जनपद शाहजहांपुर,, *लखनऊ से रेफर पॉलीटेक्निक छात्र की चिकित्सकों ने बचाई जान
जनपद शाहजहांपुर,,
*लखनऊ से रेफर पॉलीटेक्निक छात्र की चिकित्सकों ने बचाई जान*
स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के चिकित्सकों ने एक पॉलीटेक्निक छात्र की जान बचाई।
स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय (ऑटोनोमस स्टेट मेडिकल कॉलेज) उद्देश्य पर खरा साबित होने लगा है। सबसे ज्यादा राहत मिली है न्यूरो सर्जरी विभाग से। अब तक सिर में चोट लगने पर बरेली, लखनऊ के अस्पताल जाने को मजबूर लोग अब स्थानीय मेडिकल कॉलेज में ही स्वास्थ्य लाभ पाने लगे हैं। पालीटेक्निक छात्र अनुपम राज लखनऊ से यहां रेफर होने के बाद कोमा से बाहर आने के बाद स्वस्थ हो गया। परिजन उसे डिस्चार्ज कराकर घर ले गए। इससे पूर्व सिर में चोट से बेहोश शफीकन को नया जीवन मिला।
राजकीय पॅालीटेक्निक के छात्र अनुपम का नौ नंवबर को एक्सीडेंट हो गया था। उसके सिर पर चोट लगी। घरवाले उसे लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में ले गए, लेकिन वहां अनुपम की हालत गंभीर हो गई।
करीब दो लाख रुपये का खर्चा भी हो गया। पैसे कम पड़ने पर पॉलीटेक्निक के पूर्व छात्रों ने चंदा करके करीब सवा दो लाख की रकम जुटाकर पीड़ित की मदद की। स्वास्थ्य में सुधार न होने पर हताश परिजन अनुपम को स्थानीय मेडिकल कॉलेज ले आए। यहां न्यूरो सर्जन डॉ. नीतीश कुमार के निर्देशन में 15 दिन तक आइसीयू में इलाज चला। एक सप्ताह में ही अनुपम कोमा से बाहर आकर चलने फिरने लगा। शुक्रवार को अनुपम के परिजन उसे डिस्चार्ज कराकर घर ले गए। अनुपम के पिता मेवालाल ने डॉ. नितीश कुमार समेत प्रधानाचार्य प्रो. अभय कुमार सिन्हा का आभार जताया है।
जनपद शाहजहांपुर से ब्यूरो चीफ जितेंद्र कुमार कश्यपl