टायर फटने से पलटी ट्राली, चार महिलाओं समेत दस जख्मी
टायर फटने से पलटी ट्राली, चार महिलाओं समेत दस जख्मी
सीतापुर। कोतवाली इलाके में टायर फटने से बेकाबू हुई ट्रॉली पलट गई। हादसे में चार महिलाओं समेत दस लोग घायल हो गए। चार घायलों को सीएचसी लहरपुर में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने दो महिलाओं को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अन्य घायल निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं।कोतवाली तालगांव से ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली द्वारा शारदा नगर के बालाजी मंदिर जा रहे थे। कला बहादुरपुर गांव के करीब अचानक ट्रॉली का टायर फट गया। जिससे अनियंत्रित होकर ट्रॉली पलट गई। हादसे में कल्पना, शिवकला निवासीगण फत्तेपुर तथा गीता व नीरा निवीसीगण तालगांव समेत लगभग दस लोग घायल हो गए। चारों महिलाओं को सीएचसी लहरपुर ले जाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गीता व नीरा की हालत नाजुक देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अन्य घायल निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं।