100 किलो गौमांस के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार एक मौके से फरार, पुलिस कर रही तलाश रिपोर्ट शुभम पटेल न्यूज़ सीतापुर
सीतापुर
जनपद सीतापुर के थाना सदरपुर अंतर्गत विसवां-रेउसा रोड देबियापुर चौराहे के निकट गस्त कर रहे सदरपुर थाना के उप निरीक्षक एस० बी० सिंह ने एक पिकप डाला वाहन में ले जाये जा रहे लगभग एक कुन्तल गौ मांस सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जबकि पिकप डाला में पीछे सवार अभियुक्त पुलिस देखकर वाहन से कूद कर भाग गया जानकारी के अनुसार बुधवार देबियापुर पुलिस चौकी पर तैनात उप निरीक्षक एस० बी० सिंह अपने हमराही हेड कांस्टेबल कमल किशोर व हेड कांस्टेबल के० के० मिश्रा के साथ देबियापुर चौराहे के पास गस्त पर थे तभी मुखबिर खास ने पुलिस को सूचना दी कि एक पिकप डाला पर तस्करी के लिये गौमांस ले जाया जा रहा है।मुखबिर द्वारा सूचना मिलते ही गौमांस तस्करों को पकड़ने में माहिर उप निरीक्षक एस० बी० सिंह पुलिस चौकी के समीप वाहन की प्रतीक्षा में लग गये।मुखबिर के बताने के अनुसार जैसे ही वाहन संख्या यू० पी० 31 टी० 3201 आया उसे रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर पिकप डाला में पीछे सवार व्यक्ति कूद कर भाग गया। पुलिस ने चालक सहित एक अन्य तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।वाहन की तलाशी लेने पर उसमें दो बोरियों में रखा लगभग 100 किलो गौमांस बरामद कर लिया।बताते चलें कि इससे पहले भी उप निरीक्षक एस० बी० सिंह गत महीनों पहले पुलिस सहायता केन्द्र देवियापुर में चार्ज लिया है जब से तीसरी बार गौ तस्कर सहित गौ मांस पकड़ने में कामयाबी हासिल की है गत 20 सितम्बर को 45 किलो गौमांस बरामद किया था और दूसरी बार दिनांक 27 अक्टूबर 2019 को 100 किलो गौमांस बरामद कर दो तस्करों को जेल भेजवाया था आज तीसरी बार 100 किलो अवैध मांस के साथ दो लोगो को गिरफ्तार किया जबकी एक अपराधी भागने में कामयाब हो गया ।पकड़े गए अपराधी से पूंछतांछ में दोनों अभियुक्तों ने अपना नाम व पता इरफान पुत्र उस्मान निवासी मोहल्ला दायरा बिसवां थाना कोतवाली बिसवां तथा चालक मो० आसिफ पुत्र मो० शकील निवासी मोहल्ला मुराऊटोला बिसवां थाना कोतवाली बिसवां बताया।इन्हीं लोगों ने भागने वाले तस्कर का नाम उस्मान पुत्र मो० इस्लाम कसाई बताया इसके अतिरिक्त एक अन्य की भी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने अभियुक्तों के घर से दो कुल्हाड़ी, एक बांका, तीन छुरी व एक ठीहा बरामद किया है।पुलिस ने पशु चिकित्साधिकारी डा० आशाराम वर्मा को सूचना दी जिस पर उन्होंने मौके पर पहुंच कर बरामद गौमांस का नमूना सैंपल को सीलपैक कर जांच के लिये भेज दिया है।तथा बाकी गौ मांस को जमीन में दफना दिया गया। सदरपुर पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को मुकदमा अपराध संख्या 346/19 धारा 3/5/8 गौवध निवारण एक्ट के तहत दोनों अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है समाचार लिखे जाने तक अपराधी थाने में मौजूद रहे।