संदेश

दिसंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शाहजहांपुर- निगोही के सुभद्रा देवी मुला राम कृषक महाविद्यालय में चल रहे सात दिवसीय( छात्र इकाई )शिविर का आयोजन 22 दिसंबर को किया गया था    जो 28 दिसंबर को समाप्त होगा

चित्र
शाहजहांपुर- निगोही के सुभद्रा देवी मुला राम कृषक महाविद्यालय में चल रहे सात दिवसीय( छात्र इकाई )शिविर का आयोजन 22 दिसंबर को किया गया था    जो 28 दिसंबर को समाप्त होगा                                शिविर के दिनांक 27/ 12 /2019 दिन शुक्रवार छठवें दिन शिविर प्रारंभ श्री विदेश पाल सिंह ने दीप जलाकर  की तत्पश्चात स्वयंसेवकों ने ग्राम हम जापुर मैं जाकर नशा उन्मूलन जागरूकता रैली निकाली वह ग्राम वासियों को नशा से नुकसान और इसे छोड़ने के लिए जागरूक किया  तथा धूम्रपान न  करने की सलाह दी और एक लंबी जिंदगी जीने के बारे में भी बताया /                  बौद्धिक सत्र में कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार  ने नशा और शराब से होने वाले आर्थिक ,  सामाजिक तथा इनसे होने वाले नुकसान के बारे में बच्चों तथा ग्राम वासियों को बताया जिसमें श्री बी डी कुमार बर्मा , रजनीश सोनू लाल शर्मा तथा तस्लीम , मुनील आदि प्रवक्ताओं ने सहयोग दिया तथा समस्त स्वयंसेवकों व अ...

नकली दरोगा गिरफ्तार, बाहर बम व वर्दी बरामद 

नकली दरोगा गिरफ्तार, बाहर बम व वर्दी बरामद  प्रयागराज । पुलिस की वर्दी पहन कर लोगों पर रौब झाड़ने वाले नकली दरोगा को शुक्रवार दोपहर बाद घूरपुर एवं स्वाट टीम ने गिरफ्तार किया। टीम ने उसके कब्जे से वर्दी तथा एक दर्जन बम बरामद किया।     पकड़ा गया आरोपित जीशान जाकिर पुत्र जाकिर हुसैन निवासी चकिया कसारी मसारी थाना धूमनगंज है। उसके कब्जे से बारह जिन्दा बम और उसकी वर्दी बरामद किया है।     उक्त जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया नकली दरोगा, इसके पूर्व भी धूमनगंज थाना क्षेत्र से जेल जा चुका है। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।

मध्य प्रदेश के आईटीबीटी के जवान की ड्यूटी पर तैनात हुई मौत 

मध्य प्रदेश के आईटीबीटी के जवान की ड्यूटी पर तैनात हुई मौत  प्रयागराज। आईटीबीटी के 18वीं ब्टालियन में तैनात जवान की शुक्रवार भोर में मौत हो गई। हालांकि उसे बचाने की कोशिश में स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था।     मध्य प्रदेश के सिवनी जनपद के कुरई थाना क्षेत्र के विछुवा गांव निवासी यसवन्त गोंगे 36 वर्ष पुत्र योगीराम गोंगे लगभग दस वर्ष से प्रयागराज के कटाहुला स्थित आईटीबीटी के 18 वीं बटालियन में सिपाही के पद पर तैनात था। उसकी पत्नी मामली गोंगे एक बेटी और दो बेटियों के साथ अपने पैत्रिक गांव में रहती है।   बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व वह झारखण्ड की ड्यूटी से वापस लौटा। जहां उसकी शुक्रवार की भोर में अचानक तबियत खराब हुई तो उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में मौत हो गई। उसकी मौत की सूचना उसके साथियों ने उसके परिवार के लोगों को दे दिया है। डाक्टरों की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

ट्वीट पर भड़के कोतवाल ने गुंडों से दिलवाई पत्रकार को धमकी।

पीलीभीत बिग ब्रेकिंग सदर कोतवाल श्रीकांत द्विवेदी का बड़ा कारनामा  ट्वीटर पर खबर ट्वीट करने वाले पत्रकार के खिलाफ लिखा झूठा मुकदमा पत्रकार ने भाजपा नेता के साथ हुई लूट को ट्वीटर पर पुलिस के आलाधिकारियों को करा था ट्वीट  ट्वीट हो जाने से तिलमिलाए सदर कोतवाल ने पत्रकार के खिलाफ ही किया झूठा मुकदमा दर्ज झूठा मुकदमा दर्ज होने से पत्रकारों में भारी रोष  पीलीभीत में चर्चित कोतवाल इन्द्रकांत द्विवेदी का नया कारनामा। लूट के मामले में डीजीपी को ट्वीट करने पर भड़के शहर कोतवाल। कोतवाल लूट के मामले में कल पूरे दिन करते रहे समझौते की कबायत। डीजीपी को ट्वीट के बाद लिखना पड़ा मुकदमा। ट्वीट पर भड़के कोतवाल ने गुंडों से दिलवाई पत्रकार को धमकी। गुंडों की धमकी का भी ऑडियो हुआ वायरल। धमकी के बाद पत्रकार पर शहर कोतवाली में दर्ज हुआ मामला। घटना के समय बीसलपुर कोतवाली में बैठा था पत्रकार। शहर कोतवाल के कारनामे से महकमे के अधिकारी हलकान। पत्रकारों में वेहद आक्रोश जल्दी डीजीपी से मिलेगा पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल।

शाहजहांपुर-- निगोही सुभद्रा देवी मूलाराम कृषक महाविद्यालय मैं सात दिवसीय शिविर का आयोजन

चित्र
शाहजहांपुर-- निगोही सुभद्रा देवी मूलाराम कृषक महाविद्यालय मैं सात दिवसीय शिविर का आयोजन 22 दिसंबर से 28 दिसंबर तक चल रहे शिविर चतुर्थ दिन की शुरुआत अंग्रेजी के प्रवक्ता श्री रजनीश कुमार शुक्ला ने मां सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर की तथा स्वयंसेवकों ने चतुर्थ दिन ग्राम हमजा पुर में पर्यावरण संरक्षण पर रैली निकाली व ग्राम वासियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया और पेड़ पौधों बा पर्यावरण के जीवन में उपभोक्ता को बताया तत्पश्चात शिविर में जाकर स्वयंसेवकों ने दोपहर में भोजन किया     भौतिक शास्त्र में डॉ एम एल वर्मा एवं कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार मैं पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन के संरक्षण पर प्रकाश डाला शिविर में मुनील सिंह , सोनू लाल शर्मा , शिवकांत,  दयाराम वर्मा तथा साथ में सभी स्वयंसेवकों का भी सहयोग रहा       इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी सहित कालेज के अध्यापक गढ़ भी उपस्थित रहे/                                  रिपोर्ट रोहित गौतम

        शाहजहांपुर शहर में *प्रोफेसर के घर के तोड़े ताले, धाíमक स्थल से भी चोरी

चित्र
जनपद शाहजहांपुर,,             शाहजहांपुर शहर में *प्रोफेसर के घर के तोड़े ताले, धाíमक स्थल से भी चोरी* इन दिनों चप्पे-चप्पे पर पुलिस नजर रखे हुए है। तिराहे-चौराहों पर काफी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। शाहजहांपुर : इन दिनों चप्पे-चप्पे पर पुलिस नजर रखे हुए है। तिराहे-चौराहों पर काफी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। लेकिन उसके बावजूद चौक कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने एक धाíमक स्थल को निशाना बनाते हुए वहां से गुल्लक चोरी कर ली है। सीसीटीवी में भी चोर की तस्वीरें कैद हो गई है। जबकि चौक कोतवाली पुलिस घटना से पूरी तरह अंजान है। वहीं, चौक कोतवाली क्षेत्र के ही आवास विकास कालोनी में एक प्रोफेसर के बंद मकान के भी ताले तोड़कर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी। चौक कोतवाली क्षेत्र के एक धाíमक स्थल में शनिवार को चोर घुस गए। जहां रखी गुल्लक चोरी कर ली। इसके बाद पड़ोस के दूसरे धाíमक स्थल में पहुंचकर गुल्लक से रुपये निकालने के बाद फरार हो गए। जबकि गुल्लक वहीं छोड़ गए। सुबह जब मामले की जानकारी धाíमक स्थल में आने वालों को हुई तो सभी दंग रह गए। इसके बाद सीसीटीव...

