क्रीडा प्रतियोगिता में 200 से अधिक स्कूलों के छात्र छात्राओं के बीच चांद जैसे दिखे दो चेहरे रिपोर्ट शुभम पटेल न्यूज़ सीतापुर
सीतापुर
विकास खण्ड हरगांव के प्राथमिक विद्यालय सरैया में जिला स्तरीय बेसिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता सरैया प्राथमिक विद्यालय कक्षा 5 की छात्रा रेशमा और रजत पदक विजेता रितु के सम्मान में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। रेशमा ने 50 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक 100 मीटर दौड़ में रजत पदक और 200 मीटर दौड़ में कांस्य पदक तथा छात्रा रितु ने 400 मीटर दौड़ में रजत पदक प्राप्त किया । प्राथमिक विद्यालय सरैया के छात्र-छात्राएं विगत वर्षों से ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करके जिला स्तर पर क्रीडा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते चले आ रहे हैं ।बीते वर्षों की तरह इस वर्ष 2019 में ब्लॉक हरगांव के 200 से अधिक स्कूलों के छात्र छात्राओं को पछाड़ते हुए चैंपियन ट्राफी हासिल की ।इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान अलियार क्षेत्र पंचायत सदस्य रमाशंकर प्रधानाध्यापक राजेश वर्मा तथा अध्यापकों में सचिंद्र वर्मा, मनोज कुमार, तौसीफ अली, द्वारा विजेता छात्राओं को सम्मानित करते हुए उनके आगामी मण्डल स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भी सफलता हेतु शुभकामनाएं दी जिला स्तरीय विजेता होने के बाद मण्डल स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने लखनऊ जाएंगे।