संदेश

नवंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ज्ञानमती माता के कार्यक्रम को लेकर निरीक्षण(शुभम पटेल न्यूज़ सीतापुर)

चित्र
ज्ञानमती माता के कार्यक्रम को लेकर निरीक्षण(शुभम पटेल न्यूज़ सीतापुर)

अतिक्रमण हटाने को लेकर उपजिलाधिकारी को सौपा पत्र

चित्र
अतिक्रमण हटाने को लेकर उपजिलाधिकारी को सौपा पत्र    सीतापुर विकास खण्ड महमूदाबाद के ग्राम सभा मुंडेरा के ग्राम प्रीतमपुर में रोड पर कुछ लोगो द्वारा डाले गए कूड़ा करकट को हटवाने को लेकर ग्राम वासियों ने उपजिलाधिकारी को पत्र देकर मांग की है इस पत्र के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया कि प्रीतमपुर गांव के ही निवासी ओमकार, मिश्रीलाल दोनों लोग अपने जानवरो को गांव की मुख्य मार्ग पर बांधते है व मार्ग में ही कूड़ा करकट भी डालते है जिससे लोगो को आने जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है तथा रोड पर कूड़ा करकट पड़ने से गांव में काफी गन्दगी व मच्छर फैल रहे है जिससे भयानक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना हुआ है जिसको लेकर राम सिंह, सुरेंद्र कुमार, कैलाश,सुंदर लाल,बाबूराम,मुनीर हुसेन, राजबहादुर, राम अवतार, सन्तोष कुमार,अखिलेश कुमार आदि लोगो ने उपजिलाधिकारी को पत्र देकर गांव से फैले अतिक्रमण को हटवाने की मांग की है।

100 किलो गौमांस के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार एक मौके से फरार, पुलिस कर रही तलाश रिपोर्ट शुभम पटेल न्यूज़ सीतापुर

चित्र
सीतापुर    जनपद सीतापुर के थाना सदरपुर अंतर्गत विसवां-रेउसा रोड देबियापुर चौराहे के निकट गस्त कर रहे सदरपुर थाना के उप निरीक्षक एस० बी० सिंह ने एक पिकप डाला वाहन में ले जाये जा रहे लगभग एक कुन्तल गौ मांस सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जबकि पिकप डाला में पीछे सवार अभियुक्त पुलिस देखकर वाहन से कूद कर भाग गया जानकारी के अनुसार बुधवार देबियापुर पुलिस चौकी पर तैनात उप निरीक्षक एस० बी० सिंह अपने हमराही हेड कांस्टेबल कमल किशोर व हेड कांस्टेबल के० के० मिश्रा के साथ देबियापुर चौराहे के पास गस्त पर थे तभी मुखबिर खास ने पुलिस को सूचना दी कि एक पिकप डाला पर तस्करी के लिये गौमांस ले जाया जा रहा है।मुखबिर द्वारा सूचना मिलते ही गौमांस तस्करों को पकड़ने में माहिर उप निरीक्षक एस० बी० सिंह पुलिस चौकी के समीप वाहन की प्रतीक्षा में लग गये।मुखबिर के बताने के अनुसार जैसे ही वाहन संख्या यू० पी० 31 टी० 3201 आया उसे रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर पिकप डाला में पीछे सवार व्यक्ति कूद कर भाग गया। पुलिस ने चालक सहित एक अन्य तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।वाहन की तलाशी लेने पर उसमें दो बोरियों में र...

फीता काटकर हुआ कम्प्यूटराइज्ड धर्मकांटा का शुभारंभ रिपोर्ट शुभम पटेल न्यूज़ सीतापुर

चित्र
सीतापुर  बिसवां रोड पर मोहल्ला इंदौरा में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष महेंद्र सिंह वर्मा का नव निर्मित ओम साईं कम्प्यूटराइज्ड धर्मकांटा का आज शुभारंभ हो गया जिसका शुभारंभ करते हुए समाजसेवी मुन्ना लाल जैन ने कहा कि बिसवां मार्ग पर यह धर्मकांटा खुल जाने से किसानों व्यापारियों को काफी सुविधा मिलेगी इस अवसर पर पर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह वर्मा व इनके बड़े भाई महेंद्र सिंह वर्मा ने समाज सेवी मुन्ना लाल जैन का माला पहनाकर स्वागत किया इस अवसर पर स्व0प्रभाव जैन मानव सेवा समिति के सचिव पंकज कुमार जैन, मुकेश वर्मा ब्लाक प्रमुख, जयचंद वर्मा, डॉ अनुरुद्ध वर्मा, जयसवन्त वर्मा, नदीम अहमद, राजबहादुर वर्मा, इंद्रजीत जयसवाल, अशफाक आदि लोग मौजूद रहे।

हिन्दू कन्या महाविद्यालय सीतापुर के सभागार में एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन (शुभम पटेल न्यूज़ सीतापुर)

चित्र
सीतापुर जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी विष्णु पाल ने बताया कि युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में जनपद स्तरीय एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 26-11-2019 को हिन्दू कन्या महाविद्यालय, सीतापुर के सभागार में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय ने प्रतिभागियों को आर्शीवचन देते हुये किया। उक्त कार्यक्रम में लोकनृत्य, लोकगीत, एकान्की, क्लासिकल वोकल (हिन्दुस्तानी) तथा एकल वादन एवं एक्सटम्पोर आदि की प्रतियोगितायें आयोजित करायी गयी। कार्यक्रम में जनपद के समस्त विकास खण्डों से आये प्रतिभागियों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा दिखायी। कार्यक्रम में हिन्दू कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डा० प्रीती, जिला व्यायाम शिक्षक राज शर्मा एवं जिला युवा कल्याण अधिकारी विष्णु पाल उपस्थित रहे। विकास अवस्थी, सत्येन्द्र प्रजापति, अनुपमा मिश्रा ने निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे।उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकनृत्य विधा में विकास खण्ड लहरपुर की टीम, लोकगीत विधा में खैराबाद की टीम, एकांकी एवं एक्सटम्पोर की विधा में हिन्दू कन्या...