            शाहजहांपुर क्षेत्र के खुटार में *खेत में लाश गड़ी होने पर पुलिस ने खोदवाया गड्ढा

चित्र
जनपद शाहजहांपुर,,             शाहजहांपुर क्षेत्र के खुटार में *खेत में लाश गड़ी होने पर पुलिस ने खोदवाया गड्ढा* पुलिस लाश गड़ी होने की आशंका में गड्ढा खोदवाया। शाहजहांपुर, खुटार,  खेत में लाश गड़ी होने की सूचना पर पुलिस ने खेत में गड्ढा खोदवाया, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। पुलिस वापस हो गई। क्षेत्र के गांव सुखचेनापुर निवासी दिवाकर ने पुलिस को सूचना दी कि शनिवार की रात कुछ लोगों ने उसके खेत में गड्ढा खोदा। उसने गड्ढे में लाश होने की आशंका जताई।  पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उसी स्थान पर करीब सात फुट गहरा गड्ढा खोदवाया, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। पुलिस ने मिट्टी डलवाकर गड्ढे को भरवा दिया।  थानाध्यक्ष तेजपाल सिंह ने बताया कि खेत मालिक ने खेत में लाश गड़ी होने की आशंका जताई थी। इसी आधार पर गड्ढे को खोदवाया गया, लेकिन वहां कुछ मिला नहीं।                 जनपद शाहजहांपुर से ब्यूरो चीफ जितेंद्र कुमार कश्यप l

रिकार्ड बारिश के बाद खिली चटख धूप

चित्र
जनपद शाहजहांपुर,,             शाहजहांपुर क्षेत्र में *रिकार्ड बारिश के बाद खिली चटख धूप* दिसंबर माह में 34 साल की रिकार्ड बारिश के बाद मौसम का मिजाज पल पल बदल रहा है। शाहजहांपुर : दिसंबर माह में 34 साल की रिकार्ड बारिश के बाद मौसम के मिजाज पल पल बदल रहा है। रविवार को आसमान साफ रहने चटख धूप निकली, लेकिन न्यूनतम में मामूली वृद्धि तथा अधिकतम में 1.5 की गिरावट दर्ज हुई। पछुआ हवा से बदला रुख, गिरेगा रात का पारा सोमवार सुबह कोहरे कोहरा के बीच सुबह के समय पारा 9.6 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम 22.5 डिग्री सेल्सियस था। रविवार को न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री तथा अधिकतम 21 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह के समय आ‌र्द्रता 93 फीसद थी। लेकिन चटख धूप के कारण शाम को आ‌र्द्रता 30 फीसद घटकर 63 फीसद पर आ गया। पछुआ हवा चलने से मौसम में आए बदलाव से रात का पारा गिर सकता है।              जनपद शाहजहांपुर से ब्यूरो चीफ जितेंद्र कुमार कश्यप l

 पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद से ब्लैकमेलिग का आरोपित विक्रम सिंह रविवार को जमानत पर जेल से रिहा हो गया।

चित्र
जनपद शाहजहांपुर,,              शाहजहांपुर शहर में *जेल से रिहा हुआ चिन्मयानंद से ब्लैकमेलिग का आरोपित विक्रम* *पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद से ब्लैकमेलिग का आरोपित विक्रम सिंह रविवार को जमानत पर जेल से रिहा हो गया*।  पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद से ब्लैकमेलिग का आरोपित विक्रम सिंह रविवार को जमानत पर जेल से रिहा हो गया। उसकी जमानत पहले ही मंजूर हो गई थी। उसकी रिहाई का परवाना शनिवार देर शाम पहुंचने के कारण उस वक्त रिहा नहीं किया जा सका। रविवार सुबह सवा आठ बजे वह जेल से बाहर निकल आया। पिछले दिनों हाईकोर्ट से ब्लैकमेलिग के आरोपित विक्रम सिंह व सचिन सेंगर की जमानत याचिका मंजूर हुई थी। बीस सितंबर को चिन्मयानंद से ब्लैकमेलिग के आरोप में इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा था। एक दो दिन में रिहा होगा सचिन ब्लैकमेलिग के अन्य दो आरोपितों में सचिन सेंगर की जमानत भी मंजूर हो चुकी है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने विक्रम की तरह उसकी भी एक-एक लाख रुपये की दो-दो जमानतें तय करते हुए जमानतदारों की सत्यापन रिपोर्ट मांगी गई थी, लेकिन रिपोर्ट गाजियाबाद से शनिवार तक नही...

सभी छात्राओं और महा विद्यालय के अध्यापकों ने स्वास्थ्य संबंधित बातें बताई

चित्र
शाहजहांपुर- निगोही के सुभद्रा देवी मुला राम कृषक महाविद्यालय मैं दिनांक 22 दिसंबर दिन सोमवार से 28 दिसंबर तक चलने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना (छात्रा इकाई )सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया             सभी छात्राएं प्रातः 10:00 बजे महाविद्यालय में उपस्थित हुई  तत्पश्चात सभी छात्राएं अपने शिविर के लिए रवाना हुई इस अवसर पर समस्त छात्राओं ने निगोही के विधायक रोशनलाल वर्मा के कार्यालय के पास स्वच्छता जागरूकता राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर स्थगित किया        सभी छात्राओं और महा विद्यालय के अध्यापकों ने स्वास्थ्य संबंधित बातें बताई तथा सभी  ने अपने अपने विचार विमर्श किए तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों , जल का जीवन में महत्त्व तथा इसकी उपयोगिता के बारे में बताया        इस अवसर पर डॉ नरेश गंगवार , डॉ शिवानी (सहयोगी )और महेश शर्मा आदि अध्यापक उपस्थित रहे              इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ सुषमा जी के( कार्यक्रम अधिकारी) द्वारा किया गया इस मौके पर सभी छात्राएं में उपस्थित ...

घटना स्थल वजीरपुर जिला सवाईमाधोपुर राजस्थान* । *निरोगी राजस्थान की निकाली रैली दिया संदेश

चित्र
जनपद शाहजहांपुर,, *घटना स्थल वजीरपुर जिला सवाईमाधोपुर राजस्थान* । *निरोगी राजस्थान की निकाली रैली दिया संदेश* वजीरपुर, राज्य सरकार के एक साल पूरा होने पर रविवार को रन फॉर निरोगी राजस्थान के तहत राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सालय की ओर  से रैली का आयोजन किया गया। रैली को चिकित्सा प्रभारी आर के मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय वजीरपुर और उसके अधिनस्थ विद्यालय खातीपुरा , सुल्तानपुर ,बाढ़ और बजरंगपुरा विद्यालय के बालक बालिकाओं ने रैली में भाग लेकर जन संदेश के लिए तख्ती हाथ में लेकर पहला सुख निरोगी काया, गंदगी को दूर भगाओ जीवन अपना स्वस्थ्य बनाओ नारे लगाकरजैसे नारे लगाकर  रैली की चिकित्सालय परिसर से शुरुआत की। रैली चिकित्सालय से होकर निंबार्क आश्रम , हिंडौन गंगापुर मार्ग ,जामा मस्जिद,बरक पट्टी, अकोदिया पट्टी होती हुई  चिकित्सालय पहुंची। जहां पर निरोगी राजस्थान जागरूकता कार्यशाला में आयुर्वेद अधिकारी महेश छीपी, राधेश्याम राधेश्याम मीणा, प्रधानाचार्य मुकेश मीणा, रामखिलाड़ी मीणा और बनी राम मीणा ...

चिन्मयानंद सीजेएम कोर्ट में हुए पेश

चित्र
जनपद शाहजहांपुर,, *चिन्मयानंद सीजेएम कोर्ट में हुए पेश* छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सीजेएम की कोर्ट में पेश किया गया।  शाहजहांपुर : छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सीजेएम की कोर्ट में पेश किया गया। उन्हें पत्रावली पर साइन कराकर वापस जेल भेज दिया गया। शनिवार को चिन्मयानंद को 11 बजकर 40 मिनट पर कोर्ट में पेश किया गया। वकील शाहजहांपुर को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से जोड़े जाने की मांग को लेकर न्यायिक कार्य से विरत थे इसलिए उनके कोर्ट में पत्रावली पर साइन कराकर जेल भेज दिया गया। चिन्मयानंद को अब छह जनवरी को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा। बीस सितंबर से जेल में बंद चिन्मयानंद की जमानत याचिका 16 नवंबर को हाईकोर्ट में मंजूर हो चुकी है, जिस पर फैसला फिलहाल सुरक्षित रहेगा l             जनपद शाहजहांपुर से ब्यूरो चीफ जितेंद्र कुमार कश्यप l

शाहजहांपुर क्षेत्र के *लालपुर अजीजगंज में* *गिरता जलस्तर रिचार्ज करेगा वाटर सिस्टम

चित्र
जनपद शाहजहांपुर,,           शाहजहांपुर क्षेत्र के *लालपुर अजीजगंज में* *गिरता जलस्तर रिचार्ज करेगा वाटर सिस्टम* कम हो रहे जलस्तर को सुधारने के लिए नगर निगम प्रशासन ने कदम उठाया है। कम हो रहे जलस्तर को सुधारने के लिए नगर निगम प्रशासन ने हैंडपंपों के साथ वाटर रिचार्ज सिस्टम लगाने का निर्णय लिया है। ताकि पानी की बर्बादी रोकने के साथ ही रिचार्ज पिट के माध्यम से बर्बाद होने वाले पानी को फिल्टर कर दोबारा जमीन के अंदर पहुंचाया जा सके।  पहले चरण में नगर निगम प्रशासन 50 हैंडपंप लगवाएगा। जिसके लिए करीब तीन लाख रुपये बजट की मंजूरी भी मिल गई है। मौजूदा समय में गिरता जलस्तर बड़ी समस्या बनकर सामने आया है। इसकी मुख्य वजह पानी की बर्बादी है। जिसे रोकने के लिए नगर निगम प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। अब जो हैंडपंप नगर निगम प्रशासन लगवाएगा वहां पानी की बर्बादी न हो इसके लिए वाटर रिचार्ज सिस्टम लगाए जाएंगे। इस्तेमाल करने के अलावा जो पानी बाद में बहता रहता है वह नालियों में न जाकर दोबारा फिल्टर होकर जमीन में पहुंच जाए। ऐसे लगेगा सिस्टम गड्ढा खोदकर रिचार्ज पिट लगाई जाएगी। जिसमे ...

