शाहजहांपुर-- निगोही सुभद्रा देवी मूलाराम कृषक महाविद्यालय मैं सात दिवसीय शिविर का आयोजन
शाहजहांपुर-- निगोही सुभद्रा देवी मूलाराम कृषक महाविद्यालय मैं सात दिवसीय शिविर का आयोजन 22 दिसंबर से 28 दिसंबर तक चल रहे शिविर चतुर्थ दिन की शुरुआत अंग्रेजी के प्रवक्ता श्री रजनीश कुमार शुक्ला ने मां सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर की तथा स्वयंसेवकों ने चतुर्थ दिन ग्राम हमजा पुर में पर्यावरण संरक्षण पर रैली निकाली व ग्राम वासियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया और पेड़ पौधों बा पर्यावरण के जीवन में उपभोक्ता को बताया तत्पश्चात शिविर में जाकर स्वयंसेवकों ने दोपहर में भोजन किया
भौतिक शास्त्र में डॉ एम एल वर्मा एवं कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार मैं पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन के संरक्षण पर प्रकाश डाला शिविर में मुनील सिंह , सोनू लाल शर्मा , शिवकांत, दयाराम वर्मा तथा साथ में सभी स्वयंसेवकों का भी सहयोग रहा
इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी सहित कालेज के अध्यापक गढ़ भी उपस्थित रहे/
रिपोर्ट रोहित गौतम