शाहजहांपुर शहर में *प्रोफेसर के घर के तोड़े ताले, धाíमक स्थल से भी चोरी

जनपद शाहजहांपुर,,


            शाहजहांपुर शहर में
*प्रोफेसर के घर के तोड़े ताले, धाíमक स्थल से भी चोरी*


इन दिनों चप्पे-चप्पे पर पुलिस नजर रखे हुए है। तिराहे-चौराहों पर काफी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।


शाहजहांपुर : इन दिनों चप्पे-चप्पे पर पुलिस नजर रखे हुए है। तिराहे-चौराहों पर काफी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। लेकिन उसके बावजूद चौक कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने एक धाíमक स्थल को निशाना बनाते हुए वहां से गुल्लक चोरी कर ली है। सीसीटीवी में भी चोर की तस्वीरें कैद हो गई है। जबकि चौक कोतवाली पुलिस घटना से पूरी तरह अंजान है। वहीं, चौक कोतवाली क्षेत्र के ही आवास विकास कालोनी में एक प्रोफेसर के बंद मकान के भी ताले तोड़कर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी।


चौक कोतवाली क्षेत्र के एक धाíमक स्थल में शनिवार को चोर घुस गए। जहां रखी गुल्लक चोरी कर ली। इसके बाद पड़ोस के दूसरे धाíमक स्थल में पहुंचकर गुल्लक से रुपये निकालने के बाद फरार हो गए। जबकि गुल्लक वहीं छोड़ गए। सुबह जब मामले की जानकारी धाíमक स्थल में आने वालों को हुई तो सभी दंग रह गए। इसके बाद सीसीटीवी देखा तो चोर की गतिविधियां कैद मिलीं। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक घटना का समय शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे है। जबकि चौक कोतवाली पुलिस घटना से अनभिज्ञता जता रही हैl


लॉ कॉलेज के प्रोफेसर के मकान को भी बनाया निशाना


बरेली मोड़ स्थित आवास विकास में चोरों ने शनिवार रात में ही एसएस लॉ कॉलेज के प्रोफेसर हरचरण सिंह यादव के मकान के ताले तोड़ दिए। कमरे का लॉक तोड़कर चोरी कर ली। सुबह जब पड़ोसियों ने ताले टूटे देखे तो प्रोफेसर व पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। प्रोफेसर हरचरण सिंह ने बताया कि 19 दिसंबर को ताई का निधन हो गया था। जिस वजह से परिवार सहित बलिया स्थित अपने घर आ गए थे। उन्होंने बताया कि सारी गृहस्थी का सामान मकान में बंदकर चले आए थे। अब उसमे कितना बचा है यह घर पहुंचने के बाद ही पता चल सकता है।


मामूली विवाद में दो पक्षों ने कर दी थी फायरिग


शनिवार शाम पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलते हुए बीबीजई स्थिति चौराहे के पास दो पक्षों में विवाद हो गया था। इसके बाद दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिग शुरू हो गई थी। जिससे चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई थी। पुलिस ने मामले में वर्कजई निवासी अकील व मदराखेल निवासी बव्वन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।



प्रोफेसर के मकान के ताले टूटने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने जांच पड़ताल की है। जबकि धाíमक स्थल में चोरी की तहरीर आने पर जांच कराई जाएगी।


प्रवेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक


India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स