न्यायालय के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं कानूनगो

चित्र
जनपद शाहजहांपुर,,               शाहजहांपुर क्षेत्र के **सिंधौली कानूनगो पर ₹25000 रिश्वत मांगने का आरोप**  **न्यायालय के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं कानूनगो**  **प्रशासन की चौखट पर माथा पटकने के बाद भी नहीं मिल सका न्याय, पहुंचा शिवसेना की शरण में** ** सिधौली कानूनगो अति शीघ्र न्यायालय के आदेशों का पालन करें वरना छेड़ेंगें जन आंदोलन :: पंडित सत्यपाल मिश्र जिला अध्य.शिवसेना**  सिधौली/ शाहजहांपुर (21 दिसंबर शनिवार 2019 सिधौली)  जहां एक तरफ योगी सरकार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने का दावा कर रही है। वही दूसरी ओर सरकार के आला अधिकारी उनकी महत्वाकांक्षी नीति को पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। एक तरफ चकबंदी लेखपाल की घूसखोरी की कहानी का एक अध्याय ठीक से समाप्त हो भी नहीं पाया था। कि दूसरी ओर एक कानूनों द्वारा एक पीड़ित किसान से 25000 रुपए रिश्वत मांगने का मामला सामने आ रहा है। पीड़ित किसान ने अपनी जमीन की नाप, मेड बंदी के लिए प्रशासन की चौखट पर बार-बार माथा पटका, लेकिन लालफीताशाही के मकड़जाल में उलझ कर रह गया। ...

शाहजहांपुर शहर में *डीआइजी ने जिला जेल का किया निरीक्षण

चित्र
जनपद शाहजहांपुर,,           शाहजहांपुर शहर में *डीआइजी ने जिला जेल का किया निरीक्षण* डीआइजी जेल शशि श्रीवास्तव ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। शाहजहांपुर डीआइजी जेल शशि श्रीवास्तव ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। जेल से छूटे के बंदी की शिकायत पर उन्होंने अधिकारियों से पूछताछ के साथ ही बंदियों से भी बातचीत की। डीआइजी जेल शशि श्रीवास्तव शनिवार दोपहर 12.30 बजे जेल पहुंची। उन्होंने बैरकों का गहनता से निरीक्षण किया। बंदियों की समस्याओं को सुना और जेल अधिकारियों को उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए। महिला बंदियों के बैरक की व्यवस्था देखी और उनसे बातचीत की। रसोईघर, अस्पताल, शौचालय आदि की स्थिति देखी और सुधार के निर्देश दिए। कुछ दिन पहले छूटे एक बंदी ने डीआइजी से जेल के अधिकारियों के बारे में कोई शिकायत की थी। जिसके बारे में उन्होंने पूछताछ की। कहा कि बंदियों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए। ठंड में कंबल, खाना आदि पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने अभिलेखों को भी चेक किया। जरूरी निर्देश देकर वह डेढ़ बजे रवाना हो गईं। कोई ऐसी शिकायत नहीं थी। मासिक निरीक्षण किया गया। इस द...

लखनऊ।स्कूल प्रशासन ने डीएम के आदेश को किया  दरकिनार । रिपोर्टर रोहित गौतम

चित्र
लखनऊ। स्कूल प्रशासन ने डीएम के आदेश को किया  दरकिनार । शीतलहर को देखते हुए प्रशासन ने स्कूल का समय किया था चेंज। प्राइमरी से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों का स्कूल का समय हुआ था सुबह 10:00 बजे। स्कूल प्रशासन अपनी मनमानी पर लगातार आमादा। हिंदी मीडियम और इंग्लिश मीडियम के ज्यादातर स्कूल सुबह से खुले। सेंट जोसेफ, सेंट कॉन्वेंट सेकंडरी स्कूल, महात्मा मेमोरियल इंटर कॉलेज और ज्यादातर स्कूल सुबह से खुले। कल डीएम ने सभी स्कूलों को किया था निर्देशित।

शाहजहांपुर शहर में *मां और दोस्त ने मुहैया कराए असलहा

चित्र
जनपद शाहजहांपुर,,       शाहजहांपुर शहर में *मां और दोस्त ने मुहैया कराए असलहा* शूटरों को अभय गुप्ता के दोस्त ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल मुहैया कराई थी। जबकि एक असलाह अभय की मां मीता गुप्ता ने आरोपितों को दिया था। शाहजहांपुर  शूटरों को अभय गुप्ता के दोस्त ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल मुहैया कराई थी। जबकि एक असलहा अभय की मां मीता गुप्ता ने आरोपितों को दिया था। जो पुलिस ने बरामद भी कर लिए है। घटना से तीन दिन पहले अभय गुप्ता बैंकांक चला गया था ताकि पुलिस को उस पर किसी तरह का शक न हो।  इसके बाद आगे की प्लानिग गोपाल दीक्षित व अभय की मां ने संभाल ली। घटना से एक दिन पहले ही अभय के दोस्त चौक कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला मिशन फिल्ड निवासी शिवम त्रिवेदी ने अपना लाइसेंसी पिस्टल गोपाल दीक्षित के माध्यम से आरोपितों को मुहैया करा दी। इसके अलावा अभय की मां मीता गुप्ता ने दूसरा असलाह तमंचा आरोपितों को खुद ही दे दिया था। इसके अलावा गोपाल दीक्षित ने आसिफ, राहुल चौधरी व गौरव जिदल के खाने-पीने से लेकर अन्य सभी जरूरतों को पूरा करना शुरू कर दिया था। पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। गोपाल करता था रेक...

शाहजहांपुर क्षेत्र के *डालमिया चीनी मिल के पास लगा छह घंटे जाम

चित्र
जनपद शाहजहांपुर,,           शाहजहांपुर क्षेत्र के *डालमिया चीनी मिल के पास लगा छह घंटे जाम* डालमिया चीनी मिल के पास बारिश की वजह से कीचड़ में तीन ट्रक फिसलकर खाई में उतर गए। जिसकी वजह से लंबा जाम लग गया।  निगोही, शाहजहांपुर: डालमिया चीनी मिल के पास बारिश की वजह से कीचड़ में तीन ट्रक फिसलकर खाई में उतर गए। जिसकी वजह से लंबा जाम लग गया। कई किमी तक दोनों तरफ लंबी-लंबी कतारें लग गई। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद करीब छह घंटे के बाद जाम का सामान्य किया। जाम की वजह से वाहनों में फंसे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।   डाल मिया चीनी मिल के पास रविवार सुबह बारिश होने की वजह से सड़क किनारे कीचड़ हो गई थी। जिसकी वजह से तीन ट्रक सड़क किनारे खाई में फिसलकर उतर गए। तीनों ने ट्रकों की वजह से देखते ही देखते ही दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। छोटे वाहन निकलने भी जगह नही रह गई। सवारियां वाहनों में फंस गई। एक सड़क के एक तरफ गन्ने से भरी ट्रॉलियां और दूसरी तरफ खाली ट्रॉलियां खड़ी हुई थी। जिसकी वजह से जाम ने भयंकर रूप ले लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद रोड के क...

शाहजहांपुर क्षेत्र में *मुश्किल होगा रेल सफर, निरस्त होगी कई ट्रेनें

चित्र
जनपद शाहजहांपुर,,            शाहजहांपुर क्षेत्र में *मुश्किल होगा रेल सफर, निरस्त होगी कई ट्रेनें* कोहरे की वजह से रेल का सफर एक माह के लिए यात्रियों के लिए मुश्किलों भरा होने वाला है। शाहजहांपुर कोहरे की वजह से रेल का सफर एक माह के लिए यात्रियों के लिए मुश्किलों भरा होने वाला है। 19 दिसंबर से जम्मूतवी, अमृतसर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें निरस्त की जा रही है। जिस वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। रेल प्रशासन ने अधिकांश ट्रेनें लंबी दूरी की निरस्त करने का निर्णय लिया है। जो ट्रेनें रेल प्रशासन निरस्त करने जा रहा हैl  उसमे 19 दिसंबर से 27 जनवरी तक जम्मूतवी हरिद्वार एक्सप्रेस अप व डाउन लाइन की शामिल है। इसके अलावा लाल कुआं से चलकर अमृतसर जाने वाली अप और डाउन की अमृतसर एक्सप्रेस 19 दिसंबर से 25 जनवरी तक रद्द रहेगी। बरौनी जंक्शन से अंबाला जंक्शन जाने वाली हरिद्वार एक्सप्रेस 19 दिसंबर से लेकर 28 जनवरी तक निरस्त की जा रही है। इसी तरह देहरादून से चलकर बनारस जाने वाली देहरादून जनता एक्सप्रेस 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक निरस्त रहेगी। बरेली बनारस...

शाहजहांपुर क्षेत्र के रोजा में *ताले में आधुनिक शौचालय, मंडी की दीवार बनी मूत्रालय

चित्र
जनपद शाहजहांपुर,,           शाहजहांपुर क्षेत्र के रोजा में *ताले में आधुनिक शौचालय, मंडी की दीवार बनी मूत्रालय* राज्य उत्पादन मंडी समिति में लाखों के बजट से बना आधुनिक शौचालय व स्नानघर पर ताला पड़ गया है। रोजा, शाहजहांपुर : राज्य उत्पादन मंडी समिति में लाखों के बजट से बना आधुनिक शौचालय व स्नानघर पर ताला पड़ गया है। 45 दिन से शौचालय पर जड़े ताले से किसान प्रसाधन के लिए बेहद परेशान है। लघु शंका के लिए लोगों ने मंडी की दीवारों को ही प्रयोग करना शुरू कर दिया है। इससे मंडी समिति में गंदगी बढ़ रही है। 30 सितंबर को मंडी समिति के निकासी गेट स्थित अत्याधुनिक विश्रामागार तथा शौचालय का शुभारंभ वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने किया था। उद्घाटन से किसान समेत व्यापारी भी खुश थे। लेकिन उनकी प्रसन्नता भी शौचालय पर लगे ताले में कैद हो गई। शुभारंभ के ढेड़ माह बाद भी स्नानग्रह और शौचालय पर जड़ा ताला नहीं खुला। नतीजतन किसान और व्यापारी परेशान हो रहे हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव भी इस दौरान मौजूद थे। स्वच्छता मिशन को लगा ग्रहण शौचालय पर ताले के लिए लोक निर्माण विभाग को ...

