नकली दरोगा गिरफ्तार, बाहर बम व वर्दी बरामद
नकली दरोगा गिरफ्तार, बाहर बम व वर्दी बरामद
प्रयागराज । पुलिस की वर्दी पहन कर लोगों पर रौब झाड़ने वाले नकली दरोगा को शुक्रवार दोपहर बाद घूरपुर एवं स्वाट टीम ने गिरफ्तार किया। टीम ने उसके कब्जे से वर्दी तथा एक दर्जन बम बरामद किया।
पकड़ा गया आरोपित जीशान जाकिर पुत्र जाकिर हुसैन निवासी चकिया कसारी मसारी थाना धूमनगंज है। उसके कब्जे से बारह जिन्दा बम और उसकी वर्दी बरामद किया है।
उक्त जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया नकली दरोगा, इसके पूर्व भी धूमनगंज थाना क्षेत्र से जेल जा चुका है। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।