शाहजहांपुर क्षेत्र के *डालमिया चीनी मिल के पास लगा छह घंटे जाम

जनपद शाहजहांपुर,,


          शाहजहांपुर क्षेत्र के
*डालमिया चीनी मिल के पास लगा छह घंटे जाम*


डालमिया चीनी मिल के पास बारिश की वजह से कीचड़ में तीन ट्रक फिसलकर खाई में उतर गए। जिसकी वजह से लंबा जाम लग गया।


 निगोही, शाहजहांपुर: डालमिया चीनी मिल के पास बारिश की वजह से कीचड़ में तीन ट्रक फिसलकर खाई में उतर गए। जिसकी वजह से लंबा जाम लग गया। कई किमी तक दोनों तरफ लंबी-लंबी कतारें लग गई। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद करीब छह घंटे के बाद जाम का सामान्य किया। जाम की वजह से वाहनों में फंसे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।


 
डाल मिया चीनी मिल के पास रविवार सुबह बारिश होने की वजह से सड़क किनारे कीचड़ हो गई थी। जिसकी वजह से तीन ट्रक सड़क किनारे खाई में फिसलकर उतर गए। तीनों ने ट्रकों की वजह से देखते ही देखते ही दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। छोटे वाहन निकलने भी जगह नही रह गई। सवारियां वाहनों में फंस गई। एक सड़क के एक तरफ गन्ने से भरी ट्रॉलियां और दूसरी तरफ खाली ट्रॉलियां खड़ी हुई थी। जिसकी वजह से जाम ने भयंकर रूप ले लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद रोड के किनारे खड़ी ट्रॉलियों को हटवाया। ट्रकों को क्रेन की मदद से दूर खड़ा करवाया। इसके बाद धीरे-धीरे करके वाहनों को निकाला गया।



सड़क के गड्ढे हादसों को दे रहे दावत


शाहजहांपुर-पीलीभीत हाईवे की स्थिति बहुत खराब है। सड़क पर जगह-जगह पर गड्ढे हो गए हैं। जिसकी वजह से आए दिन हादसे होते हैं। इन गड्ढों की वजह से कई लोगों की जान जा चुकी है। लोग इसकी शिकायत भी कर चुके है, लेकिन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है।


 ट्रक खाई में फिसलने की वजह से जाम लग गया था। पुलिस टीम ने काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया।इसके बाद यातायात सामान्य हो सका।


जयशंकर सिंह, प्रभारी निरीक्षक


India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स