जनपद शाहजहांपुर,, शाहजहांपुर क्षेत्र के *केबल कटने से साउथ सिटी में दूर संचार सेवा ठप
जनपद शाहजहांपुर,,
शाहजहांपुर क्षेत्र के
*केबल कटने से साउथ सिटी में दूर संचार सेवा ठप*
केबल कटने की वजह से साउथ सिटी में दूर संचार सेवा ठप हो गई।
केबल कटने की वजह से साउथ सिटी में दूर संचार सेवा ठप हो गई। इससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं की शिकायत के बाद रविवार को कर्मचारी फाल्ट को ढूंढने के लिए दिनभर मशक्कत करते रहे।
साउथ सिटी कॉलोनी में करीब 70 बीएसएनएल के कनेक्शन है। शनिवार को केबल कटने से दूर संचार सेवा ठप हो गई थी। उपभोक्ताओं ने मामले की शिकायत टीडीएम से की। इसके बाद रविवार को टीम ने बरेली मोड़ स्थित अजीजगंज चौकी के सामने फाल्ट ढूंढने के लिए खोदाई की। शाम तक फाल्ट ढूंढने के लिए कर्मचारी मशक्कत करते रहे।
जनपद शाहजहांपुर से ब्यूरो चीफ जितेंद्र कुमार कश्यप l