शाहजहांपुर- निगोही के सुभद्रा देवी मुला राम कृषक महाविद्यालय में चल रहे सात दिवसीय( छात्र इकाई )शिविर का आयोजन 22 दिसंबर को किया गया था जो 28 दिसंबर को समाप्त होगा
शाहजहांपुर- निगोही के सुभद्रा देवी मुला राम कृषक महाविद्यालय में चल रहे सात दिवसीय( छात्र इकाई )शिविर का आयोजन 22 दिसंबर को किया गया था जो 28 दिसंबर को समाप्त होगा शिविर के दिनांक 27/ 12 /2019 दिन शुक्रवार छठवें दिन शिविर प्रारंभ श्री विदेश पाल सिंह ने दीप जलाकर की तत्पश्चात स्वयंसेवकों ने ग्राम हम जापुर मैं जाकर नशा उन्मूलन जागरूकता रैली निकाली वह ग्राम वासियों को नशा से नुकसान और इसे छोड़ने के लिए जागरूक किया तथा धूम्रपान न करने की सलाह दी और एक लंबी जिंदगी जीने के बारे में भी बताया / बौद्धिक सत्र में कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार ने नशा और शराब से होने वाले आर्थिक , सामाजिक तथा इनसे होने वाले नुकसान के बारे में बच्चों तथा ग्राम वासियों को बताया जिसमें श्री बी डी कुमार बर्मा , रजनीश सोनू लाल शर्मा तथा तस्लीम , मुनील आदि प्रवक्ताओं ने सहयोग दिया तथा समस्त स्वयंसेवकों व अ...