सिद्धार्थनगर पुलिस लाइन में मनाया गया झंडा दिवस ॥असगर अली फैजी
सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर के पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक विजय ढुल के मौजूदगी में मनाया गया झंडा दिवस।
सिद्धार्थनगर पुलिस लाइन में एसपी विजय ढुल के मौजूदगी में ध्वज को फहरा कर सलामी दी गई। उसके बाद पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के संदेश को पढ़कर समस्त पुलिस कर्मियों को संदेश के अनुकरण हेतु प्रेरित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने समस्त पुलिस बल को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस दृढ़ प्रतिग्य है कि अपने प्रदेश के लोगों की सुरक्षा करते हुए अपने ध्वज के सम्मान को बनाए रखेंगे। हम अपने ध्वज के गरिमा को आगे ले जाने के पथपर किसी भी स्थिति में विचलित नहीं होंगे। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा द्वारा ध्वज को फहरा कर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के संदेश को पढ़ा गया।