जनपद शाहजहांपुर,, शाहजहांपुर क्षेत्र के अल्लाहगंज *शराब के नशे में ट्रक चालक ने युवक को कुचला
जनपद शाहजहांपुर,,
शाहजहांपुर क्षेत्र के अल्लाहगंज
*शराब के नशे में ट्रक चालक ने युवक को कुचला*
शराब के नशे में ट्रक चालक ने साइकिल सवार युवक को कुचल दिया। इससे उसकी मौत हो गई।...
शराब के नशे में ट्रक चालक ने साइकिल सवार युवक को कुचल दिया। इसके बाद तेज गति से ट्रक लेकर फरार होने का प्रयास किया तो घटना स्थल से करीब एक किमी दूरी पर जाकर अनियंत्रित होकर पलट गया। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया।
क्षेत्र के गांव रामपुर निवासी 35 वर्षीय देवपाल गुरुवार शाम चार बजे अल्हागंज बाजार गए थे। वापस घर जाते समय क्षेत्र के ही ततियारी गांव के सामने फर्रुखाबाद-बरेली स्टेट हाईवे पर सामने से आ रहे ट्रक ने उसको कुचल दिया। हादसे के बाद चालक तेज गति से ट्रक लेकर फर्रुखाबाद की ओर भागने लगा। एक किमी दूर ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। ग्रामीणों ने पीछाकर ट्रक चालक को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपित चालक से जब पूछताछ की तो वह शराब के नशे में मिला। इसके बाद आरोपित चालक को मेडिकल के लिए भेज दिया। जबकि देवपाल के परिजनों को घटना की जानकारी दी।
जनपद शाहजहांपुर संवाददाता जितेंद्र कुमार कश्यप l