शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलिl
हापुड़l अपना फर्ज निभाने वाले शहीद पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को यहां की पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि अर्पित की गईl
मेरठ रोड स्थित पुलिस लाइन में शहीद स्मारक पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा ने गुलदस्ता पेश करके श्रद्धांजलि अर्पित कीl पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ड्यूटी के दौरान अपना कर्तव्य निभाने वाले जांबाज पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की सहादत के अवसर पर इनकी कुर्बानियों को याद कियाl इस अवसर पर इन्होंने मौजूद प्लेस पुलिसकर्मियों का आवाहन किया कि सभी लोग अपना दायित्व ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ निभाते हैंl इसके बावजूद पुलिस के सामने बहुत गंभीर चैलेंज होते हुए भी एक पुलिस वाला अपनी ड्यूटी को नहीं छोड़ता हैl उत्तर प्रदेश के अंदर अब तक सैकड़ों पुलिसकर्मी अपना कर्तव्य निभाते हुए शहीद हो चुके हैंl उनकी शहादत को बलिदान को हमेशा याद किया जाएगाl इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों विशेषकर नौजवानों का आवाहन किया कि अच्छे कामों में पुलिस का सहयोग और मार्गदर्शन करें ताकि यह लो और अधिक तत्परता से समाज और देश की सेवा करते रहेl