शाहजहांपुर क्षेत्र के रोजा में *ताले में आधुनिक शौचालय, मंडी की दीवार बनी मूत्रालय

जनपद शाहजहांपुर,,


          शाहजहांपुर क्षेत्र के रोजा में
*ताले में आधुनिक शौचालय, मंडी की दीवार बनी मूत्रालय*


राज्य उत्पादन मंडी समिति में लाखों के बजट से बना आधुनिक शौचालय व स्नानघर पर ताला पड़ गया है।


रोजा, शाहजहांपुर : राज्य उत्पादन मंडी समिति में लाखों के बजट से बना आधुनिक शौचालय व स्नानघर पर ताला पड़ गया है। 45 दिन से शौचालय पर जड़े ताले से किसान प्रसाधन के लिए बेहद परेशान है। लघु शंका के लिए लोगों ने मंडी की दीवारों को ही प्रयोग करना शुरू कर दिया है। इससे मंडी समिति में गंदगी बढ़ रही है।



30 सितंबर को मंडी समिति के निकासी गेट स्थित अत्याधुनिक विश्रामागार तथा शौचालय का शुभारंभ वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने किया था। उद्घाटन से किसान समेत व्यापारी भी खुश थे। लेकिन उनकी प्रसन्नता भी शौचालय पर लगे ताले में कैद हो गई। शुभारंभ के ढेड़ माह बाद भी स्नानग्रह और शौचालय पर जड़ा ताला नहीं खुला। नतीजतन किसान और व्यापारी परेशान हो रहे हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव भी इस दौरान मौजूद थे।


स्वच्छता मिशन को लगा ग्रहण


शौचालय पर ताले के लिए लोक निर्माण विभाग को जिम्मेदार माना जा रहा है। बहरहाल इससे प्रधानमंत्री के स्वच्छता मिशन को मंडी में ग्रहण लगा रहा है। दीवार के किनारे लघु शंका करने पर किसानों व व्यापारियों को शर्मसार होना पड़ता है।


सामने आधुनिक शौचालय तो बना है, लेकिन ताला पड़ा होने के कारण कुछ कह नहीं। कई बार मंडी सचिव से बात की गई है लेकिन अभी भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। संजीव गुप्ता आढ़ती


मंडी निरीक्षण के दौरान डिप्टी डायरेक्टर शिवमंगल सिंह चंदेल डिप्टी ने आधुनिक शौचालय का शुभारंभ के निर्देश दिए थे। लेकिन अनुपालन नहीं हुआ। शौचालय पर पड़े ताले, किसानों का भी मजाक उड़ा रहे हैं।


मानवेंद्र सिंह चौहान


India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स