अंतिम संस्कार मे जा रही मरूति वैन अनियंत्रित होकर पेड से टकराई एक महिला की मौत पांच घायल रिपोर्ट शुभम पटेल न्यूज़ सीतापुर

चित्र
सीतापुर जनपद सीतापुर के कोतवाली महमूदाबाद के अन्तर्गत ऐदौरा अतरौली के बीच भीषण ऐक्सिडेंट हुआ  जिसमे UP BG  5367 मरूति वैन सवारी गाड़ी बिसवा की तरफ से सवारियाँ लेकर सवारी गाड़ी से त्रिलोकपुर बाराबंकी निवासी रजनीश के अंतिम संस्कार त्रिलोकपुर बाराबंकी मे जा रहे रिस्तेदार कि अचानक ऐदौरा अतरौली के बीच नील गांय आ जाने के कारण  अनियंत्रित होकर रोड के पास सीशम के पेड से टकराई जिसमे आश पत्नी काशी राम निवासी बिसवा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा पांच लोग घायल हो गए घायल व्यक्तियों को सी 0ऐच 0सी 0महमूदाबाद मे भर्ती कराया गया है जिसमे तीन लोग की हालत गंभीर है जिन्हे लखनऊ के ड्रामा सेन्टर रैफर कर दिया गया है

एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्त पोषण हेतु सहायता योजना लागू रिपोर्ट शुभम पटेल न्यूज़ सीतापुर

चित्र
एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्त पोषण हेतु सहायता योजना लागू रिपोर्ट शुभम पटेल न्यूज़ सीतापुर   एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्त पोषण हेतु सहायता योजना लागू रिपोर्ट शुभम पटेल न्यूज़ सीतापुर    सीतापुर एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्त पोषण हेतु सहायता योजना हेतु 30 नवंबर 2019 तक करें आवेदन सीतापुर दिनांक-28 नवम्बर 2019 उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश में एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्त पोषण हेतु सहायता योजना लागू की गई है, जिसमें इस जनपद हेतु उत्पाद-दरी वर्क ओ0डी0ओ0पी0 योजना के अन्तर्गत चिन्हित किया गया है। चिन्हित उत्पाद के समग्र विकास हेतु सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से चिन्हित ओ0डी0ओ0पी0 उत्पाद की विभिन्न विधाओं में कार्यरत अथवा कार्य करने के इच्छुक व्यक्ति जो निर्धारित शर्तों को पूरा करते हों 30 नवम्बर 2019 आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी व आवेदन-पत्र हेतु कार्यालय-जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, सीतापुर में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकता ...

प्रेरणा एप शिक्षकों के साथ धोखा-शिक्षक रिपोर्ट शुभम पटेल न्यूज़ सीतापुर

चित्र
सीतापुर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आहवाहन पर आज जनपद की समस्त बीआरसी पर 21 सूचीय माँगपत्र प्रदेश के मुख्यमन्त्री और बेसिक शिक्षामन्त्री को खण्ड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से भेजा गया। इस अवसर पर शिक्षक संघ की सभी ब्लाफक इकाईयों के पदाधिकारी एवं शिक्षक-शिक्षिकायें बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। जिनके द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में नारे बाजी की गई और माँगों पर तत्काल कार्यवाही की बात कही गई। शिक्षक नेताओं ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार द्वारा शिक्षकों की मान मर्यादा के विपरीत कार्य कर निजी संस्थाओं के हाथों बेसिक शिक्षा को गिरवी रखने की कार्यवाही पर आगे बढ़ रही है जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नही किया जा सकता।बीआरसी ऐलिया, परसेण्डी, मिश्रख, कसमण्डा, सिधौली, सकरन, बेहटा, लहरपुर आदि पर ज्ञापन के समथ्ज्र्ञन में आये शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए शिक्षक नेताओं ने कहा कि प्रेरणा एप शिक्षकों के साथ धोखा और उनकी साख को बटटा लगाने वाली योजना है। सरकार विद्यालयों में मूलभूत सुविधाये उपलब्ध कराये बिना, ग्रामीण परिवेश की वास्तविक स्थिति जाने बिना, संसाधनों के अभाव में परिषदीय विद...

ओमवीर सिंह भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रचार सचिव बने।

चित्र
ओमवीर सिंह भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रचार सचिव बने। गौतम बुध नगर।अखिल भारतीय किसान यूनियन भानु के तत्कालीन प्रदेश महासचिव ओमवीर सिंह को संगठन के प्रति सक्रियता को देखते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने राष्ट्रीय प्रचार मंत्री के पद पर नियुक्त करने का निर्णय लिया है।  प्रचार राष्ट्रीय प्रचार सचिव के पद पर इनका मनोयन करते हुए इन्हें संगठन की तमाम गतिविधियो,ं किसान हितेषी कार्यक्रमों को बड़े पैमाने पर सीधे-सीधे किसानों तक पहुंचाने और अधिक से अधिक किसानों को संगठन के साथ जोड़ने के लिए इन्हें राष्ट्रीय प्रचार सचिव बनाया गया है। याद रहे इस पद पर इनका मनोनयन  संगठन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बलराज भाटी की अनुशंसा पर किया गया है।

हत्या के संबंध में रिसिया पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया जेल भेजा

चित्र
 बहराइच के रिसिया थाना क्षेत्र ग्राम भैसहा  में 19 नवंबर 2019 को 6 वर्षीय बच्चे की हत्या की गई थी स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 326 /19 धारा 302, 201 आई पी सी संबंधित अभियुक्त नान्हे उर्फ रामसवारे व नन्कू पुत्र मुन्ना लाल यादव निवासी ग्राम भैसहा को  रसिया पुलिस ने रिसिया पार्क के पास से गिरफ्तार कर लिया है पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा 6 वर्षीय बच्चा फरीद उर्फ सूरज यादव का गला दबाकर हत्या करने व बाद में गर्दन काट कर 19 नवंबर 2019 को बाग में छुपा देना अपने आप को स्वीकार किया राम सवारे के परिवार वालों द्वारा बच्चे का मुस्लिम होने के कारण विरोध किया जाता था जिसके कारण दोनों भाइयों ने आपस में बातचीत कर बच्चे की हत्या कर दी  और अपने गांव में गुम होने की बात फैला दी थी 24 नवंबर 2019 को मृतक के हाथ का टुकड़ा स्कूल के पास मिलने की सूचना मिली छानबीन करने पर मृतक बच्चे के शरीर के टुकड़े ज्ञान सिंह के बाग ग्राम भैसहा में बरामद हुआ था अभियुक्त राम सवारे द्वारा घटना को स्वीकार करते हुए घटना अस्थल से मृतक बच्चे के खून लगी नेकर बरामद कराई गई है  उन्नाव के शुक्लागंज में चोरों का...

विधानसभा नकहा भारतीय जनता युवा मोर्चा आगामी पूर्ण गठन को लेकर बैठक की (संवाददाता शुभम पटेल)

चित्र
बैठक की नकहा (लखीमपुर )ब्लाक सभागार मे विधानसभा के नकहा मण्डल में मण्डल समन्वय स्थापित करने व आगामी पुनर्गठन को लेकर बैठक करते हुए भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  शिवभूषण सिंह  व जिला महामंत्री भाजपा कुलभूषण सिंह, ठाकुर प्रसाद व सदर विधायक योगेशवर्मा के प्रतिनिधि कपिल वर्मा सहित निवर्तमान पदाधिकारी व वरिष्ठ जन मौजूद रहे, नवनिर्वाचित मण्डल अध्यक्ष सन्दीप मौर्य को अध्यक्ष बनने पर माल्यार्पण कर बधाई व शुभकामनाएँ दी तथा बैठक मे बिन्दु वार हुये बिकाश कार्यो पर प्रकाश डाला तथा संगठन को मजबूत करने पर बल दिया इस मौके पर बूथ अध्यक्षों सहित तमाम लोग मौजूद रहे

पुलिस महानिरीक्षक ने किया शोहरतगढ़ थाने का औचक निरीक्षण ॥

चित्र
पुलिस महानिरीक्षक ने किया शोहरतगढ़ थाने का औचक निरीक्षण ॥ सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थनगर में पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती द्वारा क्षेत्राधिकारी कार्यालय शोहरतगढ़ एवं शोहरतगढ़ थाने का औचक निरीक्षण मंगलवार सायं को किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती ने थाना परिसर, मेस व विभिन्न रजिस्टरों (अपराध, भूमि विवाद, महिला सम्बंधित अपराध, आर्डर बुक रजिस्टर व अन्य महत्वपूर्ण रजिस्टरों का निरीक्षण, थाने के समस्त उपनिरीक्षकों के विवेचना संबंधी रजिस्टर का निरीक्षण गहनतापूर्वक किया और रिक्रूट आरक्षियों से उनके व्यवहारिक प्रशिक्षण के बारे में पूछा। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती ने शासन के आदेश के क्रम में संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर विजय ढुुुल, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर मायाराम वर्मा, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ सुनील कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राम आशीष यादव, एसआई विक्रम अजीत राय सहित थाने के समस्त कर्मचारीगण मौजूद रहें।

सीएससी संचालक पर अधिक पैसे निकालने का लगा आरोप

चित्र
सीएससी संचालक पर अधिक पैसे निकालने का लगा आरोप ॥ सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थनगर के ढ़ेबरुआ थाना क्षेत्र के विभिन्न चौराहों के ग्राहक सेवा केन्द्रों के संचालकों की मनमानी से बैंक ग्राहक त्रस्त हैं। सीएससी संचालक उपभोक्ताओं से धन निकासी के संबंध में दो-दो बार अंगूठा लगवाकर मांग से अधिक धन निकाल ले रहे हैं।दो बैंक उपभोक्ताओं ने ढ़ेबरुआ थाने में तहरीर देकर सीएससी संचालक के खिलाफ धांधली कर अधिक धन निकालने का आरोप लगाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ढ़ेबरुआ थाना क्षेत्र के खैरहनिया निवासी हेमन्त शुक्ल व रेड़वरिया निवासी जमील ने ढ़ेबरुआ थाने में तहरीर देकर तुलसियापुर चौराहे पर स्थित ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक पर धांधली कर अधिक धन निकासी का आरोप लगाया है।हेमन्त शुक्ल ने बताया कि आरोपी सीएससी संचालक ने उनसे दो बार मशीन पर अंगूठा लगवाकर दो बार 3500-3500 रुपये निकाल लिया और जब उन्होंने पासबुक प्रिन्ट करवाया तब पता चला। जब उन्होंने इस बारे में उससे पूछा तो वह मना करने लगा और झगड़ा करने पर आमादा हो गया।इस बाबत जमील ने बताया कि वह पांच सौ रुपये निकालने के लिए उसी ग्राहक सेवा केन्द्र पर गया तो ...

क्रीडा प्रतियोगिता में 200 से अधिक स्कूलों के छात्र छात्राओं के बीच चांद जैसे दिखे दो चेहरे रिपोर्ट शुभम पटेल न्यूज़ सीतापुर

चित्र
सीतापुर विकास खण्ड हरगांव के प्राथमिक विद्यालय सरैया में जिला स्तरीय बेसिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता  सरैया प्राथमिक विद्यालय कक्षा 5 की  छात्रा रेशमा और रजत पदक विजेता रितु के  सम्मान में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। रेशमा ने 50 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक 100 मीटर दौड़ में रजत पदक और 200 मीटर दौड़ में कांस्य पदक तथा छात्रा रितु ने 400 मीटर दौड़ में रजत पदक प्राप्त किया । प्राथमिक विद्यालय सरैया के छात्र-छात्राएं विगत वर्षों से ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करके जिला स्तर पर क्रीडा प्रतियोगिता में  प्रतिभाग  करते चले आ रहे हैं ।बीते वर्षों की तरह इस वर्ष  2019 में ब्लॉक हरगांव के 200 से अधिक स्कूलों  के छात्र छात्राओं को पछाड़ते हुए चैंपियन ट्राफी  हासिल की ।इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान  अलियार  क्षेत्र पंचायत सदस्य  रमाशंकर प्रधानाध्यापक राजेश वर्मा तथा अध्यापकों में सचिंद्र वर्मा, मनोज कुमार,  तौसीफ अली, द्वारा विजेता छात्राओं को सम्मानित करते हुए उनके आगामी मण्डल स्तरीय खेल प्रतियोगिता में...

