न्यायालय के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं कानूनगो
जनपद शाहजहांपुर,,
शाहजहांपुर क्षेत्र के
**सिंधौली कानूनगो पर ₹25000 रिश्वत मांगने का आरोप**
**न्यायालय के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं कानूनगो**
**प्रशासन की चौखट पर माथा पटकने के बाद भी नहीं मिल सका न्याय, पहुंचा शिवसेना की शरण में**
** सिधौली कानूनगो अति शीघ्र न्यायालय के आदेशों का पालन करें वरना छेड़ेंगें जन आंदोलन :: पंडित सत्यपाल मिश्र जिला अध्य.शिवसेना**
सिधौली/ शाहजहांपुर (21 दिसंबर शनिवार 2019 सिधौली) जहां एक तरफ योगी सरकार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने का दावा कर रही है। वही दूसरी ओर सरकार के आला अधिकारी उनकी महत्वाकांक्षी नीति को पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। एक तरफ चकबंदी लेखपाल की घूसखोरी की कहानी का एक अध्याय ठीक से समाप्त हो भी नहीं पाया था। कि दूसरी ओर एक कानूनों द्वारा एक पीड़ित किसान से 25000 रुपए रिश्वत मांगने का मामला सामने आ रहा है। पीड़ित किसान ने अपनी जमीन की नाप, मेड बंदी के लिए प्रशासन की चौखट पर बार-बार माथा पटका, लेकिन लालफीताशाही के मकड़जाल में उलझ कर रह गया।
जब उसे न्याय नहीं मिल सका तो उसने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय ने पीड़ित के पक्ष में फैसला देते हुए भू प्रशासन विभाग को तत्काल नाप, मेडबंदी कराकर न्यायालय में रिपोर्ट प्रेषित करने के आदेश दिए। लेकिन यह आदेश उक्त कानूनगो ने मानने से इंकार कर दिया। और पीड़ित के अनुसार उक्त अधिकारी ने ₹25000 की रकम बदले में मांग ली।
पीड़ित किसान हैरान- परेशान होकर शिवसेना शाहजहांपुर की जिला इकाई के जिला अध्यक्ष पंडित सत्यपाल मिश्रा से मिला। और न्याय दिलाने की गुहार लगाई। क्योंकि शिवसेना एक जन प्रेमी पार्टी है।
इसीलिए श्री मिश्र ने तत्काल एसडीएम पुवायां से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन मुलाकात ना हो सकी। अंततः उन्होंने राजस्व कर्मचारियों से पीड़ित के साथ मुलाकात की और अतिशीघ्र पीड़ित किसान की मेड़बंदी की मांग की। और कहा यदि अतिशीघ्र कानूनगो ने उक्त किसान की नाप, मेड़बंदी नहीं कराई तो शिवसेना उग्र आंदोलन के लिए वादे होगी।
आपको बताते चलें कि रामकिशोर पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम सिधौली परगना बड़ा गांव का रहने वाला है। कुछ दबंगों ने उसकी पुश्तैनी जमीन पर काफी बरसों से कब्जा कर रखा है। जिसके चलते उसके परिवार का भरण पोषण ठीक से नहीं हो पा रहा है।
जब प्रदेश में सरकार बदली तो उसे एक आशा की किरण नजर आई। उसने कई बार प्रशासन की चौखट पर अपना माथा पटका और तहसील दिवसों के चक्कर लगाए फिर भी वह सफल ना हो सका।
और वह न्यायालय की शरण में पहुंचा जहां से न्याय मिला। लेकिन सिधौली कानूनगो गिरीश शुक्ला ने उसके सपनों पर पानी फेर दिया और नाप करने के बदले ₹25000 रिश्वत की मांग कर दी। और यह कह दिया कि जब तक पैसा नहीं आएगा उसका काम नहीं होगा।
जब पीड़ित हार गया तो शिवसेना जिलाध्यक्ष पंडित सत्यपाल मिश्र से संपर्क साधा उन्होंने राज्य कर्मियों से मिलकर अति शीघ्र नाप कराए जाने की मांग की है। अन्यथा परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है।
इस अवसर पर जिला सचिव शिवसेना सूरज यादव रामसनेही शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, अमित गुप्ता, मोहित गुप्ता, बृजपाल, रामकिशोर, समदर्शी, बलकार, गजेंद्र सिंह, प्रेम शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जनपद शाहजहांपुर से ब्यूरो चीफ जितेंद्र कुमार कश्यप l