शाहजहांपुर शहर में रेलवे स्टेशन पर *रेलवे स्टेशन की बिजली गुल, मोबाइल जलाकर हुए काम
जनपद शाहजहांपुर,,
शाहजहांपुर शहर में रेलवे स्टेशन पर
*रेलवे स्टेशन की बिजली गुल, मोबाइल जलाकर हुए काम*
रेलवे स्टेशन पर बिजली गुल होने की वजह से अधिकारियों व कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
शाहजहांपुर : रेलवे स्टेशन पर बिजली गुल होने की वजह से अधिकारियों व कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। समय से जनरेटर न चलने की वजह से कर्मचारी मोबाइल जलाकर काम करने को मजबूर हुए। शुक्रवार को बारिश होने की वजह से मेन लाइन पर कई जगह फाल्ट आ गए। जिस वजह से शनिवार को भी विद्युत विभाग के कर्मचारी फाल्ट ठीक करने को मशक्कत करते रहे। बिजली की आंख मिचौली के बीच जनरेटर भी चलाने से कर्मचारी बचते रहे। ऐसे में अधिकारियों व कर्मचारियों का काम प्रभावित रहा। कुछ कर्मचारी जरूरी काम मोबाइल जलाकर करने को मजबूर हुए। वहीं बार-बार बिजली आने-जाने की वजह से टिकट काउंटर पर भी काम-काज प्रभावित रहा। जिस वजह से यात्रियों को टिकट लेने में भी काफी देर तक लाइन में इंतजार करना पड़ा।
कई बार बनी हंगामे की स्थिति
बार-बार बिजली आने-जाने की वजह से टिकट के लिए लाइन में लगे यात्रियों ने हंगामा भी करना शुरू कर दिया। ऐसे में रेलवे के अधिकारियों व कर्मचारियों ने बमुश्किल यात्रियों को शांत कराया।
हाइडिल से फाल्ट होने की वजह से बार-बार लाइट आ जा रही थी। जिस वजह से जनरेटर भी चलाने में देरी होती रही है। जल्द फाल्ट ठीक होने की उम्मीद है
कृष्ण कुमार चौरसिया, वरिष्ठ खंड अभियंता विद्युत
जनपद शाहजहांपुर से ब्यूरो चीफ जितेंद्र कुमार कश्यप l