प्रदेश स्तरीय कवि सम्मेलन में कवियों ने श्रोताओं को खूब गुदगुदाया रिपोर्ट शुभम पटेल न्यूज़ सीतापुर

चित्र
सीतापुर  कार्तिक पूर्णिमा मेले के अवसर पर प्राचीन सूर्य कुण्ड तीर्थ के मेला मैदान पर प्रदेश स्तरीय कवि सम्मेलन संपन्न हुआ। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रेम सुन्दर अवस्थी संयोजन फारूक सरल, व मंच का सफल संचालन डा० राहुल अवस्थी ने किया।कवि सम्मेलन की शुरुआत माधुरी किरन की सरस्वती वन्दना से होकर कवि सम्मेलन का समापन डॉ० राहुल अवस्थी की राष्ट्रीय एकता काव्य पाठ पर हुआ। इस बीच कवियों ने श्रोताओं को खूब गुदगुदाया।कवि सम्मेलन के प्रारंभ में सरस्वती वंदना के पश्चात अंजनी कुमार सिंह शेष ने नेताओं की जमकर खिंचाई की कवि ने कहा चुनाव जीतने के बाद अपना भाव बदल देते हैं। इस बीच मंच संचालन कर रहे राहुल अवस्थी ने एक सैनिक की वेदना का बखान करते हुए कहा कि सैनिक एक ओर छुट्टी से जब घर आता है और उसी समय सैनिक का बुलावा आ जाता है तो सैनिक की मां कहती है कि बेटा मेरा दूध तुम न लजाना  पीठ दिखाकर वापस न आना वहीं पत्नी कहती है  कि वहां से जीत कर विजय सौतन लाना तुम।अशोक पथिक काकोरी ने अपने काव्य पाठ में वीर बाकुरों की पूजा न हुई देश में,तो नौजवानों का खून पानी बन जाएगा कवि ने शत्र...

जनपद सीतापुर में हर्षोल्लास से मानाया गया 70वां संविधान दिवस, जिलाधिकारी ने दिलायी शपथ रिपोर्ट शुभम पटेल न्यूज़ सीतापुर

चित्र
सीतापुर  दिनांक-26 नवम्बर 2019 आज 70 वां संविधान दिवस पूरे जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में संविधान के प्रस्तावना पाठ किया तथा सभी को शपथ दिलायी कि ''हम सत्य निष्ठा से प्रतिज्ञान करते हैं कि भारत के संविधान में दिये गये मूल कर्तव्यों का पालन करेंगे। सवैधानिक आदर्शों, संस्थानों, राष्ट्रध्वज व राष्ट्रीय प्रतीकों का आदर करेंगे। देश की संप्रभुता अखण्डता की रक्षा करेंगे। महिलाओं का सम्मान करेंगे। हिंसा से दूर रहकर बंधुता बढ़ाएगें। सामासिक संस्कृति का संवर्द्धन व पर्यावरण का संरक्षण करेंगे। वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करेंगे। सार्वजनिक सम्पत्ति की रक्षा करेंगे। व्यक्तिगत व सामूहिक गतिविधि में उत्कृष्टता बढ़ाएगें। सबको शिक्षा के अवसर प्रदान करेंगे एवं स्वतंत्रता आन्दोलन के आदर्शों को बढ़ावा देंगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हमें भारत के संविधान में दिये गये मूल कर्तव्यों का पालन करना चाहिये। संवैधानिक आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्रध्वज व राष्ट्रीय प्रतीकों का आदर करना चाहिये। देश की संप्रभुता, अखण्डता की रक्षा ...

विश्व शांति अहिंसा सम्मेलन को लेकर हुई वार्ता रिपोर्ट शुभम पटेल न्यूज़ सीतापुर

चित्र
सीतापुर महमूदाबाद में होने वाले विश्व शांति अहिंसा सम्मेलन को लेकर लोक निर्माण गेस्ट हाउस में एक प्रेस वार्ता की गई जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष पीठाधीश्वर स्वस्ति श्री स्वामी श्री रवींद्र कीर्ति ने करते हुए कहा कि श्री ज्ञानमती माता के मंगल प्रेणा व सान्निध्य में जिला नासिक मांगीतुंगी जैन तीर्थ पर भारत के राष्ट्रीपति महामहिम श्री रामनाथ कोविंद द्वारा गत वर्ष विश्व शांति अहिंसा सम्मेलन का उद्घाटन किया था जिसके उपरांत पूरे वर्ष भर नगर शहरों के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयो आदि अनेको स्थानों पर लगातार विश्व शान्ति अहिंसा के सम्मेलन आयोजित किया जा रहे है इसी को देखते हुए आने वाली 3 दिसंबर को सर्वोच्च जैन साध्वी महमूदाबाद प्रवास के मध्य  स्थानीय मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट कॉलेज में विश्व शांति अहिंसा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा ज्ञानमती माता जी सम्पूर्ण महाराष्ट्र में भृमण के उपरांत नासिक जिले से मध्यप्रदेश, बुंदेलखंड, उत्तर प्रदेश व अवध प्रान्त की पद यात्रा करते हुए 29 नवम्बर को महमूदाबाद के श्री जैन मंदिर पहुंचेगी  जहाँ5 दिवसीय प्रवास के मध्य विश्व शान्ति अहिंसा सम्मेलन के साथ...

