शाहजहांपुर क्षेत्र के *लालपुर अजीजगंज में* *गिरता जलस्तर रिचार्ज करेगा वाटर सिस्टम

जनपद शाहजहांपुर,,


          शाहजहांपुर क्षेत्र के *लालपुर अजीजगंज में*
*गिरता जलस्तर रिचार्ज करेगा वाटर सिस्टम*


कम हो रहे जलस्तर को सुधारने के लिए नगर निगम प्रशासन ने कदम उठाया है।


कम हो रहे जलस्तर को सुधारने के लिए नगर निगम प्रशासन ने हैंडपंपों के साथ वाटर रिचार्ज सिस्टम लगाने का निर्णय लिया है। ताकि पानी की बर्बादी रोकने के साथ ही रिचार्ज पिट के माध्यम से बर्बाद होने वाले पानी को फिल्टर कर दोबारा जमीन के अंदर पहुंचाया जा सके।


 पहले चरण में नगर निगम प्रशासन 50 हैंडपंप लगवाएगा। जिसके लिए करीब तीन लाख रुपये बजट की मंजूरी भी मिल गई है।


मौजूदा समय में गिरता जलस्तर बड़ी समस्या बनकर सामने आया है। इसकी मुख्य वजह पानी की बर्बादी है। जिसे रोकने के लिए नगर निगम प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। अब जो हैंडपंप नगर निगम प्रशासन लगवाएगा वहां पानी की बर्बादी न हो इसके लिए वाटर रिचार्ज सिस्टम लगाए जाएंगे। इस्तेमाल करने के अलावा जो पानी बाद में बहता रहता है वह नालियों में न जाकर दोबारा फिल्टर होकर जमीन में पहुंच जाए।


ऐसे लगेगा सिस्टम


गड्ढा खोदकर रिचार्ज पिट लगाई जाएगी। जिसमे रेत डाली जाएगी। ताकि पानी के साथ जो गंदगी हो वह ऊपर ही रुक जाए और पानी फिल्टर होकर नीचे जाता रहे।


पहले चरण में नए मुहल्लों में लगेंगे हैंडपंप


नगर निगम का दर्जा मिलने के बाद जिन गांवों को निगम में शामिल किया गया है। वहां पहले चरण में हैंडपंप लगाए जाएंगे। ताकि वहां पेयजल व्यवस्था में भी सुधार हो सके और हैंडपंप के पास कीचड़ भी न रहे। जिन मुहल्लों में हैंडपंप लगने है उनमे जमुही, जमुका, अजीजगंज, नवादा इंदेपुर, लालपुर, जलालनगर की बाहरी चुंकी, निवाजपुर, अहमदपुर, रसूलपुर, रौसर कोठी, चौढेरा, दनियापुर हथौड़ा, मिश्रीपुर, गदियाना नई कालोनी आदि मुहल्ले शामिल हैं।


पब्लिक को भी मिलेगी सुविधा


अभी तक हैंडपंप से बर्बाद हुआ आस-पास जमा हो जाता था। कीचड़ के कारण लोग वहां जाना बंद कर देते थे। जलभराव की वजह से बीमारियां का भी खतरा रहता था। वाटर रिचार्ज सिस्टम से ऐसा नहीं होगा। पहले चरण में 50 हैंडपंपों के साथ रिचार्ज पिट लगेगी। इसके बाद अन्य मुहल्लों के लिए भी प्रस्ताव बनाया जाएगा। ताकि पानी की बर्बादी न हो और जलस्तर भी बढ़ सके।


वीएन द्विवेदी, महाप्रबंधक जलकल


                 जनपद शाहजहांपुर से ब्यूरो चीफ जितेंद्र कुमार कश्यपl


India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

अपराध के बढ़ते ग्राफ़ को कम करने के लिए मोहल्ले और गलियों में लगाए सीसीटीवी कैमरे

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

संकुल बैठक में अध्यापकों ने लिए निपुण प्रोफिशिएंसी के गुरु मंत्र