प्रेरणा एप शिक्षकों के साथ धोखा-शिक्षक रिपोर्ट शुभम पटेल न्यूज़ सीतापुर
सीतापुर
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आहवाहन पर आज जनपद की समस्त बीआरसी पर 21 सूचीय माँगपत्र प्रदेश के मुख्यमन्त्री और बेसिक शिक्षामन्त्री को खण्ड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से भेजा गया। इस अवसर पर शिक्षक संघ की सभी ब्लाफक इकाईयों के पदाधिकारी एवं शिक्षक-शिक्षिकायें बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। जिनके द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में नारे बाजी की गई और माँगों पर तत्काल कार्यवाही की बात कही गई। शिक्षक नेताओं ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार द्वारा शिक्षकों की मान मर्यादा के विपरीत कार्य कर निजी संस्थाओं के हाथों बेसिक शिक्षा को गिरवी रखने की कार्यवाही पर आगे बढ़ रही है जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नही किया जा सकता।बीआरसी ऐलिया, परसेण्डी, मिश्रख, कसमण्डा, सिधौली, सकरन, बेहटा, लहरपुर आदि पर ज्ञापन के समथ्ज्र्ञन में आये शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए शिक्षक नेताओं ने कहा कि प्रेरणा एप शिक्षकों के साथ धोखा और उनकी साख को बटटा लगाने वाली योजना है। सरकार विद्यालयों में मूलभूत सुविधाये उपलब्ध कराये बिना, ग्रामीण परिवेश की वास्तविक स्थिति जाने बिना, संसाधनों के अभाव में परिषदीय विद्यालयों का मुकाबला कान्वेन्ट स्कोलों से करना चाहती है। जबकि हकीकत यह है कि परिषदीय स्कूलों में न्यूनतम संसाधनों में जो शिक्षा दी जा रही है निजी क्षेत्र के विद्यालय उसकी बराबरी कभी नहीं कर सकते।ज्ञापन में मुख्य रूप से पुरानी पेंश्न बहाली मांग, न्यूनतम रूपया 17140 और 18150 का निर्धारण, संविलियन आदेश का निरस्तरकारण, विद्यालयों में रिक्त पदो पर पदोन्नति, खण्ड शिक्षा अधिकारी पद पर पूर्व की भांति शिक्षकों की पदोन्न कोटा बहाल करने, गैर शैक्षणिक कार्यो से शिक्षकों को मुक्ति देने आदि सम्बन्धी कुल 21 मांगें सम्मिलित है। विकास खण्डों पर सभी ब्लाक अघ्यक्षों, मन्त्रियों, पदाधिकारियों समेंत बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित रहें। जिनमें जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता, मन्त्री आराध्य शुक्ला, महामन्त्री नईम शेख, मीडिया प्रभारी खुश्तररहमान खाँ, बीना पटेल, बाल सरोज, नवीन, मुख्तार अहमद, माधुरी मोहन, मोहम्मद हारूनत्र कुलदीप बाजपेई, मोहम्मद आरिफ, अनिल कुण्डू आदि के नाम प्रमुख हैं।