लेखपाल संघ द्वारा कैंडिल मार्च निकाल कर उपजिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन रिपोर्ट शुभम पटेल न्यूज़ सीतापुर

चित्र
सीतापुर मंगलवार को महमूदाबाद के लेखपाल संघ द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर कैंडिल मार्च निकाला मंगलवार को लेखपाल संघ द्वारा मुख्यमंत्री से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर तहसील प्रांगण से कैंडिल मार्च निकाल कर उपजिलाधिकारी के आवास पर  मुख्यमंत्री ने नाम सम्बोधित ज्ञापन सौपा। इस ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की है की सरकार वेतन उच्चीकरण, ए0 सी0 पी0 विसंगति दूर करे,स्मार्टफोन हेतु 1000 रु प्रतिवर्ष व लैपटॉप के लिए 251 रु प्रति माह डाटा चार्ज, राजस्व उपनिरीक्षक सेवा नियमावली 2018 को कैबिनेट प्रख्याति किया जाय,भत्तों में व्रद्धि व स्टेशनरी व दो पहिया वाहन हेतु भत्ता, ई डिस्ट्रिक्ट योजना के तहत 5 प्रति प्रमाण पत्र स्वीकृति मानदेय उपलब्ध कराना,राजस्व लेखपाल का पद नाम परिवर्तन करके राजस्व निरीक्षक किया जाए आदि तमाम मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा!इस मौके पर लेखपाल संघ अध्यक्ष रमा कांत रावत,अजय कुमार ,मोहित सिंह, ललितेश सिंह,ललित सिंह, अनिल कुमार, सुशील गोंड़, चांदनी देवी, रंजना सचान, अनामिका गौतम, फुरकान सहित तमाम लेखपालगण मौजूद रहे।

सीतापुर”सड़क हादसे में लेखपाल की हुई दर्दनाक मौत रिपोर्ट शुभम पटेल न्यूज़ सीतापुर

चित्र
जनपद  सीतापुर में सड़क हादसे में लेखपाल की दर्दनाक मौत। आप को बताते चले बिसवा से सीतापुर रोड पर थाना मानपुर के अंतर्गत कटरा पुल के निकट साइकिल सवार को बचाने में सड़क दुर्घटना में संजय कुमार पांडेय उम्र (55) पुत्र स्व0देवकीनंदन पांडेय की दर्दनाक मौत हो गई यह रहने वाले पांडेय नगर हरदोई चुंगी सीतापुर के थे जिनकी अस्पताल में मौत हो गई संजय कुमार पांडे वर्तमान में ब्लाक सकरन के ग्रामसभा पूंजी खेरा में कार्यरत थे बिसवां तहसील से अपने समस्त कार्यों को निपटा करके शाम को सीतापुर अपने घर के लिए रवाना हुए थे वहीं पर कटरा पुल के पास साइकिल सवार व्यक्ति को बचाने के कारण दुर्घटना हो गई जिससे काफी सर पर गहरी चोटे भी आई जिसकी जानकारी मानपुर पुलिस को दी गई जहां पर मानपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर के आनन-फानन एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई बिसवां राजस्व विभाग के अधिकारियों में शोक की लहर दौड़ गई है,

शाहजहांपुर जिला शाहजहांपुर के काजर बोझि (मढैया) का फराड गिरी का मामला सामने आया है 

चित्र
शाहजहांपुर जिला शाहजहांपुर के काजर बोझि (मढैया) का फराड गिरी का मामला सामने आया है राकेश पिता सिया राम जो काजर बोजी का निबसी है बह एक साल पहले गाव के १४ – १५ मजदूरो के साथ  शिव शक्ती मैंनेर्स इंटर प्राज़ेस इनर मुखिया सीताम मऊ मंद  जिला मंद सौर जो मध्यप्रदेश में  टावर फाउंडेशन का कार्य कराया गया था इस कार्य का काम राकेश जी ने लगभग लगभग साल पहले किया और कुल रासी  ३,१९७०८ रुपया मैं किया  और १,३५८६८ रुपया  मालिक पर बकाया है जब मजदूरों ने राकेश से अपना रुपए मांगा तो राकेश जी बोले मेरे पास खुद रुपए नहीं है मैं कहां से दूं इस पर राकेश जी ने ठेकेदार के पास जाकर अपना बकाया मांगा  तो ठेकेदार ने उहने रुपया देने से इनकार कर दिया और उलटे तौर तरीके बात करने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे और और राकेश  को वहां से भगा दिया राकेश जी निराश होकर वहां से चले आया और पुलिस के पास गए पुलिस को सारा मामला बताया पुलिस ने उनका मुकदमा दर्ज कर लिया है कार्रवाई की जा रही है

बिल्हौर-उत्तरीपुरा सेवा मंदिर इण्टर कालेज के सामने श्री संकट मोचन दरवार में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान जी मंदिर में अखण्ड रामायण , सुंदर काण्ड का पाठ और भंडारा  

चित्र
बिल्हौर-उत्तरीपुरा सेवा मंदिर इण्टर कालेज के सामने श्री संकट मोचन दरवार में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान जी मंदिर में अखण्ड रामायण , सुंदर काण्ड का पाठ और भंडारा  सुबह से प्रारंभ हुआ श्री संकट मोचन संगठन कमेटी उत्तरीपुरा वही पर सैबसू  गांव में श्री बूढ़े महावीरन मंदिर में सुन्दर काण्ड , रामलीला और विशाल भंडारे का  आयोजन किया जा रहा  ।श्री बूढ़े महावीर बाबा सेवा संगठन कमेटी सैबसू ।

ब्रेकिंग पुलिस अधीक्षक पीलीभीत श्री अभिषेक दीक्षित द्वारा संविधान दिवस की 70वी वर्षगांठ पूर्ण होने पर सभी अधिकारी व कर्मचारीगणों को रिजर्व पुलिस लाइन में संविधान की शपथ दिलायी गयी।

चित्र
ब्रेकिंग पुलिस अधीक्षक पीलीभीत श्री अभिषेक दीक्षित द्वारा संविधान दिवस की 70वी वर्षगांठ पूर्ण होने पर सभी अधिकारी व कर्मचारीगणों को रिजर्व पुलिस लाइन में संविधान की शपथ दिलायी गयी।

