीब साढ़े छह बजे बांसी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी आठ साल की बच्‍ची शौच करने के लिए बाग में गई थी। अभियुक्त भी वहीं मौजूद था, उसने बच्‍ची को पकड़ कर दुष्कर्म किया। कुछ दूरी पर मौजूद लोगों ने जब देखा तो शोर मचाते हुए अभियुक्त को दौड़ा लिया। भागने के दौरान वह गिर गया तो लोगों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने नाबालिग को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां वह 14 घंटे बाद होश में आई। घटना के बाद मानसिक प्रताडऩा से गुजर रही थ...

JNU की घटना पर विद्यार्थी परिषद् ने किया विरोध प्रदर्शन ॥ असगर अली 

चित्र
JNU की घटना पर विद्यार्थी परिषद् ने किया विरोध प्रदर्शन ॥ असगर अली  सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर में जेएनयू दिल्ली में आम विद्यार्थियों पर हुए हमले के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सिद्धार्थ विश्वविद्यालय गेट पर विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जिला संगठन मंत्री आकर्षण ने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली के अंदर विद्यार्थियों के पठन पाठन को प्रभावित करने का काम असमाजिक तत्वों द्वारा किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। विद्यार्थियों के ऊपर हुई हमले की भी घोर निदा करते हुए कहा कि देश के सभी शिक्षण संस्थाओं में ऐसे अराजक तत्वों के लिए न कोई स्थान था न कभी होगा। शिशिर शुक्ला, हरेन्द्र कुमार, आनन्द सिंह, आदर्श जायसवाल, अभिषेक पाण्डेय, राम प्रकाश पाण्डेय, सर्वेश भारती, अमन मिश्र, विशाल चौधरी, सौरव उपाध्याय, विवेक मिश्र राकेश मिश्र आदि उपस्थित रहे ।

52 फर्जी शिक्षकों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने दिया आदेश ॥ असगर अली 

चित्र
52 फर्जी शिक्षकों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने दिया आदेश ॥ असगर अली  सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर के पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में समीक्षा बैठक की। फर्जी शिक्षक मामले में चल रही विवेचनाओं की प्रगति जानी। लंबित विवेचना को जल्द पूर्ण करने के लिए कहा। बाहर घूम रहे 52 आरोपित फर्जी शिक्षकों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया। अपराध शाखा के कार्य की भी समीक्षा की। एसपी ने कहा फर्जी शिक्षक भर्ती मामले की जांच जल्द से जल्द पूरी की जाए। आरोपित शिक्षकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित स्थानों पर दबिश दे। इटवा, सदर, लोटन, मोहाना, ढेबरूआ, शोहरतगढ़ आदि थाना में फर्जी शिक्षक भर्ती के कुल 28 मुकदमे दर्ज हुए हैं। विभाग ने 92 शिक्षकों के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज कराई है। 40 आरोपित जेल भेजे जा चुके हैं। कुछ को पुलिस ने गिरफ्तार किया और कई ने न्यायालय में आत्मसर्मपण किया था। 15 मामलों में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। शेष 13 की विवेचना चल रही है। यह मामले नवंबर के बाद दर्ज किए गए हैं। अपराध शाखा की समीक्षा में साइबर क्राइम के लंबित मामलों की विवेचनाओं को समय से पू...

पूर्व सेवा यू पी पुलिस अधिकारी दिल्ली क्राइम प्रेस सदस्यो को किया सम्मानित

चित्र
पूर्व सेवा यू पी पुलिस अधिकारी दिल्ली क्राइम प्रेस सदस्यो को किया सम्मानित जय मंगल गुप्ता !! प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला कोहड़ौर थाना के नजदीक सूर्य नारायण आदर्श लघु माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक सत्य नारायण गुप्ता के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली क्राइम प्रेस के राष्ट्रीय सलाहकार अम्बिका प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में सदस्य प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित उत्तर प्रदेश पुलिस पूर्व सेवा अधिकारी कृपा शंकर सरोज ने प्रशिक्षण क्रायक्रम में शामिल होकर प्रेस के लाभ एवं उद्द्देश्य की जानकारी प्राप्त करने बाद अपने वक्तव्य में प्रेस के क्रियाकलापो की सराहना करते हुए सदस्य बनकर भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम को दिशा देने के लिए प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए अग्रणी कार्यकर्त्ता जय मंगल गुप्ता व दिनेश कुमार प्रजापति को सम्मानित भी किया इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक सत्य नारायण गुप्ता (पत्रकार) ने भी सदयता लेकर कार्य शुरू किया इस क्रायक्रम को सफल बनाने के लिए संतोष कुमार गुप्ता,सिया राम वर्मा, ने कार्यक्रम की व्यवस्था में अपनी भूमिका निभाई।