सड़क हादसों से बचाव के लिए यातायात पुलिस ने ई-रिक्शा और साइकिलों में रिफ्लेक्टर लगाए।...

चित्र
जनपद शाहजहांपुर,,             शाहजहांपुर शहर में *ई-रिक्शा और साइकिलों में लगाए गए रिफ्लेक्टर* ई-रिक्शा और साइकिलों में लगाए गए रिफ्लेक्टर सड़क हादसों से बचाव के लिए यातायात पुलिस ने ई-रिक्शा और साइकिलों में रिफ्लेक्टर लगाए।... शाहजहांपुर: सड़क हादसों से बचाव के लिए यातायात पुलिस ने ई-रिक्शा और साइकिलों में रिफ्लेक्टर लगाए। साथ ही उनको यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए पंपलेट बांटें। यातायात पुलिस ने दैनिक जागरण के सहयोग से शहर में रोडवेज बस स्टैंड, पुवायां रोड, निगोही रोड, राम नगर तिराहा आदि स्थानों पर अभियान चलाया। बताया कि साइकिल में लाइट नहीं होने की वजह से कोहरे के मौसम में लोग हादसों का शिकार हो जाते हैं। इस मौसम में काफी सावधानी से साइकिल चलानी चाहिए। अभियान में साइकिल चलाने वाले बच्चों पर फोकस रहा। ई-रिक्शा चालकों दी हिदायत ई-रिक्शा चालक रात में बैटरी बचाने के लिए हेड लाइट बंद कर लेते हैं, जिससे हादसे का खतरा बना रहता है। उनको हिदायत दी कि रात में हेड लाइट जलाकर ही ई-रिक्शा चलाएं। लाइट बंद मिली तो कार्रवाई की जाएगी। कैसे चलाएं साइकिल - हमेशा अपन...

शाहजहांपुर   क्षेत्र में *मनचलों के फोटो एल्बम में होंगे कैद

चित्र
जनपद शाहजहांपुर,,          शाहजहांपुर   क्षेत्र में *मनचलों के फोटो एल्बम में होंगे कैद* अभी तक बड़े अपराधियों व गुमशुदा लोगों की ही तस्वीरें थानों में लगाई जाती थी लेकिन उन्नाव व हैदराबाद की घटनाओं के बाद पुलिस शोहदों का फोटो एलबम तैयार कर रही है। अभी तक बड़े अपराधियों व गुमशुदा लोगों की ही तस्वीरें थानों में लगाई जाती थी, लेकिन उन्नाव व हैदराबाद की घटनाओं के बाद पुलिस शोहदों का फोटो एलबम तैयार कर रही है। जिसमें छात्राओं पर फब्तियां कसने वालों की तस्वीरें लगाई जाएंगी। यह जिम्मेदारी एंटी रोमियो स्क्वॉड टीम को सौंपी गई है। जो प्रतिदिन स्कूल-कॉलेजों के आस-पास शोहदों पर नजर रखेगी। इसके अलावा महिला थाने की एक टीम भी निगरानी करेगी। इसकी मॉनीटरिग एएसपी ग्रामीण अपर्णा गौतम करेंगी। यह रहेगा कार्रवाई का तरीका यदि कोई व्यक्ति स्कूल कॉलेज के आस-पास बिना काम के घूमते मिला तो उससे पूछताछ के बाद हिदायत देकर छोड़ेगी। दोबारा पकड़े जाने पर 151 में चालान किया जाएगा। तीसरी बाद में उसका फोटो खींचकर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। छात्राओं से कहीं छेड़खानी व अन्य अपराध होने पर एलबम के माध्य...

शाहजहांपुर क्षेत्र के रोजा     *टीबी के मरीज की मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

चित्र
जनपद शाहजहांपुर,,          शाहजहांपुर क्षेत्र के रोजा     *टीबी के मरीज की मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप* टीबी के मरीज की मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप टीबी के मरीज की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।  शाहजहांपुर: टीबी के मरीज की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के पिता ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की है। रोजा क्षेत्र के गांव सिसौआ निवासी कौशल कुमार ने डीएम इंद्र विक्रम सिंह को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसके बेटा शिव शक्ति 22 वर्ष, एमडीआर टीबी (मल्टी ड्रग रेजिस्टेंस) से पीड़ित था। आरोप है कि उसने अपने बेटे को भावलखेड़ा सीएचसी पर एक डॉक्टर को दिखाया था, लेकिन उसने इलाज नहीं किया। इसके बाद जिला अस्पताल लेकर पहुंचे वहां भी डॉक्टरों ने टाल-मटोल की। 11 दिसंबर को उसकी मौत हो गई। आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उसकी मौत हुई है। पिता ने जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।  मामला संज्ञान में नहीं है। मामले की जांच कराई जाएगी। अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई...

शाहजहांपुर शहर में रेलवे स्टेशन पर *रेलवे स्टेशन की बिजली गुल, मोबाइल जलाकर हुए काम

चित्र
जनपद शाहजहांपुर,,        शाहजहांपुर शहर में रेलवे स्टेशन पर *रेलवे स्टेशन की बिजली गुल, मोबाइल जलाकर हुए काम* रेलवे स्टेशन पर बिजली गुल होने की वजह से अधिकारियों व कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शाहजहांपुर : रेलवे स्टेशन पर बिजली गुल होने की वजह से अधिकारियों व कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। समय से जनरेटर न चलने की वजह से कर्मचारी मोबाइल जलाकर काम करने को मजबूर हुए। शुक्रवार को बारिश होने की वजह से मेन लाइन पर कई जगह फाल्ट आ गए। जिस वजह से शनिवार को भी विद्युत विभाग के कर्मचारी फाल्ट ठीक करने को मशक्कत करते रहे। बिजली की आंख मिचौली के बीच जनरेटर भी चलाने से कर्मचारी बचते रहे। ऐसे में अधिकारियों व कर्मचारियों का काम प्रभावित रहा। कुछ कर्मचारी जरूरी काम मोबाइल जलाकर करने को मजबूर हुए। वहीं बार-बार बिजली आने-जाने की वजह से टिकट काउंटर पर भी काम-काज प्रभावित रहा। जिस वजह से यात्रियों को टिकट लेने में भी काफी देर तक लाइन में इंतजार करना पड़ा। कई बार बनी हंगामे की स्थिति बार-बार बिजली आने-जाने की वजह से टिकट के लिए लाइन में लगे यात्रियों ने हंगामा भी क...

शाहजहांपुर क्षेत्र  में बारिश से पर्ची सिस्टम बिगड़ा, पेराई पर लगा ब्रेक

चित्र
जनपद शाहजहांपुर,,            शाहजहांपुर क्षेत्र  में बारिश से पर्ची सिस्टम बिगड़ा, पेराई पर लगा ब्रेक बारिश से फसलों पर प्रभाव पड़ने के साथ ही चीनी मिलों में गन्ना पेराई पर भी प्रभाव पड़ा है। , शाहजहांपुर : बारिश से फसलों पर प्रभाव पड़ने के साथ ही चीनी मिलों में गन्ना पेराई पर भी प्रभाव पड़ा है। लगातार 30 घंटे तक रुक रुक हवा के साथ हुई बारिश में किसान चीनी मिलों को गन्ना आपूíत नहीं कर सके। ठंड के कारण गन्ना छिलाई न कर पाने पर तमाम पर्चियों की गन्ना तौलाई की डेट भी निकल गई है। इससे चीनी मिलों में गन्ना पेराई ठप हो गई। नतीजतन चीनी मिलों को नुकसान उठाना पड़ा है। चार लाख क्विंटल गन्ने की नहीं हो सकी पेराई जनपद की पांच चीनी मिलों की पेराई क्षमता 2.59 लाख क्विटल है। चीनी मिलों में रोजाना औसतन दो लाख के करीब गन्ना पेराई की जाती है। नो केन में चीनी मिलों के बंद होने से दो दिन के भीतर चार लाख क्विटल से अधिक गन्ना पेराई कार्य प्रभावित हुआ है।  शुक्रवार दोपहर दो बजे बंद हुई रोजा, मकसूदापुर मिल बारिश के कारण शुक्रवार को ही चीनी मिलों पर संकट आ गया। रोजा चीनी मिल मे...

