चिन्मयानंद सीजेएम कोर्ट में हुए पेश
जनपद शाहजहांपुर,,
*चिन्मयानंद सीजेएम कोर्ट में हुए पेश*
छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सीजेएम की कोर्ट में पेश किया गया।
शाहजहांपुर : छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सीजेएम की कोर्ट में पेश किया गया। उन्हें पत्रावली पर साइन कराकर वापस जेल भेज दिया गया।
शनिवार को चिन्मयानंद को 11 बजकर 40 मिनट पर कोर्ट में पेश किया गया। वकील शाहजहांपुर को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से जोड़े जाने की मांग को लेकर न्यायिक कार्य से विरत थे इसलिए उनके कोर्ट में पत्रावली पर साइन कराकर जेल भेज दिया गया। चिन्मयानंद को अब छह जनवरी को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा। बीस सितंबर से जेल में बंद चिन्मयानंद की जमानत याचिका 16 नवंबर को हाईकोर्ट में मंजूर हो चुकी है, जिस पर फैसला फिलहाल सुरक्षित रहेगा l
जनपद शाहजहांपुर से ब्यूरो चीफ जितेंद्र कुमार कश्यप l