ट्वीट पर भड़के कोतवाल ने गुंडों से दिलवाई पत्रकार को धमकी।
पीलीभीत बिग ब्रेकिंग
सदर कोतवाल श्रीकांत द्विवेदी का बड़ा कारनामा
ट्वीटर पर खबर ट्वीट करने वाले पत्रकार के खिलाफ लिखा झूठा मुकदमा
पत्रकार ने भाजपा नेता के साथ हुई लूट को ट्वीटर पर पुलिस के आलाधिकारियों को करा था ट्वीट
ट्वीट हो जाने से तिलमिलाए सदर कोतवाल ने पत्रकार के खिलाफ ही किया झूठा मुकदमा दर्ज
झूठा मुकदमा दर्ज होने से पत्रकारों में भारी रोष
पीलीभीत में चर्चित कोतवाल इन्द्रकांत द्विवेदी का नया कारनामा।
लूट के मामले में डीजीपी को ट्वीट करने पर भड़के शहर कोतवाल।
कोतवाल लूट के मामले में कल पूरे दिन करते रहे समझौते की कबायत।
डीजीपी को ट्वीट के बाद लिखना पड़ा मुकदमा।
ट्वीट पर भड़के कोतवाल ने गुंडों से दिलवाई पत्रकार को धमकी।
गुंडों की धमकी का भी ऑडियो हुआ वायरल।
धमकी के बाद पत्रकार पर शहर कोतवाली में दर्ज हुआ मामला।
घटना के समय बीसलपुर कोतवाली में बैठा था पत्रकार।
शहर कोतवाल के कारनामे से महकमे के अधिकारी हलकान।
पत्रकारों में वेहद आक्रोश जल्दी डीजीपी से मिलेगा पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल।