शाहजहांपुर क्षेत्र के खुटार में *खेत में लाश गड़ी होने पर पुलिस ने खोदवाया गड्ढा
जनपद शाहजहांपुर,,
शाहजहांपुर क्षेत्र के खुटार में
*खेत में लाश गड़ी होने पर पुलिस ने खोदवाया गड्ढा*
पुलिस लाश गड़ी होने की आशंका में गड्ढा खोदवाया।
शाहजहांपुर, खुटार, खेत में लाश गड़ी होने की सूचना पर पुलिस ने खेत में गड्ढा खोदवाया, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। पुलिस वापस हो गई।
क्षेत्र के गांव सुखचेनापुर निवासी दिवाकर ने पुलिस को सूचना दी कि शनिवार की रात कुछ लोगों ने उसके खेत में गड्ढा खोदा। उसने गड्ढे में लाश होने की आशंका जताई।
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उसी स्थान पर करीब सात फुट गहरा गड्ढा खोदवाया, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। पुलिस ने मिट्टी डलवाकर गड्ढे को भरवा दिया।
थानाध्यक्ष तेजपाल सिंह ने बताया कि खेत मालिक ने खेत में लाश गड़ी होने की आशंका जताई थी। इसी आधार पर गड्ढे को खोदवाया गया, लेकिन वहां कुछ मिला नहीं।
जनपद शाहजहांपुर से ब्यूरो चीफ जितेंद्र कुमार कश्यप l