तहसीलदार शोहरतगढ़ राजेश अग्रवाल ने दो पक्षों में चल रहे पुराने विवाद का कराया निस्तारण ॥ असगर अली फैजी
सिद्धार्थनगर। तहसीलदार शोहरतगढ़ राजेश अग्रवाल द्वारा नगर के गराकुल ग्राम में दो पक्षो के बीच वर्ष 1990 से चल रहे विवाद का निस्तारण दोनों पक्षो,राजस्व निरीक्षक मिठाई लाल,सदर लेखपाल राम कुमार त्रिपाठी,अमीन विस्व कुमार,थाना शोहरतगढ़ के पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में किया गया।
प्रथम पक्ष रामपूजन पुत्र बलिकरन विवादित भूमि के सम्बंध में 1957 का बैनामा बात रहे थे,दूसरा पक्ष 1985 से अपना पक्ष कब्जा बता रहे थे जिसकी पुष्टि बहा पर उपस्थित सभी लोगो ने की,विवादित भूमि में मकान निर्माण को लेकर दोनों पक्षो मे काफी दिनों से तनाव चल रहा था,मार पीट की संभावना बनी हुई थी,इस प्रकरण के न्यायपूर्वक निस्तारण में ग्रामप्रधान गराकुल,मा०सांसद प्रतिनिधि श्री सूर्य प्रकाश(पहलवान)जी ने तहसील प्रशासन को काफी बधाई दी है,सराहना की है। तहसील राजेश अग्रवाल की कार्यशैली से लोगो में काफी प्रशंसा की है ।