शाहजहांपुर क्षेत्र में *मनचलों के फोटो एल्बम में होंगे कैद
जनपद शाहजहांपुर,,
शाहजहांपुर क्षेत्र में
*मनचलों के फोटो एल्बम में होंगे कैद*
अभी तक बड़े अपराधियों व गुमशुदा लोगों की ही तस्वीरें थानों में लगाई जाती थी लेकिन उन्नाव व हैदराबाद की घटनाओं के बाद पुलिस शोहदों का फोटो एलबम तैयार कर रही है।
अभी तक बड़े अपराधियों व गुमशुदा लोगों की ही तस्वीरें थानों में लगाई जाती थी, लेकिन उन्नाव व हैदराबाद की घटनाओं के बाद पुलिस शोहदों का फोटो एलबम तैयार कर रही है। जिसमें छात्राओं पर फब्तियां कसने वालों की तस्वीरें लगाई जाएंगी। यह जिम्मेदारी एंटी रोमियो स्क्वॉड टीम को सौंपी गई है। जो प्रतिदिन स्कूल-कॉलेजों के आस-पास शोहदों पर नजर रखेगी। इसके अलावा महिला थाने की एक टीम भी निगरानी करेगी। इसकी मॉनीटरिग एएसपी ग्रामीण अपर्णा गौतम करेंगी।
यह रहेगा कार्रवाई का तरीका
यदि कोई व्यक्ति स्कूल कॉलेज के आस-पास बिना काम के घूमते मिला तो उससे पूछताछ के बाद हिदायत देकर छोड़ेगी। दोबारा पकड़े जाने पर 151 में चालान किया जाएगा। तीसरी बाद में उसका फोटो खींचकर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। छात्राओं से कहीं छेड़खानी व अन्य अपराध होने पर एलबम के माध्यम से शोहदों की पीड़िता से पहचान कराई जाएगी।
बिना नंबर की बाइक वाले युवाओं का भी कटेगा चालान
एंटी रोमियो स्क्वॉड स्कूल कॉलेज के आस-पास बिना नंबर के बाइक लेकर घूमने वाले युवाओं का चालान काटेगी। साथ ही विद्यालय आने का कारण भी रजिस्टर में दर्ज करेगी।
लगवाई गई शिकायत पेटिकाएं
छात्राओं की समस्याओं का निस्तारण कराने को पुलिस ने शिकायत पेटिकाएं शिक्षण संस्थाओं के बाहर लगवाई है। यह पेटिका संबंधित थानाध्यक्ष प्रतिदिन खोलेंगे। साथ ही 12 घंटे के अंदर उसका शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी। छात्रा का नाम व पता उजागर नहीं किया जाएगा। पुलिस दर्ज कराएगी मुकदमा
पीड़ित पक्ष यदि समाज के डर की वजह से शोहदों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करना चाहता है तो पुलिस उनके खिलाफ स्वयं ही मुकदमा दर्ज कराएगी।
इन नंबरों पर कॉल करने से मिलेगी मदद
एएसपी ग्रामीण : 9454401114
एंटी रोमियो स्क्वॉड टीम : 7839863493
महिला थाना : 9454404762
वूमेन हेल्पलाइन : 181 व 1090 शोहदों की फोटो एलबम तैयार की जा रही है। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई पुलिस करती रहेगी। स्कूल कॉलेज के आस-पास टीमों को सक्रिय कर दिया गया है। महिलाओं व छात्राओं पर फब्तियां कसने वालों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
अपर्णा गौतम, एएसपी ग्रामीण
जनपद शाहजहांपुर ब्यूरो चीफ जितेंद्र कुमार कश्यपl