जनपद शाहजहांपुर,,           शाहजहांपुर क्षेत्र के *हत्यारे का पुलिस ने जारी किया स्केच

जनपद शाहजहांपुर,,


          शाहजहांपुर क्षेत्र के
*हत्यारे का पुलिस ने जारी किया स्केच*


लोक निर्माण विभाग के राजकीय ठेकेदार राकेश यादव के एक हत्यारे का पुलिस ने स्केच जारी किया है।


लोक निर्माण विभाग के राजकीय ठेकेदार राकेश यादव के एक हत्यारे का पुलिस ने स्केच जारी कर दिया है। दूसरे को देखे न जा सकने के कारण उसका स्केच नहीं बन सका है। हत्यारों तक पहुंचने में सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है। आपराधिक गतिविधियों में लिप्त करीब चार हजार लोगों के फोटो कार चालक व घायल साथी को दिखाए जा चुके हैं। दावा किया जा रहा है कि हत्यारों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।


दो दिसंबर को लोक निर्माण विभाग परिसर में ठेकेदार राकेश यादव की हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हमले में उनके साथी कुलदीप जायसवाल उर्फ सोनू भी घायल हो गए थे। कुलदीप ने एक हमलावर को देखने की बात कही थी। जिसके आधार पर उसका स्केच तैयार कराया गया, जिसे गुरुवार को पुलिस ने जारी कर दिया है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही राकेश के हत्यारों को पकड़ लेगी।


 


हाथ नहीं लगा कोई सुराग


हत्या का खुलासा करने में पुलिस की पांच टीमें जुटी हुई हैं। ठेकों से लेकर पारिवारिक रंजिश व पुराने विवादों को भी खंगाला जा रहा है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। राकेश यादव के परिजनों से पूछताछ की गई, लेकिन उन्होंने किसी तरह की रंजिश से इन्कार किया है।



पुलिस तलाश रही आसपास जिलों में कनेक्शन


अब तक की पड़ताल के आधार पर पुलिस को जो जानकारी मिली है, उससे माना जा रहा है कि हत्यारे दूसरे जिले के थे। उन्हें किसने राकेश की हत्या करने के लिए बुलाया था। वह व्यक्ति शहर का ही है या फिर किसी दूसरे जिले का। उसने राकेश की हत्या क्यों कराई। हत्यारे कहां से आए थे और उनकी भागने में मदद किसने की। इन सब सवालों का जवाब तलाशने के लिए पुलिस टीमें हर बिदु पर जांच कर रही हैं। कुछ टीमें आसपास के जिलों में हत्या का कनेक्शन तलाश रही हैं।



चार हजार से ज्यादा फोटो दिखाए


राकेश की हत्या के चश्मदीद कुलदीप जायसवाल उर्फ सोनू व कार चालक शादाब को पुलिस अब तक अपराधिक गतिविधियों में लिप्त करीब चार हजार लोगों के फोटो दिखा चुकी है। आसपास के थानों से भी हिस्ट्रीशीटरों व शूटरो के फोटो मंगवाकर दिखाए गए। इस काम में जेल प्रशासन की भी मदद ली गई है। पुलिस का मानना है कि हत्या करने वालों ने राकेश की कई दिन से रेकी की थी। ऐसे में जरूर वे लोग उनके घर से लेकर कार्यस्थल तक आने जाने पर नजर रख रहे होंगे।


           जनपद शाहजहांपुर से संवाददाता जितेंद्र कुमार कश्यप l


India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

जीवन कौशल प्रशिक्षण के दूसरे बैच में शामिल हुए सौ प्रतिभागी, जानेंगे WHO के 10 जीवन कौशल

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स