जनपद सीतापुर में हर्षोल्लास से मानाया गया 70वां संविधान दिवस, जिलाधिकारी ने दिलायी शपथ रिपोर्ट शुभम पटेल न्यूज़ सीतापुर

सीतापुर 


दिनांक-26 नवम्बर 2019 आज 70 वां संविधान दिवस पूरे जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में संविधान के प्रस्तावना पाठ किया तथा सभी को शपथ दिलायी कि ''हम सत्य निष्ठा से प्रतिज्ञान करते हैं कि भारत के संविधान में दिये गये मूल कर्तव्यों का पालन करेंगे। सवैधानिक आदर्शों, संस्थानों, राष्ट्रध्वज व राष्ट्रीय प्रतीकों का आदर करेंगे। देश की संप्रभुता अखण्डता की रक्षा करेंगे। महिलाओं का सम्मान करेंगे। हिंसा से दूर रहकर बंधुता बढ़ाएगें। सामासिक संस्कृति का संवर्द्धन व पर्यावरण का संरक्षण करेंगे। वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करेंगे। सार्वजनिक सम्पत्ति की रक्षा करेंगे। व्यक्तिगत व सामूहिक गतिविधि में उत्कृष्टता बढ़ाएगें। सबको शिक्षा के अवसर प्रदान करेंगे एवं स्वतंत्रता आन्दोलन के आदर्शों को बढ़ावा देंगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हमें भारत के संविधान में दिये गये मूल कर्तव्यों का पालन करना चाहिये। संवैधानिक आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्रध्वज व राष्ट्रीय प्रतीकों का आदर करना चाहिये। देश की संप्रभुता, अखण्डता की रक्षा करनी चाहिये। इसके साथ ही महिलाओं को सम्मान देने, हिंसा से दूर रहते हुये बंधुता को बढ़ावा देने, सामाजिक संस्कृति का संवर्द्धन व पर्यावरण का संरक्षण करने तथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास, सार्वजनिक सम्पत्ति की रक्षा करनें, व्यक्तिगत व सामूहिक गतिविधि में उत्कृष्टता बढ़ानें तथा सबको शिक्षा के अवसर प्रदान एवं स्वतंत्रता आन्दोलन के आदर्शों को बढ़ावा देने का आहवान किया।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रियंका सिंह, नगर मजिस्ट्रेट पूजा मिश्रा, जिला प्रोबेशन अधिकारी अश्विनी तिवारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स