रिकार्ड बारिश के बाद खिली चटख धूप
जनपद शाहजहांपुर,,
शाहजहांपुर क्षेत्र में
*रिकार्ड बारिश के बाद खिली चटख धूप*
दिसंबर माह में 34 साल की रिकार्ड बारिश के बाद मौसम का मिजाज पल पल बदल रहा है।
शाहजहांपुर : दिसंबर माह में 34 साल की रिकार्ड बारिश के बाद मौसम के मिजाज पल पल बदल रहा है। रविवार को आसमान साफ रहने चटख धूप निकली, लेकिन न्यूनतम में मामूली वृद्धि तथा अधिकतम में 1.5 की गिरावट दर्ज हुई।
पछुआ हवा से बदला रुख, गिरेगा रात का पारा
सोमवार सुबह कोहरे कोहरा के बीच सुबह के समय पारा 9.6 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम 22.5 डिग्री सेल्सियस था। रविवार को न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री तथा अधिकतम 21 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह के समय आर्द्रता 93 फीसद थी। लेकिन चटख धूप के कारण शाम को आर्द्रता 30 फीसद घटकर 63 फीसद पर आ गया। पछुआ हवा चलने से मौसम में आए बदलाव से रात का पारा गिर सकता है।
जनपद शाहजहांपुर से ब्यूरो चीफ जितेंद्र कुमार कश्यप l