घटना स्थल वजीरपुर जिला सवाईमाधोपुर राजस्थान* । *निरोगी राजस्थान की निकाली रैली दिया संदेश
जनपद शाहजहांपुर,,
*घटना स्थल वजीरपुर जिला सवाईमाधोपुर राजस्थान* ।
*निरोगी राजस्थान की निकाली रैली दिया संदेश*
वजीरपुर, राज्य सरकार के एक साल पूरा होने पर रविवार को रन फॉर निरोगी राजस्थान के तहत राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सालय की ओर से रैली का आयोजन किया गया। रैली को चिकित्सा प्रभारी आर के मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय वजीरपुर और उसके अधिनस्थ विद्यालय खातीपुरा, सुल्तानपुर ,बाढ़ और बजरंगपुरा विद्यालय के बालक बालिकाओं ने रैली में भाग लेकर जन संदेश के लिए तख्ती हाथ में लेकर पहला सुख निरोगी काया, गंदगी को दूर भगाओ जीवन अपना स्वस्थ्य बनाओ नारे लगाकरजैसे नारे लगाकर रैली की चिकित्सालय परिसर से शुरुआत की। रैली चिकित्सालय से होकर निंबार्क आश्रम , हिंडौन गंगापुर मार्ग ,जामा मस्जिद,बरक पट्टी, अकोदिया पट्टी होती हुई चिकित्सालय पहुंची। जहां पर निरोगी राजस्थान जागरूकता कार्यशाला में आयुर्वेद अधिकारी महेश छीपी, राधेश्याम राधेश्याम मीणा, प्रधानाचार्य मुकेश मीणा, रामखिलाड़ी मीणा और बनी राम मीणा ने अपने अपने विचार प्रकट करते हुए स्वस्थ्य रहने की जानकारी प्रदान की।
सरकार की पहली वर्षगांठ पर पहला सुख निरोगी काया कार्यक्रम पर कार्यशाला करते हुए जीवन शैली में बदलाव करने का आव्हान किया। सभी बच्चों को स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए प्रेरित किया।
खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई और जनचेतना के कार्य की विस्तार से जानकारी देते हुए नागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर वातावरण की परिकल्पना को साकार करने स्वच्छ भोजन व्यायाम योग आदि को दिनचर्या का हिस्सा बनाने पर जोर दिया। विभिन्न बीमारियों की जानकारी बीमारियों के बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
वाइट राम खिलाड़ी, मुकेश मीणा
जनपद शाहजहांपुर से ब्यूरो चीफ जितेंद्र कुमार कश्यप