लोगों को खूब भा गया कार्यक्रम बुद्ध से कबीर तक॥ असगर अली फैजी 

चित्र
लोगों को खूब भा गया कार्यक्रम बुद्ध से कबीर तक॥ असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर में 'बुद्ध से कबीर तक' नाम से चलाये जा रहे साम्प्रदायिक सौहार्द्र के तहत सिद्धार्थनगर जिला मुख्यालय पर शानदार कार्यक्रम हुआ, जिसमें सौहार्द्र मार्च और कबीर पर अन्य कई संवेदनशील कार्यक्रमों ने शहरवासियों को बहुत गहरे तक प्रभावित किया। कार्यक्रम में साहित्यकार ड़ा सच्चिदानंद मिश्र ने लोगों के अंदर क्षरण हो रहे प्रेम पर चिंता व्यक्त करते हुए साफ कहा कि आज बुद्ध और कबीर की पहले से कहीं अधिक आवश्यकता है।कल शहर में बुद्ध से कबीर तक यात्रा का आयोजन किया गया। या़त्रा तहसील के पीछे से शुरु होकर लोहिया कला भवन पहुंची। इस यात्रा की सफलता इसी से आंकी जा सकती है कि इसमें स्कूली बच्चों के अलावा शहर के राजनीतिज्ञ, बुद्धिजीवी, कलाकार व्यपारी आदि सभी वर्गों ने भाग लिया। अधिकांश के हाथों में शांति के प्रतिक गढे झंडे और प्ले कार्ड लहरा रहे थे। यह इस नगर के लिए पहला अद्भुत कार्यक्रम था।इस अवसर पर लोहिया कला भवन में में कार्यक्रम के तहत सबसे उल्लेखनीय कबीर के विचार पर अीध्ररत भजन और बुद्ध व कबीर से सम्बं...

रोटावेटर की चपेट में आने से नौवीं कक्षा के छात्र की हुई दर्दनाक मौत ॥ असगर अली फैजी

चित्र
रोटावेटर की चपेट में आने से नौवीं कक्षा के छात्र की हुई दर्दनाक मौत ॥ असगर अली फैजी   सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर के ढेबरुआ थाना क्षेत्र के तालकुंडा गांव के गोनहा टोला में रविवार की शाम रोटाबेटर से खेत जोतते समय उसकी चपेट में आने से नौवीं के छात्र की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है।क्षेत्र के तालकुंडा गांव के गोनहा टोला निवासी निसार अली (15)पुत्र लाल खां पं.बाबूराम शुक्ल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तुलसियापुर में कक्षा नौ का छात्र था। रविवार की शाम गांव के ही एक ट्रैक्टर से खेत की जुताई हो रही थी। निसार ट्रैक्टर पर बैठ गया। इसी दौरान झटका लगने से वह ट्रैक्टर से नीचे गिर गया और रोटाबेटर की चपेट में आ गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

टायर फटने से पलटी ट्राली, चार महिलाओं समेत दस जख्मी

चित्र
टायर फटने से पलटी ट्राली, चार महिलाओं समेत दस जख्मी सीतापुर। कोतवाली इलाके में टायर फटने से बेकाबू हुई ट्रॉली पलट गई। हादसे में चार महिलाओं समेत दस लोग घायल हो गए। चार घायलों को सीएचसी लहरपुर में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने दो महिलाओं को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अन्य घायल निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं।कोतवाली तालगांव से ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली द्वारा शारदा नगर के बालाजी मंदिर जा रहे थे। कला बहादुरपुर गांव के करीब अचानक ट्रॉली का टायर फट गया। जिससे अनियंत्रित होकर ट्रॉली पलट गई। हादसे में कल्पना, शिवकला निवासीगण फत्तेपुर तथा गीता व नीरा निवीसीगण तालगांव समेत लगभग दस लोग घायल हो गए। चारों महिलाओं को सीएचसी लहरपुर ले जाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गीता व नीरा की हालत नाजुक देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अन्य घायल निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं।

लकड़ी मंडी के वजह से उत्तर प्रदेश सरकार बनी बानबी रिपोर्ट शुभम पटेल न्यूज़ सीतापुर

चित्र
सीतापुर  भदफर चौकी के आसपास अज्ञात गांव में हो रहा है लकड़ी कटान किंतु वन विभाग व पुलिस विभाग इस पर ध्यान ही नहीं दे रहे हैं इसलिए लकड़ी माफियाओं की वजह से जनता और संघ सरकार दोनों को भारी चुना लगता है। भू माफिया देहात के किसानों से ओने पौने दाम पर उनकी लकड़ी अवैध रूप से खरीद कर प्रतिदिन ट्रैक्टर से डोकर मंडी ले जाते हैं जिससे भदफर से लहरपुर  सीतापुर जाने वाले यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ट्रैक्टर ट्राली कृषि कार्य हेतु अनुमन्य होने के कारण उस पर कोई परमिट या टैक्स नहीं लगता है लकड़ी माफिया फायदा उठाकर प्रतेक ट्राली में 150से200 कुंटल  ओवरलोड लकड़ी लादकर मंडी ले जाते हैं जिससे आम जनता को हमेशा खतरा बना रहता है तथा ओवरलोड गाड़ियां पलटने से कभी भी बहुत बड़ी जनहित हो सकती है यह वन माफिया लाखों का टैक्स चुरा कर सरकार को चूना लगाते हैं यदि वन विभाग व पुलिस विभाग ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो कभी भी बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो सकती है।

सांसद सीतापुर राजेश वर्मा की अध्यक्षता में दिशा की बैठक सम्पन्न रिपोर्ट शुभम पटेल न्यूज़ सीतापुर

