सांसद सीतापुर राजेश वर्मा की अध्यक्षता में दिशा की बैठक सम्पन्न रिपोर्ट शुभम पटेल न्यूज़ सीतापुर
सीतापुर
सांसद सीतापुर राजेश वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान सांसद ने बताया कि केन्द्र सरकार की जो योजनाएं संचालित हैं, उनका बेहतर ढंग से संचालन हो तथा नियमित मानीटरिंग हो, इसलिये प्रत्येक त्रैमास में इस बैठक का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि यह बैठक अत्यन्त महत्वपूर्ण है इसलिये सभी विभागाध्यक्ष इसमें पूरी तैयारी के साथ प्रतिभाग करें। बैठक में कुछ विभागाध्यक्षों द्वारा अपूर्ण जानकारी के साथ प्रतिभाग करने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि अगली बैठक से इसे गम्भीरता से लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि हम सभी के साथ-साथ केन्द्र सरकार की भी मंशा है कि जनपद का सर्वांगीण विकास हो, इसके लिये समयबद्ध रूप से कार्यों को किया जाना अत्यन्त आवश्यक है जिससे जनता अधिक से अधिक लाभान्वित हो सके। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि बैठक में प्रतिभाग हेतु सभी को समय से सूचित करते हुये इसकी पुष्टि भी करा ली जाये। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी विषय मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाये गये हैं उनका समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये संबंधित को अवश्य अवगत कराया जाये।बैठक के दौरान मा0 सांसद श्री वर्मा ने महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, एनआरएलएम, ग्रामीण कौशल्य योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, पीएमजीएसवाई, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, सुगम्य भारत अभियान, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, आईपीडीएस, स्मार्ट सिटी मिशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, आईसीडीएस, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम, सांसद आदर्श ग्राम योजना, उज्जवला योजना आदि योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन बैंकों द्वारा शासन द्वारा संचालित ऋण योजनाओं से जनता को लाभान्वित किये जाने में लापरवाही की जा रही है वह 15 दिसम्बर तक सुधार कर लें अन्यथा की दशा में उनके विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित किये जाने हेतु संबंधित स्तर से पत्राचार किया जायेगा। एन आर एल एम योजना के अन्तर्गत 2866 समूहों के सापेक्ष 264 समूहों को अभी तक रिवाल्विंग फंड दिये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये उन्होंने लीड बैंक अधिकारी को निर्देश दिये कि प्राथमिकता के आधार पर रिवाल्विंग फंड वितरित करायें।
सांसद राजेश वर्मा ने निर्देश दिये कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना का सभी इण्टर कालेज एवं डिग्री कालेज में बैनर के माध्यम से प्रचार-प्रसार करायें तथा अधिक से अधिक युवाओं को इसके प्रति जागरूक करें। संदना आईटीआई की मरम्मत तथा पिसावां आईटीआई में पर्याप्त स्टाफ की उपलब्धता के निर्देश मा0 सांसद ने दिये। पीएमजीएसवाई योजना में सड़कों का चयन क्षेत्र की आवश्यकताओं के अनुरूप तथा मा0 जनप्रतिधियों से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर किये जाने के निर्देश दिये। मछरेहटा कल्ली मार्ग एवं श्यामनाथ से हरदोई चुंगी रोड की मरम्मत हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने के भी निर्देश दिये। समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि योजनाओं का समय से लाभ पात्रों को दिलाये जाने हेतु तत्परता पूर्वक कार्यवाही करें। उन्होंने सभी विकास खण्डों के पांच-पांच गांव चयनित करते हुये इनमें स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत बनवाये गये शौचालयों की जांच टीम द्वारा कराये जाने के निर्देश दिये।लहरपुर तम्बौर 33 केवी की लाइन को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिये तथा खराब ट्रांसफार्मर निर्धारित समयावधि में बदले जाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन लाइनों पर कोई दुर्घटना हो चुकी है उन्हें तत्काल ठीक कराया जाये तथा जर्जर लाइनों को तत्काल बदलवाया जाये। लालबाग चैराहे पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की प्रतिमा लगाते हुये इसे अटल चैराहे के रूप में विकसित किये जाने का प्रस्ताव भेजने का विषय मा0 सांसद महोदय द्वारा सदन के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसका मेज थपथपाकर सभी ने स्वागत किया। मा0 सांसद ने इस हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश भी दिये। इसके साथ ही जीआईसी परिसर में खाली पड़े छात्रावास को आडिटोरियम के रूप में विकसित किये जाने का प्रस्ताव भी भेजनें के निर्देश दिये। उन्होंने फसल बीमा का लाभ सभी पात्रों को दिलाये जाने तथा डेंगू के प्रकोप से बचाव हेतु नियमित फागिंग कराये जाने के भी निर्देश दिये। कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में 17 अनुदेशकों के रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती कराये जाने को कहा। इसके साथ ही सभी कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में एक गार्ड रूम तथा कार्यरत पुरूष कर्मचारियों तथा अभिभावकों हेतु अलग शौचालयों की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये। जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि वार्डों में कैम्प लगाकर पात्रों के कार्ड बनवाये जायें। वितरण में गड़बड़ी करने वाले कोटेदारों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि चयनित 139 परीक्षा केन्द्रों द्वारा प्रस्तुत किये गये आॅनलाइन विवरण की जांच करायें तथा स्थलीय निरीक्षण में जिस भी केन्द्र द्वारा प्रस्तुत विवरण गलत पाया जाये उसका केन्द्र निरस्त करने के साथ उसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी जाये। राजकीय बालिका इण्टर कालेज नेवादा, राजकीय बालिका विद्यालय मोहम्मदापुर को शीघ्र संचालित कराये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। बैठक के दौरान विभिन्न जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं सांसद महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिनके शीघ्र निराकरण के निर्देश सांसद महोदय द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिये गये।बैठक के दौरान जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी, मा0 विधायक मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव, मा0 विधायक हरगांव सुरेश राही, मा0 विधायक लहरपुर सुनील वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, संयुक्त विकास आयुक्त श्रीकृष्ण त्रिपाठी, परियोजना निदेशक अरूण कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सरला देवी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद महमूदाबाद ममता सोनी सहित संबंधित जनप्रतिनिधि व संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे|