भनवापुर विपणन गोदाम का उपजिलाधिकारी ने किया निरीक्षण ॥ असगर अली फैजी
सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर के भनवापुर ब्लाक में विपणन गोदाम का उपजिलाधिकारी डुमरियागंज त्रिभुवन प्रसाद ने निरिक्षण किया। हालांकि इस निरीक्षण के दौरान विपणन अधिकारी उपस्थित मिले मगर विपणन गोदाम में लगा कांटा खराब पाया गया। कांटे को खराब पाकर एसडीएम ने विपणन अधिकारी को निर्देशित किया कि कांटे को शीघ्र ही कराया जाए और कोटेदारों को बांटा जाने वाला राशन तौल कर ही दिया जाय। साथ ही पूर्ति निरीक्षक को भी आदेश दिया कि अपने सामने ही राशन तौला कोटेदारों को राशन दें। कोटेदारों द्वारा अगर यह शिकायत मिली कि राशन कम दिया गया तो विपणन अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस कड़ी में एसडीएम द्वारा बड़ी सख्ती से आदेश दिया गया कि कोटेदारों को दिये जाने वाला राशन अपने सामने ही तौला कर दें अगर कोई अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित पर सख्त कार्रवाई होगी। क्षेत्र के कोटेदारों में उपजिलाधिकारी के प्रति काफी प्रशंसा देखने को मिली।