शाहजहांपुर जिला शाहजहांपुर के काजर बोझि (मढैया) का फराड गिरी का मामला सामने आया है
शाहजहांपुर जिला शाहजहांपुर के काजर बोझि (मढैया) का फराड गिरी का मामला सामने आया है
राकेश पिता सिया राम जो काजर बोजी का निबसी है बह एक साल पहले गाव के १४ – १५ मजदूरो के साथ शिव शक्ती मैंनेर्स इंटर प्राज़ेस इनर मुखिया सीताम मऊ मंद जिला मंद सौर जो मध्यप्रदेश में टावर फाउंडेशन का कार्य कराया गया था इस कार्य का काम राकेश जी ने लगभग लगभग साल पहले किया और कुल रासी ३,१९७०८ रुपया मैं किया और १,३५८६८ रुपया मालिक पर बकाया है जब मजदूरों ने राकेश से अपना रुपए मांगा तो राकेश जी बोले मेरे पास खुद रुपए नहीं है मैं कहां से दूं इस पर राकेश जी ने ठेकेदार के पास जाकर अपना बकाया मांगा तो ठेकेदार ने उहने रुपया देने से इनकार कर दिया और उलटे तौर तरीके बात करने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे और और राकेश को वहां से भगा दिया राकेश जी निराश होकर वहां से चले आया और पुलिस के पास गए पुलिस को सारा मामला बताया पुलिस ने उनका मुकदमा दर्ज कर लिया है कार्रवाई की जा रही है