शाहजहांपुर शहर में *मां और दोस्त ने मुहैया कराए असलहा

जनपद शाहजहांपुर,,


      शाहजहांपुर शहर में
*मां और दोस्त ने मुहैया कराए असलहा*


शूटरों को अभय गुप्ता के दोस्त ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल मुहैया कराई थी। जबकि एक असलाह अभय की मां मीता गुप्ता ने आरोपितों को दिया था।


शाहजहांपुर  शूटरों को अभय गुप्ता के दोस्त ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल मुहैया कराई थी। जबकि एक असलहा अभय की मां मीता गुप्ता ने आरोपितों को दिया था। जो पुलिस ने बरामद भी कर लिए है।


घटना से तीन दिन पहले अभय गुप्ता बैंकांक चला गया था ताकि पुलिस को उस पर किसी तरह का शक न हो। 


इसके बाद आगे की प्लानिग गोपाल दीक्षित व अभय की मां ने संभाल ली। घटना से एक दिन पहले ही अभय के दोस्त चौक कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला मिशन फिल्ड निवासी शिवम त्रिवेदी ने अपना लाइसेंसी पिस्टल गोपाल दीक्षित के माध्यम से आरोपितों को मुहैया करा दी। इसके अलावा अभय की मां मीता गुप्ता ने दूसरा असलाह तमंचा आरोपितों को खुद ही दे दिया था। इसके अलावा गोपाल दीक्षित ने आसिफ, राहुल चौधरी व गौरव जिदल के खाने-पीने से लेकर अन्य सभी जरूरतों को पूरा करना शुरू कर दिया था। पुलिस ने इसकी पुष्टि की है।


गोपाल करता था रेकी


शूटर शाम को ही कमरे से बाहर निकलकर अभय के घर जाते थे। ताकि उनका चेहरा कोई पहचान न सके। राकेश की रेकी ज्यादातर गोपाल दीक्षित ही करता रहा।


 इसके बाद दो दिन शूटरों को पहले राकेश का कटिया टोला स्थिति आवास दिखाया उसके बाद लोक निर्माण विभाग परिसर की गतिविधियां का समझाकर वहां की भौगोलिक स्थिति से अवगत करा दिया गया।


           जनपद शाहजहांपुर से ब्यूरो चीफ जितेंद्र कुमार कश्यप l


India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स