प्रदेश स्तरीय कवि सम्मेलन में कवियों ने श्रोताओं को खूब गुदगुदाया रिपोर्ट शुभम पटेल न्यूज़ सीतापुर
सीतापुर
कार्तिक पूर्णिमा मेले के अवसर पर प्राचीन सूर्य कुण्ड तीर्थ के मेला मैदान पर प्रदेश स्तरीय कवि सम्मेलन संपन्न हुआ। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रेम सुन्दर अवस्थी संयोजन फारूक सरल, व मंच का सफल संचालन डा० राहुल अवस्थी ने किया।कवि सम्मेलन की शुरुआत माधुरी किरन की सरस्वती वन्दना से होकर कवि सम्मेलन का समापन डॉ० राहुल अवस्थी की राष्ट्रीय एकता काव्य पाठ पर हुआ। इस बीच कवियों ने श्रोताओं को खूब गुदगुदाया।कवि सम्मेलन के प्रारंभ में सरस्वती वंदना के पश्चात अंजनी कुमार सिंह शेष ने नेताओं की जमकर खिंचाई की कवि ने कहा चुनाव जीतने के बाद अपना भाव बदल देते हैं। इस बीच मंच संचालन कर रहे राहुल अवस्थी ने एक सैनिक की वेदना का बखान करते हुए कहा कि सैनिक एक ओर छुट्टी से जब घर आता है और उसी समय सैनिक का बुलावा आ जाता है तो सैनिक की मां कहती है कि बेटा मेरा दूध तुम न लजाना पीठ दिखाकर वापस न आना वहीं पत्नी कहती है कि वहां से जीत कर विजय सौतन लाना तुम।अशोक पथिक काकोरी ने अपने काव्य पाठ में वीर बाकुरों की पूजा न हुई देश में,तो नौजवानों का खून पानी बन जाएगा कवि ने शत्रुओं को मिटाने के लिए कहा कि गीता भी जरूरी है और पिस्तौल भी जरूरी है झांसी वाली रानी थी मर्दानगी देख कर शत्रु भी हाय हाय बोलने लगा।कवि सोनी मिश्रा ने कहा कि हम तुम्हारे लिए तुम हमारे लिए हम बुलाया करें तुम आया करो नैनों में सुधि भर कर चले आना तुम देर से ही सही चले आना जैसी कविताओं से श्रोताओं को खूब गुदगुदाया। दमदार बनारसी ने नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा यदि रुपया गिरता है इसमें मोदी का क्या दोष पर अपना काव्य पाठ किया।पुलिस निरीक्षक धर्मराज उपाध्यक्ष ने आज कल के तंत्र पर कटाक्ष किया।कवि बलराम श्रीवास्तव ने कहा कि किसी का अमृत छीन कर पिया तो क्या पिया तुमने तुम्हारी पीढ़ी ही एक दिन तुमसे पूंछेगी देश के लिए तुमने किया तो क्या किया।बिहारी लाल अम्बर ने अपने काव्य पाठ से श्रोताओं को ठहाके लगाने के लिए मजबूर कर दिया।माधुरी किरन ने भी अपने काव्य पाठ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।जमुना प्रसाद उपाध्याय ने अपने काव्य पाठ के दौरान कहा कि हमारे पास बैठो कभी धोखा नहीं होगा दशहरी आम जब पक जाए तो कभी खट्टा नहीं होगा।उन्होंने कहा कि घाट पर यदि सियासी लोग बस जांये तो लोग बूंद बूंद पानी को तरस जायेंगे हम।कार्यक्रम का समापन नगर पंचायत अध्यक्ष गफ्फार खां ने किया तथा आये हुये कवियों व श्रोताओं का आभार व्यक्त करते हुये आने वाले वर्ष में इससे बेहतर कवि सम्मेलन कराने की बात कही।इस अवसर पर नगर पंचायत हरगांव के अध्यक्ष गफ्फार खां, समाजसेवी पं० चन्द्रशेखर मिश्र शान्तनु मिश्र,सभासद अशोक मिश्र, मो०सलीम, प्रभारी निरीक्षक लहरपुर अनिल कुमार पांडेय, प्रभारी निरीक्षक हरगांव संजय कुमार पांडेय ब्राह्मण सभा के विशाल पाण्डेय, भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री उदित बाजपेई, ग्राम पंचायत वजीर पुर के पूर्व प्रधान सुशील कुमार मिश्र,नगर पंचायत हरगांव के अधिशाषी अधिकारी अरविन्द सिंह वरिष्ठ लिपिक जयप्रकाश अवस्थी, सुशील कुमार मिश्र,दीपक कुमार अहिबरन लाल, सभासद प्रतिनिधि संजीत गुप्ता, सुभाष जोशी सहित काफी जन समूह उपस्थित रहा।