चित्र
सीतापुर सांसद सीतापुर राजेश वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान सांसद ने बताया कि केन्द्र सरकार की जो योजनाएं संचालित हैं, उनका बेहतर ढंग से संचालन हो तथा नियमित मानीटरिंग हो, इसलिये प्रत्येक त्रैमास में इस बैठक का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि यह बैठक अत्यन्त महत्वपूर्ण है इसलिये सभी विभागाध्यक्ष इसमें पूरी तैयारी के साथ प्रतिभाग करें। बैठक में कुछ विभागाध्यक्षों द्वारा अपूर्ण जानकारी के साथ प्रतिभाग करने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि अगली बैठक से इसे गम्भीरता से लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि हम सभी के साथ-साथ केन्द्र सरकार की भी मंशा है कि जनपद का सर्वांगीण विकास हो, इसके लिये समयबद्ध रूप से कार्यों को किया जाना अत्यन्त आवश्यक है जिससे जनता अधिक से अधिक लाभान्वित हो सके। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि बैठक में प्रतिभाग हेतु सभी को समय से सूचित करते हुये इसकी पुष्टि भी करा ली जाये। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी विषय मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाये गये है...

ओएलएक्स के नाम पर फर्जीवाड़ा, पांच गिरफ्तार रिपोर्ट शुभम पटेल न्यूज़ सीतापुर

चित्र
सीतापुर  ओएलएक्स कंपनी के नाम पर यूपी में शातिरों का गिरोह फर्जीवाड़ा करता रहा। राज उस समय खुला जब कई टेलीफोन नंबर क्राइम ब्रांच के रडार पर आए, खीरी जनपद के पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि राजस्थान का एक शातिर फरार है। उसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम भेजी गई है। शातिरों का गिरोह यूपी, दिल्ली, बिहार सहित राजस्थान में सक्रिय रहकर वारदात को अंजाम देता रहा है। एसपी एलआर कुमार ने बताया कि पकड़े गए शातिर, वारदात के लिए चार सौ से अधिक सिम इस्तेमाल में ला चुके हैं। फर्जी दस्तावेजों के सहारे तैयार सिमों के माध्यम से इन लोगों ने ओएलएक्स कंपनी के नाम पर एक फर्जी कंपनी बना डाली।  ऑनलाइन कंपनी के सहारे विज्ञापन दिखाकर उपभोक्ताओं को आकर्षित किया जाता था, जो लोग फर्जीवाड़े में फंस जाते थे, उनसे पेटीएम खातों में अग्रिम धनराशि जमा कर ली जाती थी। वाहन आदि को क्रय अथवा विक्रय करने वाले लोग जब इस झांसे में फंसकर पेटीएम में नकदी स्थानांतरित कर देते थे, तब शातिरों का गिरोह उपयोग में लाए गए नंबरों को बंद कर देता है। ऐसा ही फर्जीवाड़ा कोतवाली नगर के शमशेर बाग निवासी सुरेन्द्र गुप्ता के...

अतिक्रमण हटवाने गए लेखपाल पर हमला रिपोर्ट शुभम पटेल न्यूज़ सीतापुर

चित्र
सीतापुर -शहर के सांई मंदिर के निकट शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान अतिक्रमणकारियों ने लेखपाल पर हमला कर दिया। दलबल के साथ एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण धराशायी करवा दिया। लेखपाल की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने तीन नामजद और तीन अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। साईं मंदिर के निकट शिवम कश्यप, सुमित कश्यप आदि परिवारीजनों ने ईंट-गारा से जोड़कर अस्थाई निर्माण कर रखा था। लेखपाल वीरेंद्र बलिया शुक्रवार सुबह अतिक्रमणकारियों से अतिक्रमण हटाने के लिए कहने गए थे। बातचीत के दौरान तू-तू मैं-मैं होने लगी। घर की महिलाएं भी बाहर निकल आईं। अतिक्रमणकारियों ने लेखपाल पर हमला बोल दिया। लात-घूसों से लेखपाल की पिटाई की। आसपास के लोगों ने बीच बचाव करके लेखपाल को किसी तरह छुड़वाया। लेखपाल ने सूचना एसडीएम सदर अमित भट्ट को दी। एसडीएम कुछ ही देर में दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। एसडीएम के पहुंचने के पहले ही अतिक्रमणकारी भाग निकले। एसडीएम ने अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवा दिया। लेखपाल की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने शिवम कश्यम, सुमित कश्यम व उनकी मां और तीन अन्य पर सरकारी कार्य में बाधा व अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा...

लखनऊ में कई इस्पेक्टर के तबादले

चित्र
लखनऊ लखनऊ में कई इस्पेक्टर के तबादले। इस्पेक्टर बख्शी का तालाब अमर नाथ वर्मा को बनाया गया हसन गंज इस्पेक्टर। चौक स्पेक्टर पंकज सिंह ठाकुरगंज इस्पेक्टर नीरज ओझा हजरतगंज इस्पेक्टर राधा रमण सिंह को हटाया गया। गैर जनपद से आए इस्पेक्टर संजय राय को आशियाना और घनश्याम मणि त्रिपाठी को इस्पेक्टर काकोरी बनाया गया। अपने रसूख के दम पर गैर जनपद स्थानांतरण होने के बाद भी लखनऊ में जमे हुए इस्पेक्टरों को हटाया गया। हसनगंज  इस्पेक्टर रहे धीरेंद्र कुमार कुशवाहा को इस्पेक्टर हजरतगंज बनाया गया। प्रभारी निरीक्षक आशियाना रहे विश्वजीत सिंह को प्रभारी निरीक्षक चौक बनाया गया है। अपने रसूख के दम पर गैर जनपद स्थानांतरण होने के बाद भी लखनऊ में जमे इस्पेक्टर हटाए गए और कई इस्पेक्टर पर भी गिर सकती है गाज। लगातार अपने कड़े निर्णय के लिए जाने जाते हैं एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी।

