जनपद शाहजहांपुर,, शाहजहांपुर शहर में *सेना के जवानों ने स्टेशन पर बनाया खाना
जनपद शाहजहांपुर,,
शाहजहांपुर शहर में
*सेना के जवानों ने स्टेशन पर बनाया खाना*
डाउन लाइन से सीतापुर ब्रांच लाइन से जा रही आर्मी स्पेशल ट्रेन में सवार जवानों ने शाहजहांपुर में खाना बनाया।...
डाउन लाइन से सीतापुर ब्रांच लाइन से जा रही आर्मी स्पेशल ने शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर दो घंटे का ठहराव मांगा। इस दौरान स्टेशन परिसर में ही जवानों ने खाना बनाकर खाया। इसके बाद करीब एक घंटा सिगनल न मिल पाने की वजह से ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही।
डाउन लाइन की आर्मी स्पेशल से जा रहे सेना के अधिकारियों ने रेल प्रशासन से दो घंटे का ठहराव मांगा था, ताकि जवान खाना बनाकर खा सके। रेल प्रशासन ने दो घंटे का ठहराव शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर दिया। सात बजकर 40 मिनट पर ट्रेन शाहजहांपुर स्टेशन पर पहुंची। इसके बाद जवान परिसर में खाना बनाने लगे। करीब दस बजे सेना के अधिकारियों ने रेल प्रशासन से ट्रेन रवाना करने के लिए कहा लेकिन, इसी बीच किसान एक्सप्रेस व मालगाड़ी को निकालना था। जिस वजह से करीब एक घंटे ट्रेन को और रोकना पड़ा। 11 बजे आर्मी स्पेशल को स्टेशन से रवाना किया गया।
ट्रेन का पानी हुआ समाप्त
ट्रेन में बरेली के पास पानी खत्म हो गया था। जब ट्रेन शाहजहांपुर पहुंची तो अधिकारियों ने रेलवे के अधिकारियों से पानी की व्यवस्था कराने के लिए कहा लेकिन, यहां हाइड्रेंट (बोगियों में पानी भरने का सिस्टम) अभी रेल प्रशासन को हैंडओवर न होने की वजह से अधिकारियों ने इसमें असमर्थता जताई। हालांकि कंट्रोल के जरिये अगले स्टेशन पर पानी की व्यवस्था कराने के लिए बता दिया। इसके बाद जवानों ने स्टेशन परिसर से बोतलों में पानी भरा।
शौचालय भी हो गए थे चोक
आर्मी स्पेशल में शौचालय भी चोक थे। सेना के अधिकारियों ने इसे ठीक कराने के लिए रेल प्रशासन से कहा। इसके बाद करीब तीन घंटे में अधिकांश शौचालय ठीक करा दिए।
चार घंटा देरी से आई किसान एक्सप्रेस
डाउन लाइन की किसान एक्सप्रेस चार घंटा देरी से शाहजहांपुर स्टेशन पहुंची। जिस वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। तमाम यात्री पूछताछ काउंटर पर ट्रेन देर से आनी की वजह जानने पहुंच गए।
वर्जन
दो घंटे का ठहराव का मैसेज मिला था। ट्रेन में शौचालय ठीक करवा दिए गए थे। जबकि पानी की व्यवस्था अभी शाहजहांपुर स्टेशन पर नहीं है। जिस वजह से कंट्रोल के जरिये आगे के स्टेशन पानी की व्यवस्था कराने के लिए बता दिया गया था।
- मनोज कुमार, स्टेशन अधीक्षक
जनपद शाहजहांपुर से संवाददाता जितेंद्र कुमार कश्यप l