अंतिम संस्कार मे जा रही मरूति वैन अनियंत्रित होकर पेड से टकराई एक महिला की मौत पांच घायल रिपोर्ट शुभम पटेल न्यूज़ सीतापुर
सीतापुर
जनपद सीतापुर के कोतवाली महमूदाबाद के अन्तर्गत ऐदौरा अतरौली के बीच भीषण ऐक्सिडेंट हुआ जिसमे UP BG 5367 मरूति वैन सवारी गाड़ी बिसवा की तरफ से सवारियाँ लेकर सवारी गाड़ी से त्रिलोकपुर बाराबंकी निवासी रजनीश के अंतिम संस्कार त्रिलोकपुर बाराबंकी मे जा रहे रिस्तेदार कि अचानक ऐदौरा अतरौली के बीच नील गांय आ जाने के कारण अनियंत्रित होकर रोड के पास सीशम के पेड से टकराई जिसमे आश पत्नी काशी राम निवासी बिसवा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा पांच लोग घायल हो गए घायल व्यक्तियों को सी 0ऐच 0सी 0महमूदाबाद मे भर्ती कराया गया है जिसमे तीन लोग की हालत गंभीर है जिन्हे लखनऊ के ड्रामा सेन्टर रैफर कर दिया गया है