कार के धक्के से अधेड़ की मौत

चित्र
जनपद शाहजहांपुर,,    शाहजहांपुर क्षेत्र के ज्ञानपुर,  भदोही। कोतवाली क्षेत्र औराई के ग्रामसभा वारी-बभनौटी के पास सड़क के किनारे एक चाय की दुकान पर बैठे अधेड़ की शनीवार को तेज रफ्तार से आल्टो कार के धक्के से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जहाँ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं कार सहित चालक को हिरासत में ले लिया है।           घटना के सम्बंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम वारी-बभनौटी में नहर के पास प्रातः 6:00 बजे  सड़क के किनारे दुकान पर चाय पी रहे हीरा लाल यादव 46 वर्ष पुत्र स्व0 देव नारायण यादव की तीब्र गति से आ रही आल्टो कार ने धक्का मार दिया ।जिसके चलते हीरालाल कार फंसकर घिसटते हुए कुछ दूर तक चले गए।  दुकान पर बैठे व्यक्तियों व आसपास के लोगो के शोर मचाने और पीछा करने पर कार चालक गाड़ी को रोक कर बाहर निकाला तब तक कार की चपेट में आये हीरालाल की मौत हो चुकी थी।  घटना की सूचना पर  मौके पर पहुंच कर पुलिस ने गाड़ी गाड़ी संख्या यू0पी0 45 वी 1276 को कब्जे में लेकर आल्टो कार चालक को हिरासत में लेतेहुए मु0अ0...

तहसीलदार शोहरतगढ़ राजेश अग्रवाल ने दो पक्षों में चल रहे पुराने विवाद का कराया निस्तारण ॥ असगर अली फैजी

चित्र
  सिद्धार्थनगर। तहसीलदार शोहरतगढ़ राजेश अग्रवाल द्वारा नगर के गराकुल ग्राम में दो पक्षो के बीच वर्ष 1990 से चल रहे विवाद का निस्तारण दोनों पक्षो,राजस्व निरीक्षक मिठाई लाल,सदर लेखपाल राम कुमार त्रिपाठी,अमीन विस्व कुमार,थाना शोहरतगढ़ के पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में किया गया। प्रथम पक्ष रामपूजन पुत्र बलिकरन विवादित भूमि के सम्बंध में 1957 का बैनामा बात रहे थे,दूसरा पक्ष 1985 से अपना पक्ष कब्जा बता रहे थे जिसकी पुष्टि बहा पर उपस्थित सभी लोगो ने की,विवादित भूमि में मकान निर्माण को लेकर दोनों पक्षो मे काफी दिनों से तनाव चल रहा था,मार पीट की संभावना बनी हुई थी,इस प्रकरण के न्यायपूर्वक निस्तारण में ग्रामप्रधान गराकुल,मा०सांसद प्रतिनिधि श्री सूर्य प्रकाश(पहलवान)जी ने तहसील प्रशासन को काफी बधाई दी है,सराहना की है। तहसील राजेश अग्रवाल की कार्यशैली से लोगो में काफी प्रशंसा की है ।

भनवापुर विपणन गोदाम का उपजिलाधिकारी ने किया निरीक्षण ॥ असगर अली फैजी 

चित्र
सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर के भनवापुर ब्लाक में विपणन गोदाम का उपजिलाधिकारी डुमरियागंज त्रिभुवन प्रसाद ने निरिक्षण किया। हालांकि इस निरीक्षण के दौरान विपणन अधिकारी उपस्थित मिले मगर विपणन गोदाम में लगा कांटा खराब पाया गया। कांटे को खराब पाकर एसडीएम ने विपणन अधिकारी को निर्देशित किया कि कांटे को शीघ्र ही कराया जाए और कोटेदारों को बांटा जाने वाला राशन तौल कर ही दिया जाय। साथ ही पूर्ति निरीक्षक को भी आदेश दिया कि अपने सामने ही राशन तौला कोटेदारों को राशन दें। कोटेदारों द्वारा अगर यह शिकायत मिली कि राशन कम दिया गया तो विपणन अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस कड़ी में एसडीएम द्वारा बड़ी सख्ती से आदेश दिया गया कि कोटेदारों को दिये जाने वाला राशन अपने सामने ही तौला कर दें अगर कोई अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित पर सख्त कार्रवाई होगी। क्षेत्र के कोटेदारों में उपजिलाधिकारी के प्रति काफी प्रशंसा देखने को मिली।

सिद्धार्थनगर पुलिस लाइन में मनाया गया झंडा दिवस ॥असगर अली फैजी 

चित्र
सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर के पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक विजय ढुल के मौजूदगी में मनाया गया झंडा दिवस। सिद्धार्थनगर पुलिस लाइन में एसपी विजय ढुल के मौजूदगी में ध्वज को फहरा कर सलामी दी गई। उसके बाद पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के संदेश को पढ़कर समस्त पुलिस कर्मियों को संदेश के अनुकरण हेतु प्रेरित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने समस्त पुलिस बल को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस दृढ़ प्रतिग्य है कि अपने प्रदेश के लोगों की सुरक्षा करते हुए अपने ध्वज के सम्मान को बनाए रखेंगे। हम अपने ध्वज के गरिमा को आगे ले जाने के पथपर किसी भी स्थिति में विचलित नहीं होंगे। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा द्वारा ध्वज को फहरा कर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के संदेश को पढ़ा गया।

पुलिस झंडा दिवस पर फोर्स ने किया सलाम रिपोर्ट शुभम पटेल सीतापुर न्यूज़

चित्र
सीतापुर 23 नवम्बर को उत्तर प्रदेश पुलिस को पुलिस झंडा प्रदान किया गया था तब से प्रत्येक वर्ष 23नवम्बर को पुलिस झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगाँव थाना में थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में समस्त उपनिरीक्षक व आरक्षियों ने पुलिस ध्वज को सलामी दी । गौरतलब हो कि भारत सरकार ने उत्तर प्रदेश पुलिस को 23 नवम्बर 1952 में पुलिस झंडा प्रदान किया था ।तबसे प्रत्येक वर्ष इसी दिन पुलिस झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता है ।

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स

अपराध के बढ़ते ग्राफ़ को कम करने के लिए मोहल्ले और गलियों में लगाए सीसीटीवी कैमरे