जनपद शाहजहांपुर,,            शाहजहांपुर क्षेत्र के बंडा मैं *सड़क हादसे में पिता की मौत, बेटा सहित तीन घायल

जनपद शाहजहांपुर,,


           शाहजहांपुर क्षेत्र के बंडा मैं
*सड़क हादसे में पिता की मौत, बेटा सहित तीन घायल*


भतीजी की रोक कराकर वापस आ रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई जबकि उसका बेटा घायल हो गया।


भतीजी की रोक कराकर वापस आ रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि बेटा सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है।


बंडा थाना क्षेत्र के गढि़या रसूलपुर गांव निवासी 42 वर्षीय प्रवेश कुमार अपने 18 वर्षीय बेटे रामकरन के साथ क्षेत्र के ही जमुनिया खानपुर भतीजी की रोक कराने गए थे। वापस आते समय हसनपुर गांव के पास सामने से आ रहे जनपद पीलीभीत के माधोटांडा निवासी धर्मेंद्र कुमार की बाइक से भिड़ंत हो गई। बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत होने से प्रवेश की मौत हो गई। जबकि रामकरन, धर्मेद्र कुमार व उनके साथी धर्मेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद घायलों को अस्पताल तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। प्रवेश कुमार की मौत से पत्नी सुनीता का रो-रोकर बुरा हाल हो गयl


शादी समारोह से वापस आ रहे थे


माधोटांडा निवासी धर्मेंद्र बंडा कस्बे में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। शुक्रवार शाम को दोनों वापस घर जा रहे थे। पुलिस ने हादसे की जानकारी दोनों घायलों के परिजनों को भी दे दी है।


कोई नहीं लगाए था हेलमेट


दोनों बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे। प्रवेश के सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से उनकी मौत हो गई। जबकि अन्य घायलों के भी सिर व पैर में चोटें लगी हैं।


आमने-सामने बाइकों की भिड़ंत हुई थी। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। घायलों को अस्पताल भिजवा दिया गया।


- राजेंद्र बहादुर, प्रभारी निरीक्षक


              जनपद शाहजहांपुर संवाददाता जितेंद्र कुमार कश्यप l


India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स