शाहजहांपुर क्षेत्र के *कृपाल हत्याकांड का आरोपित नारायण जमानत पर रि

जनपद शाहजहांपुर,,


           शाहजहांपुर क्षेत्र के
*कृपाल हत्याकांड का आरोपित नारायण जमानत पर रिहा*


आसाराम-छात्रा प्रकरण के गवाह कृपाल सिंह की हत्या का आरोपित पुष्पेंद्र पांडेय उर्फ नारायण पांडेय बुधवार को जमानत पर जेल से रिहा हो गया।


आसाराम-छात्रा प्रकरण के गवाह कृपाल सिंह की हत्या का आरोपित पुष्पेंद्र पांडेय उर्फ नारायण पांडेय बुधवार को जमानत पर जेल से रिहा हो गया। हाईकोर्ट से जमानत मंजूर होने के बाद एडीजे नरेंद्र कुमार पांडेय के कोर्ट ने जमानत के कागज सत्यापन के बाद रिहाई का परवाना जारी कर दिया। देर शाम नारायण पांडेय कानपुर से आई मां उíमला देवी तथा ममेरे भाई विनय पांडेय के साथ चला गया।


नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म प्रकरण के गवाह कृपाल सिंह की दस जुलाई 2015 को गोली मार दी गई थी। उपचार के दौरान अगले दिन बरेली के अस्पताल में कृपाल सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने कृपाल सिंह और आसाराम के बीच हुई वार्ता के ऑडियो तथा कृपाल सिंह के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें अर्जुन, राघव, संजय तथा नारायण पांडेय को आरोपी बनाया था। 


21 जुलाई 2015 को कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र की हंसपुर कॉलोनी निवासी पुष्पेंद्र उर्फ नारायण पांडेय को राजस्थान के जोधपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। चार दिन की पूछताछ के दौरान पुलिस ने नारायण पांडेय के आरोप स्वीकार करने व घटना में संलिप्तता का दावा किया था। पुलिस का कहना था कि अहमदाबाद निवासी अर्जुन ने शूटर उपलब्ध कराए। 


इलाहाबाद निवासी संजय ने वित्तीय मदद की। कृपाल गवाह बन चुके थे, इसलिए उन पर बयान बदलने का दबाव डाला गया। पहले दस और बाद में बीस लाख रुपये देने का लालच दिया गया थ। 


आसाराम के खिलाफ गवाही से न मुकरने पर धमकी दी गई। जेल में बंद आसाराम से भी कृपाल सिंह की बात कराई गई थी। इसके बाद दस जुलाई 2015 को कृपाल सिंह की हत्या हो गई।


           जनपद शाहजहांपुर से ब्यूरो चीफ जितेंद्र कुमार कश्यप l


India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स