डामरीकरण के लिए पिछले 15 सालों से आम जनता जूझ रही हैं लेकिन डामरीकरण क्षेत्र वासियों के लिए दुर्भाग्य है यह सड़क का डामरीकरण

चित्र
भीलवाड़ा जिले के बनेड़ा उपखंड क्षेत्र में राजस्व गांव निंबाहेड़ा खुर्द से गुर्जर खेड़ा भगवान देवनारायण मंदिर फुटिया देव जी नौला का खेड़ा एवं भगवान देवनारायण मंदिर देव जी से एनीकट चौराया रायला शाहपुरा संपर्क सड़क एवं कालबेलिया बस्ती उपरेडा तक 5 किलोमीटर कच्ची सड़क देवनारायण मंदिर मौजूद हैं यह मंदिर लगभग 800 साल पुराना है बुजुर्ग लोगों के अनुसार इस कुटिया देवनारायण मंदिर के आस-पास खेड़ीया गांव था चौकी अतिवृष्टि के कारण पास में नाला बहने से विलुप्त हो गया और इस खेड़िया गांव के लोग अन्यत्र चले गए एवं यह पूरा गांव नष्ट हो गया इस गांव के आसपास प्राचीन सभ्यता के अवशेष आज भी मौजूद हैं सड़क प्रसिद्ध देवनारायण मंदिर कुटिया देवजी मात्र हैं यह मंदिर प्राचीन सभ्यता एवं संस्कृति का प्रतीक है मंदिर पर सैकड़ों यात्री मंदिर पर दर्शन के लिए आते हैं लेकिन यह मार्ग कच्ची सड़क से होने से यात्रियों को आने-जाने की परेशानी होती है इस मार्ग के डामरीकरण के लिए क्षेत्रवासी पिछले 15 साल से प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को पत्र द्वारा अवगत कराते रहें लेकिन आज भी उक्त सड़क निंबाडा खुर्द से भगवान देवनारायण मंदिर फुटिया...

पं अजीत पाण्डेय बने भगवा रक्षा वाहिनी प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष 

चित्र
पं अजीत पाण्डेय बने भगवा रक्षा वाहिनी प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष  सीतापुर भगवा रक्षा वाहिनी के राष्ट्रीय महामंत्री आशीष राज शुक्ला जी ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आशीष तिवारी जी के आदेशानुसार अजीत पाण्डेय जी को प्रदेश उपाध्यक्ष से पदोन्नति कर उत्तर प्रदेश का कार्यवाहक अध्यक्ष मनोनीत किया वही अजीत पाण्डेय जी के सीतापुर आगमन पर जिलाअध्यक्ष आकाश  द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया सभी कार्यकर्ताओं मे मिठाई खिलाकर खुशी मनाई गई  वही अजीत पाण्डेय ने कहा भगवा रक्षा वाहिनी हिन्दु राष्ट्र की एक अहम भूमिका निभाने वाली संगठन है जिसका उद्देश्य गौरक्षा ,मठ रक्षा ,मंदिर रक्षा है ऐसे संगठन मे कार्य करते हुये बहुत हर्ष है मै पुर्ण रुप से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करूंगा  प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित स्वर्णकार,  शुभम पटेल ,राहुल तिवारी ,जयराम ,सोनू यादव,विवेक वर्मा, आशीष वर्मा,निखिल, मनोज कुमार ,विक्रम  आदि लोग उपस्थित रहे रिपोर्ट शुभम पटेल सीतापुर

स्कूल के रसोई घर का ताला तोड़ चोरी

चित्र
स्कूल के रसोई घर का ताला तोड़ चोरी  संवाददाता संजय भारती पूरनपुर तहसील के शेरपुर कलां गांव के पंजाबा प्राइमरी सरकारी स्कूल से अज्ञात चोरों ने  विद्यालय के रसोई घर का ताला तोड़कर चावल, तेल, दाल, मसाले व गैस सिलेंडर कढ़ाई एवं अन्य सामान पर हाथ साफ कर लेकर चलते बने। स्कूल प्रधानाध्यापिका ने इसकी जानकारी प्रधानपति हाजी रियाजतनूर को दी। प्रधानपति ने कोतबाली पूरनपुर को चोरी की जानकारी दी एसआई ने मौके पर पंहुच कर देखा चोरों के खिलाफ प्राथमिमकी दर्ज कराई।कहा रसोई सह भंडार घर का ताला तोड़कर 40 किलों चावल,2 किलो दाल, मसाला एवं अन्य सामग्री तथा गैस सिलेंडर कढ़ाई कुकर दो भगौेने चोरी हुई है।  मौके पर पहुंच कर पुलिस  ने मामले की जांच शुरू की

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स

अपराध के बढ़ते ग्राफ़ को कम करने के लिए मोहल्ले और गलियों में लगाए सीसीटीवी कैमरे