एसपी डा. एस चिनप्पा के नेतृत्व में जीएफ कालेज के बाहर चल रहे चेकिग अभियान के दौरान पुलिस कर्मियों ने लॉ की परीक्षा देकर निकल रहे भाजपा नेता की बाइक रोक ली।

चित्र
जनपद शाहजहांपुर,,          शाहजहांपुर क्षेत्र के *लॉ की परीक्षा देकर निकले भाजपा नेता की पकड़ी बाइक* एसपी डा. एस चिनप्पा के नेतृत्व में जीएफ कालेज के बाहर चल रहे चेकिग अभियान के दौरान पुलिस कर्मियों ने लॉ की परीक्षा देकर निकल रहे भाजपा नेता की बाइक रोक ली।  शाहजहांपुर : एसपी डा. एस चिनप्पा के नेतृत्व में जीएफ कालेज के बाहर चल रहे चेकिग अभियान के दौरान पुलिस कर्मियों ने लॉ की परीक्षा देकर निकल रहे भाजपा नेता की बाइक रोक ली। कागज न होने पर उन्हें पकड़ लिया। जब इसकी भनक भाजपा नेता के साथियों को लगी तो वे भी मौके पर पहुंच गए। एसपी पर एक युवक को थप्पड़ मारने का आरोप लगाया, जिसको लेकर उनसे नोकझोंक भी हुई, जिसके बाद पुलिस उन लोगों को थाने ले आई। वहां कई अन्य छात्र नेता व अधिवक्ता पहुंच गए। एसपी के हस्तक्षेप के बाद विवाद शांत हुआ। शनिवार एसपी डा. एस चिनप्पा जीएफ कॉलेज के बाहर चेकिग अभियान चला रहे थे। पेपर देखकर निकल रहे लॉ के छात्र व भाजयुमो के पुवायां मंडल अध्यक्ष अनुज कुमार की बाइक भी पुलिस ने पकड़ लिया। जिसको लेकर विवाद होने लगा। पुलिस के रवैये से नाराज छात्र ने अपन...

शाहजहांपुर शहर में *ट्रैक्टर चालकों को किया जागरूक, लगाए रिफ्लेक्टर

चित्र
जनपद शाहजहांपुर,,           शाहजहांपुर शहर में *ट्रैक्टर चालकों को किया जागरूक, लगाए रिफ्लेक्टर* यातायात पुलिस के सहयोग से ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में रिफ्लेटर लगाने का अभियान चलाया गया। चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गयाl यातायात पुलिस के सहयोग से ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में रिफ्लेटर लगाने का अभियान चलाया गया। चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इसके साथ ही पंपलेट बांटकर उन्हें जानकारी दी। दैनिक जागरण के अभियान के बाद लोगों को जागरूक करने के लिए यातायात पुलिस ने हथौड़ा चौराहा पर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान चलाया। ट्रैक्टर चालकों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई। टीम ने ट्रॉली के पीछे और आगे रिफ्लेटर लगाए। बताया गया कि रिफ्लेक्टर को बच्चों से बचाकर रखें। अक्सर बच्चे रिफ्लेक्टर छुड़ा देते हैं। कुछ चालकों को अलग से रिफ्लेक्टर दिया गया। हटने की स्थिति में उसे दोबारा लगाया जा सके। चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी -ओवरलोड करके वाहन नहीं चलाएं -रफ्तार पर हमेशा नियंत्रण रखें -फॉग लाइट को लगवाएं -सड़क पर अपनी लेन म...

शाहजहांपुर क्षेत्र के *गन्ना मूल्य न बढ़ने पर भड़के किसान, जिलेभर में प्रदर्शन

चित्र
जनपद शाहजहांपुर,,                शाहजहांपुर क्षेत्र के *गन्ना मूल्य न बढ़ने पर भड़के किसान, जिलेभर में प्रदर्शन* गन्ना मूल्य न बढ़ने से किसान भड़क उठे। बुधवार को शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन किया गया।  गन्ना मूल्य न बढ़ने से किसान भड़क उठे। बुधवार को शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन किया गया। शहर में गन्ना जलाकर व चक्का जामकर विरोध प्रदर्शन किया गया। तिलहर में भी गन्ना जलाकर व पुवायां में अर्धनग्न होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया।   भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष अजीत सिंह के नेतृत्व में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में एकत्र हुए। यहां से नारेबाजी करते हुए कचहरी तिराहे पर पहुंचे जहां पहले गन्ना जलाया बाद में सड़क जामकर नारेबाजी की। मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में कहा गया कि तीन साल से गन्ना की कीमत में बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। जबकि किसानों के प्रयोग में आने वाली सभी चीजों में कई गुना बढ़ोत्तरी हुई है। किसानों का धान सरकारी क्रय केंद्रों पर नहीं तौला गया जबक...

शाहजहांपुर क्षेत्र के *डीएम के आदेश पर खिरनीबाग चौराहा से हटाया अतिक्रमण

चित्र
जनपद शाहजहांपुर,,             शाहजहांपुर क्षेत्र के *डीएम के आदेश पर खिरनीबाग चौराहा से हटाया अतिक्रमण* खिरनीबाग चौराहा से गुजरते समय डीएम सड़क किनारे अवैध होटल बना देखकर भड़क गए।  खिरनीबाग चौराहा से गुजरते समय डीएम सड़क किनारे अवैध होटल बना देखकर भड़क गए। उन्होंने तुंरत नगर निगम के अधिकारियों को फोन कर कब्जा हटाने के निर्देश दिए। जिसके बाद प्रवर्तन दल की टीम ने अतिक्रमण को हटा दिया। खिरनीबाग चौराहा से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की तरफ जाने वाली रोड की मोड़ पर एक बाबा अवैध रूप से होटल चला रहे हैं। दोपहर में डीएम इंद्र विक्रम सिंह वहां से गुजरे तो अतिक्रमण देखकर भड़क गए। उसकी वजह से वहां पर जाम लगा हुआ था। वहीं पास में ही बाबा ने होटल की आड़ में पक्की दीवार बनाकर छत पर पॉलीथीन डालकर कमरा डाल रखा था। डीएम के निर्देश पर प्रवर्तन टीम ने उसको भी हटवा दिया। शाम तक पूरा सामान हटाने की हिदायत दी।          जनपद शाहजहांपुर से ब्यूरो चीफ जितेंद्र कुमार कश्यप l

शाहजहांपुर क्षेत्र के *कृपाल हत्याकांड का आरोपित नारायण जमानत पर रि

चित्र
जनपद शाहजहांपुर,,            शाहजहांपुर क्षेत्र के *कृपाल हत्याकांड का आरोपित नारायण जमानत पर रिहा* आसाराम-छात्रा प्रकरण के गवाह कृपाल सिंह की हत्या का आरोपित पुष्पेंद्र पांडेय उर्फ नारायण पांडेय बुधवार को जमानत पर जेल से रिहा हो गया। आसाराम-छात्रा प्रकरण के गवाह कृपाल सिंह की हत्या का आरोपित पुष्पेंद्र पांडेय उर्फ नारायण पांडेय बुधवार को जमानत पर जेल से रिहा हो गया। हाईकोर्ट से जमानत मंजूर होने के बाद एडीजे नरेंद्र कुमार पांडेय के कोर्ट ने जमानत के कागज सत्यापन के बाद रिहाई का परवाना जारी कर दिया। देर शाम नारायण पांडेय कानपुर से आई मां उíमला देवी तथा ममेरे भाई विनय पांडेय के साथ चला गया। नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म प्रकरण के गवाह कृपाल सिंह की दस जुलाई 2015 को गोली मार दी गई थी। उपचार के दौरान अगले दिन बरेली के अस्पताल में कृपाल सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने कृपाल सिंह और आसाराम के बीच हुई वार्ता के ऑडियो तथा कृपाल सिंह के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें अर्जुन, राघव, संजय तथा नारायण पांडेय को आरोपी बनाया था।  21 जुलाई 2015 को कानपुर के नौबस्...

शाहजहांपुर क्षेत्र के  *दमकलकर्मी की पत्नी ने दर्ज कराया हत्या का मुकदमा

चित्र
जनपद शाहजहांपुर,,              शाहजहांपुर क्षेत्र के  *दमकलकर्मी की पत्नी ने दर्ज कराया हत्या का मुकदमा* ढाईघाट मेले में ड्यूटी के दौरान गंगा नदी में दमकलकर्मी का शव मिलने के मामले में पत्नी ने तीन दमकलकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।  शाहजहांपुर : ढाईघाट मेले में ड्यूटी के दौरान गंगा नदी में दमकलकर्मी का शव मिलने के मामले में पत्नी ने तीन दमकलकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाया कि साथियों ने डूबोकर हत्या कर दी थी। बरेली जनपद के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के सुरला गांव निवासी मोहम्मद आरिफ खां शाहजहांपुर में फायरमैन के पद पर तैनात थे।  आरिफ की ड्यूटी मिर्जापुर क्षेत्र के ढाईघाट मेले में लगाई गई थी। 13 नवंबर को आरिफ का शव नदी में मिला था। आरिफ की पत्नी जिम्मी खान ने मिर्जापुर थाने पहुंचकर आरिफ के साथ रवि, नरेंद्र व राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।  आरोप लगाया कि नदी में नहाते समय आरिफ को डूबोकर मार दिया था। जिम्मी खान का कहना है कि इस मामले में गवाह भी पास में जिन्हें समय आने पर पेश किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच...

