शाहजहांपुर शहर में *डीआइजी ने जिला जेल का किया निरीक्षण

जनपद शाहजहांपुर,,


          शाहजहांपुर शहर में
*डीआइजी ने जिला जेल का किया निरीक्षण*


डीआइजी जेल शशि श्रीवास्तव ने जिला कारागार का निरीक्षण किया।


शाहजहांपुर डीआइजी जेल शशि श्रीवास्तव ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। जेल से छूटे के बंदी की शिकायत पर उन्होंने अधिकारियों से पूछताछ के साथ ही बंदियों से भी बातचीत की।


डीआइजी जेल शशि श्रीवास्तव शनिवार दोपहर 12.30 बजे जेल पहुंची। उन्होंने बैरकों का गहनता से निरीक्षण किया। बंदियों की समस्याओं को सुना और जेल अधिकारियों को उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए। महिला बंदियों के बैरक की व्यवस्था देखी और उनसे बातचीत की। रसोईघर, अस्पताल, शौचालय आदि की स्थिति देखी और सुधार के निर्देश दिए। कुछ दिन पहले छूटे एक बंदी ने डीआइजी से जेल के अधिकारियों के बारे में कोई शिकायत की थी। जिसके बारे में उन्होंने पूछताछ की। कहा कि बंदियों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए। ठंड में कंबल, खाना आदि पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने अभिलेखों को भी चेक किया। जरूरी निर्देश देकर वह डेढ़ बजे रवाना हो गईं।


कोई ऐसी शिकायत नहीं थी। मासिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने जरूरी निर्देश दिए। बंदियों से भी बातचीत की।


- राकेश कुमार, जेल अधीक्षक



            जनपद शाहजहांपुर से ब्यूरो चीफ जितेंद्र कुमार कश्यप l


India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स