सीतापुर”सड़क हादसे में लेखपाल की हुई दर्दनाक मौत रिपोर्ट शुभम पटेल न्यूज़ सीतापुर
जनपद
सीतापुर में सड़क हादसे में लेखपाल की दर्दनाक मौत।
आप को बताते चले बिसवा से सीतापुर रोड पर थाना मानपुर के अंतर्गत कटरा पुल के निकट साइकिल सवार को बचाने में सड़क दुर्घटना में संजय कुमार पांडेय उम्र (55) पुत्र स्व0देवकीनंदन पांडेय की दर्दनाक मौत हो गई यह रहने वाले पांडेय नगर हरदोई चुंगी सीतापुर के थे जिनकी अस्पताल में मौत हो गई संजय कुमार पांडे वर्तमान में ब्लाक सकरन के ग्रामसभा पूंजी खेरा में कार्यरत थे बिसवां तहसील से अपने समस्त कार्यों को निपटा करके शाम को सीतापुर अपने घर के लिए रवाना हुए थे वहीं पर कटरा पुल के पास साइकिल सवार व्यक्ति को बचाने के कारण दुर्घटना हो गई जिससे काफी सर पर गहरी चोटे भी आई जिसकी जानकारी मानपुर पुलिस को दी गई जहां पर मानपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर के आनन-फानन एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई बिसवां राजस्व विभाग के अधिकारियों में शोक की लहर दौड़ गई है,