शाहजहांपुर क्षेत्र के कलान में  *दिल्ली से खरीदकर नकली सोना लाते थे ओडिशा के टप्पेबाज

चित्र
जनपद शाहजहांपुर,,              शाहजहांपुर क्षेत्र के कलान में  *दिल्ली से खरीदकर नकली सोना लाते थे ओडिशा के टप्पेबाज* नकली सोना बेचकर ठगी करने वाले ओडीशा के गिरोह को जेल भेज दिया गया। , कलान, शाहजहांपुर : नकली सोना बेचकर ठगी करने वाले ओडिशा के गिरोह को जेल भेज दिया गया। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि वह दिल्ली से नकली सोना लेकर यहां बेच देते थे। इसके बाद पुलिस ने मामले की गहनता से छानबीन शुरू कर दी है। मंगलवार को क्षेत्र के ग्राम मुजरिया के पास तड़के करीब चार बजे ग्रामीणों ने संदिग्ध समझकर टुन्नू मुंडा, भरत मुंडा, टुट्टूदास व उसकी पत्नी मानिनी निवासी उड़ीसा के जनपद भदरक के थाना कुरावदी, महिला रानीरस व एक चार वर्षीय बच्चा इसी जिले के ग्राम कोरांडी, रानी मुंडा ओडिशा के जनपद भदरक के थाना धमनागढ़ को पकड़ लिया। इसके बाद उन्हें पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया था।  कस्बे के सराफा व्यापारी मोहित गुप्ता ने सभी पर नकली सोना बेचने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया था। आरोपितों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल दिया गया। आरोपि...

जनपद शाहजहांपुर,,            शाहजहांपुर क्षेत्र के पुवाया में *वकील के बंद मकान के चोरों ने तोड़े ताले, लाखों की चोरी

चित्र
जनपद शाहजहांपुर,,            शाहजहांपुर क्षेत्र के पुवाया में *वकील के बंद मकान के चोरों ने तोड़े ताले, लाखों की चोरी* वकील के बंद मकान के चोरों ने ताले तोड़ कर दो लाख रुपये नकदी सहित करीब चार लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया। पुवायां: वकील के बंद मकान के चोरों ने ताले तोड़ कर दो लाख रुपये नकदी सहित करीब चार लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। क्षेत्र के गांव कुंवरपुर निवासी कमलकांत वकील हैं। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रिटायर्ड शिक्षक पिता वीरभानु का लखनऊ में करीब दो माह से इलाज चल रहा है। जिस वजह से मकान में ताला लगा था। मंगलवार रात किसी समय चोरों ने मकान के ताले तोड़ दिए। घर में रखे दो लाख नकद व दो सोने की चेन, दो अंगूठी, चार सोने की चूड़ियां आदि सामान चोरी कर लिया। मुहल्ला रामनगर में रह रही बहन रेनू को जब मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने फोन पर सूचना दी। कमलकांत की तहरीर पुलिस को मामले की तहरीर दी है। भतीजे को स्कूल से लाते समय हुई जानकारी कमलकांत की बहन रेनू ने बताया कि वह रामनगर निवासी अपने बड़े भाई जितेंद्र क...

जनपद शाहजहांपुर,,            शाहजहांपुर क्षेत्र के कांट में *शव रखकर लगाया जाम, आरोपित की गिरफ्तारी की मांग

चित्र
जनपद शाहजहांपुर,,            शाहजहांपुर क्षेत्र के कांट में *शव रखकर लगाया जाम, आरोपित की गिरफ्तारी की मांग* ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बालिका की मौत के मामले में परिजनों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगाया। ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बालिका की मौत के मामले में परिजनों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। परिजनों ने आरोपित चालक को जल्द गिरफ्तार करने व ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ने की मांग की। पुलिस के आश्वासन पर करीब डेढ़ घंटे बाद सड़क से शव को हटा लिया गया। सोमवार सुबह करीब आठ बजे ग्राम बलीपुर निवासी नाजिम की 12 वर्षीय बेटी इबरन उर्फ इम्मो बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रही थी। तभी गांव के ही नरसिंह के ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। पहिया उसके ऊपर से निकल गया। जिससे उसकी मौत हो गई। लेकिन पुलिस ने आरोपित चालक को गिरफ्तार नहीं किया। इससे नाराज परिजनों ने रविवार को शाहजहांपुर-फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया। मामले की जानकारी जब इंस्पेक्टर वीरेंद्र प्रसाद सिंह को लगी तो वह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि जांच दूसरे दारोगा से करवाकर जल्द...

जनपद शाहजहांपुर,,                 शाहजहांपुर शहर में *हवन, पूजन व योग के साथ मनी गीता जयंती

चित्र
जनपद शाहजहांपुर,,                 शाहजहांपुर शहर में *हवन, पूजन व योग के साथ मनी गीता जयंतीl* योगीराज श्रीकृष्ण के अनुपम सृजन श्रीमद्भगवत गीता जयंती को जनपद में हवन पूजन के साथ मनाया गया। योगीराज श्रीकृष्ण के अनुपम सृजन श्रीमद्भगवत गीता जयंती को जनपद में हवन, योग व गोष्ठी के साथ धूमधाम से मनाया गया। गायत्री शक्तिपीठ में आयोजित यज्ञ में गीता जयंती का महत्व बताया गया। यज्ञाचार्य अवधेश सिंह ने सात सरोकारों को गीता के कर्मयोग से जोड़ा। श्रीद्वारिकाधीश मठिया आश्रम में महंत रामशरण दास जी महाराज ने गीतोपदेश के माध्यम से कर्म का महत्व समझाया। योग विज्ञान संस्थान की ओर से आर्य महिला डिग्री कॉलेज में संकीर्तन और ध्यान योग साधना का आयोजन किया गया। जिला प्रधान डॉ. अवधेश मणि त्रिपाठी ने ज्ञान, भक्ति व कर्मयोग की त्रिवेणी को गीता बताते हुए इसे योग साधकों के लिए संजीवनी बताया। आर्य महिला डिग्री कॉलेज में योग विज्ञान संस्थान की ओर से आयोजित योग साधना कार्यक्रम में सुबह साधकों ने योगीराज भगवान श्रीकृष्ण का ध्यान करते हुए सूर्य नमस्कार किया। विविध आसनों व प्राण...

जनपद शाहजहांपुर,,              शाहजहांपुर क्षेत्र के *केबल कटने से साउथ सिटी में दूर संचार सेवा ठप

चित्र
जनपद शाहजहांपुर,,              शाहजहांपुर क्षेत्र के *केबल कटने से साउथ सिटी में दूर संचार सेवा ठप* केबल कटने की वजह से साउथ सिटी में दूर संचार सेवा ठप हो गई। केबल कटने की वजह से साउथ सिटी में दूर संचार सेवा ठप हो गई। इससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं की शिकायत के बाद रविवार को कर्मचारी फाल्ट को ढूंढने के लिए दिनभर मशक्कत करते रहे। साउथ सिटी कॉलोनी में करीब 70 बीएसएनएल के कनेक्शन है। शनिवार को केबल कटने से दूर संचार सेवा ठप हो गई थी। उपभोक्ताओं ने मामले की शिकायत टीडीएम से की। इसके बाद रविवार को टीम ने बरेली मोड़ स्थित अजीजगंज चौकी के सामने फाल्ट ढूंढने के लिए खोदाई की। शाम तक फाल्ट ढूंढने के लिए कर्मचारी मशक्कत करते रहे।               जनपद शाहजहांपुर से ब्यूरो चीफ जितेंद्र कुमार कश्यप l

जनपद शाहजहांपुर,,            शाहजहांपुर क्षेत्र के रोजा में *सड़क निर्माण शुरू होते ही ग्रामीणों ने हटाया अतिक्रमण

चित्र
जनपद शाहजहांपुर,,            शाहजहांपुर क्षेत्र के रोजा में *सड़क निर्माण शुरू होते ही ग्रामीणों ने हटाया अतिक्रमण* अटसलिया से जीआइसी तिराहा तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू होते ही लोगों ने खुद ही अतिक्रमण हटा लिया।  रोजा अटसलिया से जीआइसी तिराहा तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। हथौड़ा चौराहा पर दो दिन तक लगातार अतिक्रमण अभियान चलाया गया था। सड़क का निर्माण शुरू होने से हथौड़ा के ग्रामीणों ने डर की वजह से खुद ही अपने घर के आगे से अतिक्रमण तोड़ दिया। जेसीबी ने सड़क को उखड़ना शुरू कर दिया है। पूरे दिन ग्रामीण अपने घरों के आगे अतिक्रमण तोड़ते नजर आए। ग्रामीणों ने बताया कि अगर नगर निगम की तरफ से अतिक्रमण अभियान चलाया जाता तो उनके आवास में काफी नुकसान हो सकता था। इसलिए उन्होंने खुद ही घर के अतिक्रमण वाला हिस्सा तोड़ दिया। हथौड़ा गांव में लगभग पूरी सड़क खाली हो गई है। जेसीबी मशीन ने सड़क तोड़ना शुरू कर दी है।                जनपद शाहजहांपुर से ब्यूरो चीफ जितेंद्र कुमार कश्यप

जनपद शाहजहांपुर,, *लखनऊ से रेफर पॉलीटेक्निक छात्र की चिकित्सकों ने बचाई जान

चित्र
जनपद शाहजहांपुर,, *लखनऊ से रेफर पॉलीटेक्निक छात्र की चिकित्सकों ने बचाई जान* स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के चिकित्सकों ने एक पॉलीटेक्निक छात्र की जान बचाई।  स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय (ऑटोनोमस स्टेट मेडिकल कॉलेज) उद्देश्य पर खरा साबित होने लगा है। सबसे ज्यादा राहत मिली है न्यूरो सर्जरी विभाग से। अब तक सिर में चोट लगने पर बरेली, लखनऊ के अस्पताल जाने को मजबूर लोग अब स्थानीय मेडिकल कॉलेज में ही स्वास्थ्य लाभ पाने लगे हैं। पालीटेक्निक छात्र अनुपम राज लखनऊ से यहां रेफर होने के बाद कोमा से बाहर आने के बाद स्वस्थ हो गया। परिजन उसे डिस्चार्ज कराकर घर ले गए। इससे पूर्व सिर में चोट से बेहोश शफीकन को नया जीवन मिला। राजकीय पॅालीटेक्निक के छात्र अनुपम का नौ नंवबर को एक्सीडेंट हो गया था। उसके सिर पर चोट लगी। घरवाले उसे लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में ले गए, लेकिन वहां अनुपम की हालत गंभीर हो गई।  करीब दो लाख रुपये का खर्चा भी हो गया। पैसे कम पड़ने पर पॉलीटेक्निक के पूर्व छात्रों ने चंदा करके करीब सवा दो लाख की रकम जुटाकर पीड़ित की मदद की। स्वास्थ्य में सुधार न होने पर हताश परिजन अनुपम को ...

