पुलिस महानिरीक्षक ने किया शोहरतगढ़ थाने का औचक निरीक्षण ॥
पुलिस महानिरीक्षक ने किया शोहरतगढ़ थाने का औचक निरीक्षण ॥
सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थनगर में पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती द्वारा क्षेत्राधिकारी कार्यालय शोहरतगढ़ एवं शोहरतगढ़ थाने का औचक निरीक्षण मंगलवार सायं को किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती ने थाना परिसर, मेस व विभिन्न रजिस्टरों (अपराध, भूमि विवाद, महिला सम्बंधित अपराध, आर्डर बुक रजिस्टर व अन्य महत्वपूर्ण रजिस्टरों का निरीक्षण, थाने के समस्त उपनिरीक्षकों के विवेचना संबंधी रजिस्टर का निरीक्षण गहनतापूर्वक किया और रिक्रूट आरक्षियों से उनके व्यवहारिक प्रशिक्षण के बारे में पूछा। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती ने शासन के आदेश के क्रम में संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर विजय ढुुुल, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर मायाराम वर्मा, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ सुनील कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राम आशीष यादव, एसआई विक्रम अजीत राय सहित थाने के समस्त कर्मचारीगण मौजूद रहें।