रोटावेटर की चपेट में आने से नौवीं कक्षा के छात्र की हुई दर्दनाक मौत ॥ असगर अली फैजी
रोटावेटर की चपेट में आने से नौवीं कक्षा के छात्र की हुई दर्दनाक मौत ॥
असगर अली फैजी
सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर के ढेबरुआ थाना क्षेत्र के तालकुंडा गांव के गोनहा टोला में रविवार की शाम रोटाबेटर से खेत जोतते समय उसकी चपेट में आने से नौवीं के छात्र की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है।क्षेत्र के तालकुंडा गांव के गोनहा टोला निवासी निसार अली (15)पुत्र लाल खां पं.बाबूराम शुक्ल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तुलसियापुर में कक्षा नौ का छात्र था। रविवार की शाम गांव के ही एक ट्रैक्टर से खेत की जुताई हो रही थी। निसार ट्रैक्टर पर बैठ गया। इसी दौरान झटका लगने से वह ट्रैक्टर से नीचे गिर गया और रोटाबेटर की चपेट में आ गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।