जनपद शाहजहांपुर,,           शाहजहांपुर क्षेत्र के रोजा चीनी मिल *नहीं बढ़ा गन्ना मूल्य, प्रमुख सचिव ने जारी किया

चित्र
जनपद शाहजहांपुर,,           शाहजहांपुर क्षेत्र के रोजा चीनी मिल *नहीं बढ़ा गन्ना मूल्य, प्रमुख सचिव ने जारी किया पत्र* गन्ना किसानों को मायूसी हाथ लगी है। गन्ना मूल्य परामर्शित समिति ने मूल्य वृद्धि के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। गन्ना किसानों को मायूसी हाथ लगी है। गन्ना मूल्य राज्य परामर्शित समिति में किसानों के मूल्य वृद्धि के प्रस्ताव को समिति ने खारिज कर दिया। अब पुरानी दर ही चीनी मिलें गन्ना मूल्य का भुगतान करेगी। रोजा तथा निगोही चीनी मिल ने पुराने मूल्य दर पर भुगतान की शुरुआत भी कर दी है। गत माह मुख्य सचिव राजन प्रसाद तिवारी की अध्यक्षता में गन्ना मूल्य निर्धारित परामर्शित समिति की बैठक हुई। जनपद से किसान प्रतिनिधि के रूप में शामिल प्रगतिशील कृषक कौशल मिश्रा ने 400 रुपये प्रति क्विटल गन्ना मूल्य दिए जाने की मांग की। शेष चार अन्य किसानों ने भी समर्थन किया। समिति ने चीनी मिलों के हालात किसानों को समय से गन्ना भुगतान कराने के लिए गन्ना मूल्य बढ़ाने का प्रस्ताव खारिज कर दिया। गन्ना आयुक्त व प्रमुख सचिव गन्ना विकास व चीनी उद्योग संजय आर भूसरेड्डी की ओर से इस ...

जनपद शाहजहांपुर,,              शाहजहांपुर क्षेत्र के अंडा चौराहे पर *निर्माधीन पुलिया से आवागमन पर लगा ब्रेक

चित्र
जनपद शाहजहांपुर,,              शाहजहांपुर क्षेत्र के अंडा चौराहे पर *निर्माधीन पुलिया से आवागमन पर लगा ब्रेक* अंटा चौराहे से हनुमतधाम रोड पर बंका घाट के पास पुलिया के धंसने से आवागमन बाधित हो रहा है।  अंटा चौराहे से हनुमतधाम रोड पर बंका घाट के पास पुलिया के धंसने से पुरानी पुलिया को तोड़ दिया गया। उसके स्थान पर नहीं पुलिया का निर्माण शुरू होने जा रहा है।  पुलिय टूटने की वजह से सड़क का आवागमन बंद हो गया है। पुलिया के उस तरफ के मुहल्लों में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुलिया बनने में करीब तीन माह का समय लग जाएगा। ऐसे में बिसरात की तरफ जाने वाले लोगों को काफी लंबा चक्कर लगाना पड़ता है। पुलिया तोड़ने के बाद से पिछले कुछ दिनों से काम बंद चल रहा है। बंका घाट के पास जाने वाले नाले पर बनीं पुलिया धंस गई थी। नगर निगम ने आठ दिन पहले पुलिया को जेसीबी मशीन से ढहा दिया। जिससे सड़क बंद हो गई। दो पहिया वाहन तो बिजलीपुर से होकर निकल जाते हैं। जबकि चार पहिया वाहन छाया कुआं होते हुए बिसरात घाट और हनुमतधाम पहुंच पाते हैं। इससे काफी लंबा ...

जनपद शाहजहांपुर,,            शाहजहांपुर क्षेत्र के *हारा किसान, विभाग ने गढ़ा कीर्तिमान

चित्र
जनपद शाहजहांपुर,,            शाहजहांपुर क्षेत्र के *हारा किसान, विभाग ने गढ़ा कीर्तिमान* *आरोप-प्रत्यारोप के बीच प्रशासन ने धान खरीद का नया रिकॉर्ड बनाया है।*  आरोप-प्रत्यारोप के बीच प्रशासन ने धान खरीद का नया रिकॉर्ड बनाया है। 36.10 लाख क्विटल लक्ष्य के सापेक्ष 37.54 लाख क्विटल धान की खरीद कर 104 फीसद का आंकड़ा छूकर पिछड़े सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। क्रय केंद्रों पर सन्नाटा के बीच रिकॉर्ड खरीद कैसे हो गई, इस पर भी सवाल उठ रहे हैं। बहरहाल सूबे में सर्वाधिक धान खरीद के साथ शाहजहांपुर एक बार फिर राइस किग बन गया है। 150 क्रय केंद्र बंद जनपद में 180 धान खरीद केंद्र खोले गए। खरीद लक्ष्य पूरा होने पर 150 क्रय केंद्र बंद कर दिए गए हैं। वर्तमान में रोजा, पुवायां, बंडा, जलालाबाद, तिलहर, कलान तथा जलालाबाद मंडी में लगे क्रय केंद्र ही संचालित है। इन केंद्रों पर भी प्रभारी खरीद में टालमटोल कर रहे हैं। सहकारी समितियों के केंद्रों पर 248 फीसद खरीद किसानों से धान खरीद में आगे रहने वाला विपणन विभाग इस बार समितियों से पिछड़ गया। समिति के 14 क्रय केंद्रों पर दिन में भले ही ...

जिला सीतापुर के तहसील लहरपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भद फर चौराहे पर नहीं जला अलाव ठंड से तड़पते लोग जिला सीतापुर बॉर्डर का गांव होने के कारण कोई भी आला अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं

चित्र
जिला सीतापुर के तहसील लहरपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भद फर चौराहे पर नहीं जला अलाव ठंड से तड़पते लोग जिला सीतापुर बॉर्डर का गांव होने के कारण कोई भी आला अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं

ब्रेकिंग न्यूज चीनी मिल के पास हुआ जबरदस्त एक्सीडेंट गन्ने से भरी ओवरलोड़ ट्राली और मोटरसाईकिल मे हुआ एक्सीड़ेंट मुजफरनगर के निवासी ओमपाल सिंह के बेटे( रिषु) का पूरनपुर जाते समय लगभग 7बजे चीनी मिल के पास एक्सीड़ेट हो गया ,जिसमे उसकी मौत हो गयी ।

ब्रेकिंग न्यूज चीनी मिल के पास हुआ जबरदस्त एक्सीडेंट गन्ने से भरी ओवरलोड़ ट्राली और मोटरसाईकिल मे हुआ एक्सीड़ेंट मुजफरनगर के निवासी ओमपाल सिंह के बेटे( रिषु) का पूरनपुर जाते समय लगभग 7बजे चीनी मिल के पास एक्सीड़ेट हो गया ,जिसमे उसकी मौत हो गयी ।

जनपद शाहजहांपुर,,            शाहजहांपुर क्षेत्र का हथोड़ा चढ़ाए में * *हथौड़ा चौराहा पर चला** *अतिक्रमण अभियान* हथौड़ा चौराहा पर चला* अतिक्रमण अभियान

चित्र
जनपद शाहजहांपुर,,            शाहजहांपुर क्षेत्र का हथोड़ा चढ़ाए में * *हथौड़ा चौराहा पर चला** *अतिक्रमण अभियान* हथौड़ा चौराहा पर चला* अतिक्रमण अभियान* हथौड़ा चौराहा के आसपास गुरुवार को फिर से अतिक्रमण अभियान चला। हथौड़ा चौराहा के आसपास गुरुवार को फिर से अतिक्रमण अभियान चला। जेसीबी मशीन ने सड़क से सटे अतिक्रमण को ढहा दिया। यह देखकर दुकानदारों ने अपनी दुकान के आगे से अतिक्रमण हटा लिया। अभियान के दौरान जाम की स्थिति बनी रही। दूसरे दिन गुरुवार को दोपहर 12 बजे शुरू हुए अभियान में जेसीबी मशीनों ने अवैध निर्माण को ढहाना शुरू कर दिया। सिटी पार्क के पास से लेकर हथौड़ा चौराहा तक अतिक्रमण को साफ कर दिया गया। इसमें पक्के निर्माण के साथ फुटपाथ पर अवैध रूप से काबिज लोगों को हटाया गया। सिटी पार्क से पहले दुकानदारों ने अभियान चलता देखकर खुद ही अपनी दुकानों के आगे से अवैध निर्माण को हटा लिया। शाम चार बजे तक सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ कब्जा किए हुए लोगों को हटा दिया गया। इसमें कई खोखे और झोपड़ी आदि भी शामिल थीं। नगर निगम के अधिकारियों ने बहादुरगंज और चौक क्षेत्र में सुनहरी मस्जिद से ल...

जनपद शाहजहांपुर,,              शाहजहांपुर शहर में *किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने दिया धरना

चित्र
जनपद शाहजहांपुर,,              शाहजहांपुर शहर में *किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने दिया धरना* किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया। किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया। किसानों की समस्याओं को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट विनीता सिंह को सौंपा। महानगर अध्यक्ष तस्नीम अली खां के नेतृत्व में बुधवार को कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में दरी डालकर किसानों की समस्या को लेकर धरना शुरू कर दिया। दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि भाजपा सरकार की कृषि क्षेत्र की नीतियों के चलते किसान बदहाल है और आत्महत्या करने को मजबूर है। उनकी मांग है कि गन्ना किसानों का समर्थन मूल्य 450 कुंतल किया जाए, चीनी मिलों पर गन्ना किसानों का बकाया गन्ना भुगतान तुरंत कराया जाए, पिराली जलाने को लेकर किसानों पर विभिन्न मुकदमे दर्ज वापस किए जाएं, खाद, कीटनाशक, ट्रैक्टर, उपकरण पर अधिकतम जीएसटी लगाने से कृषि लागत पर बढ़ोत्तरी हो रही है। इसका दुष्प्रभाव किसानों की उपज पर पड़ र...

जनपद शाहजहांपुर,,                शाहजहांपुर क्षेत्र के जलालाबाद *चार मकानों व एक दुकान के तोड़े ताले, लाखों का सामान समेटा

चित्र
जनपद शाहजहांपुर,,                शाहजहांपुर क्षेत्र के जलालाबाद *चार मकानों व एक दुकान के तोड़े ताले, लाखों का सामान समेटा* चार मकान व एक दुकान के ताले तोड़कर चोर नकदी सहित लाखों रुपये का सामान चुरा ले गए।  जलालाबाद : चार मकान व एक दुकान के ताले तोड़कर चोर नकदी सहित लाखों रुपये का सामान समेट ले गए। लोगों ने मकानों के ताले टूटे देखे तो पुलिस को मामले की जानकारी दी। ताबड़तोड़ चोरियों से ग्रामीणों में दहशत है। क्षेत्र के अहमदगंज गांव में  देर रात चोरों ने श्रीपाल, रामबाबू, बड़े, रतिराम के बंद मकान व सोनपाल की किराने की दुकान के ताले तोड़कर चोर नकदी सहित लाखों रुपये का सामान समेट ले गए। श्रीपाल के परिवार के सभी लोग ईट भट्ठे पर काम करने गए थे। श्रीपाल की पुत्रवधू कविता ने बताया कि चोर घर में रखी अलमारी के ताले तोड़ कर दो जोड़ी झाले, तीन जोड़ी, पायल, एक मांग का टीका, एक बिछुआ, एक गले का पैंडल चोरी कर ले गए हैं। वही रामबावू भी भट्ठे पर ही काम करते है। चोर उनके मकान से छह बोरी धान, एक गैस सिलिंडर, गैस चूल्हा, एक जोड़ी पायल, एक जोड़ी झाले चोरी कर ले गए। बड़े ...

जनपद शाहजहांपुर,,             शाहजहांपुर क्षेत्र के अल्लाहगंज *शराब के नशे में ट्रक चालक ने युवक को कुचला

चित्र
जनपद शाहजहांपुर,,             शाहजहांपुर क्षेत्र के अल्लाहगंज *शराब के नशे में ट्रक चालक ने युवक को कुचला* शराब के नशे में ट्रक चालक ने साइकिल सवार युवक को कुचल दिया। इससे उसकी मौत हो गई।... शराब के नशे में ट्रक चालक ने साइकिल सवार युवक को कुचल दिया। इसके बाद तेज गति से ट्रक लेकर फरार होने का प्रयास किया तो घटना स्थल से करीब एक किमी दूरी पर जाकर अनियंत्रित होकर पलट गया। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्र के गांव रामपुर निवासी 35 वर्षीय देवपाल गुरुवार शाम चार बजे अल्हागंज बाजार गए थे। वापस घर जाते समय क्षेत्र के ही ततियारी गांव के सामने फर्रुखाबाद-बरेली स्टेट हाईवे पर सामने से आ रहे ट्रक ने उसको कुचल दिया। हादसे के बाद चालक तेज गति से ट्रक लेकर फर्रुखाबाद की ओर भागने लगा। एक किमी दूर ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। ग्रामीणों ने पीछाकर ट्रक चालक को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपित चालक से जब पूछताछ की तो वह शराब के नशे में मिला। इसके बाद आरोपित चालक को मेडिकल के लिए भेज दिया। जबकि देवपाल के परिजनों को घटन...

जनपद शाहजहांपुर,,          शाहजहांपुर शहर में *सेना के जवानों ने स्टेशन पर बनाया खाना

चित्र
जनपद शाहजहांपुर,,          शाहजहांपुर शहर में *सेना के जवानों ने स्टेशन पर बनाया खाना* डाउन लाइन से सीतापुर ब्रांच लाइन से जा रही आर्मी स्पेशल ट्रेन में सवार जवानों ने शाहजहांपुर में खाना बनाया।... डाउन लाइन से सीतापुर ब्रांच लाइन से जा रही आर्मी स्पेशल ने शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर दो घंटे का ठहराव मांगा। इस दौरान स्टेशन परिसर में ही जवानों ने खाना बनाकर खाया। इसके बाद करीब एक घंटा सिगनल न मिल पाने की वजह से ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही। डाउन लाइन की आर्मी स्पेशल से जा रहे सेना के अधिकारियों ने रेल प्रशासन से दो घंटे का ठहराव मांगा था, ताकि जवान खाना बनाकर खा सके। रेल प्रशासन ने दो घंटे का ठहराव शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर दिया। सात बजकर 40 मिनट पर ट्रेन शाहजहांपुर स्टेशन पर पहुंची। इसके बाद जवान परिसर में खाना बनाने लगे। करीब दस बजे सेना के अधिकारियों ने रेल प्रशासन से ट्रेन रवाना करने के लिए कहा लेकिन, इसी बीच किसान एक्सप्रेस व मालगाड़ी को निकालना था। जिस वजह से करीब एक घंटे ट्रेन को और रोकना पड़ा। 11 बजे आर्मी स्पेशल को स्टेशन से रवाना किया गया...

जनपद शाहजहांपुर,,           शाहजहांपुर क्षेत्र के *हत्यारे का पुलिस ने जारी किया स्केच

चित्र
जनपद शाहजहांपुर,,           शाहजहांपुर क्षेत्र के *हत्यारे का पुलिस ने जारी किया स्केच* लोक निर्माण विभाग के राजकीय ठेकेदार राकेश यादव के एक हत्यारे का पुलिस ने स्केच जारी किया है। लोक निर्माण विभाग के राजकीय ठेकेदार राकेश यादव के एक हत्यारे का पुलिस ने स्केच जारी कर दिया है। दूसरे को देखे न जा सकने के कारण उसका स्केच नहीं बन सका है। हत्यारों तक पहुंचने में सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है। आपराधिक गतिविधियों में लिप्त करीब चार हजार लोगों के फोटो कार चालक व घायल साथी को दिखाए जा चुके हैं। दावा किया जा रहा है कि हत्यारों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। दो दिसंबर को लोक निर्माण विभाग परिसर में ठेकेदार राकेश यादव की हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हमले में उनके साथी कुलदीप जायसवाल उर्फ सोनू भी घायल हो गए थे। कुलदीप ने एक हमलावर को देखने की बात कही थी। जिसके आधार पर उसका स्केच तैयार कराया गया, जिसे गुरुवार को पुलिस ने जारी कर दिया है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही राकेश के हत्यारों को पकड़ लेगी।   हाथ नहीं लगा कोई सुराग हत्या का खुलासा करने में पुलिस की पांच ट...

जनपद शाहजहांपुर,,            शाहजहांपुर क्षेत्र के बंडा मैं *सड़क हादसे में पिता की मौत, बेटा सहित तीन घायल

चित्र
जनपद शाहजहांपुर,,            शाहजहांपुर क्षेत्र के बंडा मैं *सड़क हादसे में पिता की मौत, बेटा सहित तीन घायल* भतीजी की रोक कराकर वापस आ रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई जबकि उसका बेटा घायल हो गया। भतीजी की रोक कराकर वापस आ रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि बेटा सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है। बंडा थाना क्षेत्र के गढि़या रसूलपुर गांव निवासी 42 वर्षीय प्रवेश कुमार अपने 18 वर्षीय बेटे रामकरन के साथ क्षेत्र के ही जमुनिया खानपुर भतीजी की रोक कराने गए थे। वापस आते समय हसनपुर गांव के पास सामने से आ रहे जनपद पीलीभीत के माधोटांडा निवासी धर्मेंद्र कुमार की बाइक से भिड़ंत हो गई। बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत होने से प्रवेश की मौत हो गई। जबकि रामकरन, धर्मेद्र कुमार व उनके साथी धर्मेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद घायलों को अस्पताल तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। प्रवेश कुमार की मौत से पत्नी सुनीता का रो-रोकर बुरा हा...

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स

अपराध के बढ़ते ग्राफ़ को कम करने के लिए मोहल्ले और गलियों में लगाए सीसीटीवी कैमरे