जनपद शाहजहांपुर,, शाहजहांपुर क्षेत्र के अंडा चौराहे पर *निर्माधीन पुलिया से आवागमन पर लगा ब्रेक
जनपद शाहजहांपुर,,
शाहजहांपुर क्षेत्र के अंडा चौराहे पर
*निर्माधीन पुलिया से आवागमन पर लगा ब्रेक*
अंटा चौराहे से हनुमतधाम रोड पर बंका घाट के पास पुलिया के धंसने से आवागमन बाधित हो रहा है।
अंटा चौराहे से हनुमतधाम रोड पर बंका घाट के पास पुलिया के धंसने से पुरानी पुलिया को तोड़ दिया गया। उसके स्थान पर नहीं पुलिया का निर्माण शुरू होने जा रहा है।
पुलिय टूटने की वजह से सड़क का आवागमन बंद हो गया है। पुलिया के उस तरफ के मुहल्लों में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुलिया बनने में करीब तीन माह का समय लग जाएगा। ऐसे में बिसरात की तरफ जाने वाले लोगों को काफी लंबा चक्कर लगाना पड़ता है। पुलिया तोड़ने के बाद से पिछले कुछ दिनों से काम बंद चल रहा है।
बंका घाट के पास जाने वाले नाले पर बनीं पुलिया धंस गई थी। नगर निगम ने आठ दिन पहले पुलिया को जेसीबी मशीन से ढहा दिया। जिससे सड़क बंद हो गई। दो पहिया वाहन तो बिजलीपुर से होकर निकल जाते हैं। जबकि चार पहिया वाहन छाया कुआं होते हुए बिसरात घाट और हनुमतधाम पहुंच पाते हैं। इससे काफी लंबा चक्कर लोगों को लगाना पड़ता है।
हयातपुरा मुहल्ला में रहने वाले लोगों को तो काफी लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है। ऐसे में पुलिया के काम में ढिलाई होने से लोगों को काफी दिनों तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। निगम की टीम ने पिछले तीन दिन से काम रोक रखा है। यही हाल रहा तो तीन माह में पुलिया बनना मुश्किल है।
जनपद शाहजहांपुर से ब्यूरो चीफ जितेंद्र कुमार कश्यप l