जनपद शाहजहांपुर,, शाहजहांपुर क्षेत्र के रोजा चीनी मिल *नहीं बढ़ा गन्ना मूल्य, प्रमुख सचिव ने जारी किया
जनपद शाहजहांपुर,,
शाहजहांपुर क्षेत्र के रोजा चीनी मिल
*नहीं बढ़ा गन्ना मूल्य, प्रमुख सचिव ने जारी किया पत्र*
गन्ना किसानों को मायूसी हाथ लगी है। गन्ना मूल्य परामर्शित समिति ने मूल्य वृद्धि के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।
गन्ना किसानों को मायूसी हाथ लगी है। गन्ना मूल्य राज्य परामर्शित समिति में किसानों के मूल्य वृद्धि के प्रस्ताव को समिति ने खारिज कर दिया। अब पुरानी दर ही चीनी मिलें गन्ना मूल्य का भुगतान करेगी। रोजा तथा निगोही चीनी मिल ने पुराने मूल्य दर पर भुगतान की शुरुआत भी कर दी है।
गत माह मुख्य सचिव राजन प्रसाद तिवारी की अध्यक्षता में गन्ना मूल्य निर्धारित परामर्शित समिति की बैठक हुई। जनपद से किसान प्रतिनिधि के रूप में शामिल प्रगतिशील कृषक कौशल मिश्रा ने 400 रुपये प्रति क्विटल गन्ना मूल्य दिए जाने की मांग की। शेष चार अन्य किसानों ने भी समर्थन किया। समिति ने चीनी मिलों के हालात किसानों को समय से गन्ना भुगतान कराने के लिए गन्ना मूल्य बढ़ाने का प्रस्ताव खारिज कर दिया। गन्ना आयुक्त व प्रमुख सचिव गन्ना विकास व चीनी उद्योग संजय आर भूसरेड्डी की ओर से इस बावत चीनी मिलों को पत्र भी जारी कर दिया गया है। इसके तहत चीनी मिलें अब अर्ली प्रजाति का 325 रुपये, सामान्य प्रजाति का 315 तथा स्वीकृत गन्ना किस्म का 310 रुपये प्रति क्विटल की दर से भुगतान करेंगे।
पर्चियों पर छपने लगा पुराना रेट
रविवार को गन्ना क्रय केंद्रों पर तौल के बाद पर्चियों पर गन्ना मूल्य का छपना भी शुरू हो गया है। पर्ची पर मूल्य के साथ परिवहन व्यय कटौती को भी अंकित किया जा रहा है। चीनी मिल गेट पर किसानों को पूरा मूल्य मिलेगा, लेकिन क्रय केंद्रों पर दूरी के हिसाब से 42 पैसे प्रति किमी दर के अनुरूप कम पैसा मिलेगा। अधिकतम कटौती 8.35 रुपये होगी।
रोजा चीनी मिल ने 20 नवंबर तक का 24.42 करोड़ का किया भुगतानl
जनपद शाहजहांपुर से ब्यूरो चीफ जितेंद्र कुमार कश्यप l