जनपद शाहजहांपुर,, शाहजहांपुर क्षेत्र के कांट में *शव रखकर लगाया जाम, आरोपित की गिरफ्तारी की मांग
जनपद शाहजहांपुर,,
शाहजहांपुर क्षेत्र के कांट में
*शव रखकर लगाया जाम, आरोपित की गिरफ्तारी की मांग*
ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बालिका की मौत के मामले में परिजनों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगाया।
ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बालिका की मौत के मामले में परिजनों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। परिजनों ने आरोपित चालक को जल्द गिरफ्तार करने व ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ने की मांग की। पुलिस के आश्वासन पर करीब डेढ़ घंटे बाद सड़क से शव को हटा लिया गया।
सोमवार सुबह करीब आठ बजे ग्राम बलीपुर निवासी नाजिम की 12 वर्षीय बेटी इबरन उर्फ इम्मो बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रही थी। तभी गांव के ही नरसिंह के ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। पहिया उसके ऊपर से निकल गया। जिससे उसकी मौत हो गई। लेकिन पुलिस ने आरोपित चालक को गिरफ्तार नहीं किया। इससे नाराज परिजनों ने रविवार को शाहजहांपुर-फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया। मामले की जानकारी जब इंस्पेक्टर वीरेंद्र प्रसाद सिंह को लगी तो वह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि जांच दूसरे दारोगा से करवाकर जल्द आरोपित चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके बाद करीब डेढ़ घंटे बाद परिजनों ने शव को सड़क से हटा लिया।
दारोगा पर लगाया आरोप
परिजनों का आरोप था कि आरोपित चालक गांव में ही घूम रहा है। दारोगा को कई बार फोन करके आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए कहा लेकिन, कोई ध्यान नहीं दिया।
डेढ़ घंटे परेशान हुए राहगीर
स्टेट हाईवे पर जाम लगने की वजह से वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इस वजह से राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ी। कुछ लोग छोटे वाहन गलियों से निकाल ले गए।
मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। आरोपित चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- वीरेंद्र प्रसाद सिंह, प्रभारी निरीक्षक
जनपद शाहजहांपुर से ब्यूरो चीफ जितेंद्र कुमार कश्यप l