शाहबेरी, मन रेजिडेंसी के 36 फ्लैट जप्तl
जिला प्रशासन का जनता से संबंधित प्रॉपर्टी की खरौद-फरोख्त ना करने का सुझावl
आरोपी बिल्डर जसवीर मान जेल में है बंदl
ग्रेटर नोएडा, अथॉरिटी क्षेत्र के अंतर्गत शाहबेरी में अवैध रूप से बिल्डिंग बनाने के आरोपी बिल्डर जसवीर मान के विरुद्ध स्थानीय प्रशासन ने एक और बड़ी कार्रवाई की हैl मिली जानकारी के मुताबिक रेजीडेंसी के 36 फ्लैटों को गैंगस्टर एक्ट में अटैच करते हुए जप्त कर लिया गया हैl तमाम फ्लैट इस समय खाली हैं एक फ्लैट में चौकीदार का खानदान रहता हैl स्थानीय प्रशासन ने आम जनता को संबंधित प्रॉपर्टी की खरीदने बेचने से दूरी बनाने की सलाह दी हैl कारागार में बंद आरोपी बिल्डर जसवीर मान पर एनएसी के अंतर्गत कार्रवाई की जा चुकी हैl
जिलाधिकारी बी एन सिंह ने बताया कि आरोपी बिल्डर जसवीर मान निवासी गौतमपुरी दिल्ली के जरिए सादरी में खसरा नंबर 46 परमान रेजिडेंसी के नाम से चार मंजिला बिल्डिंग बनाई गई है जो कि आपस में जुड़ी हैl मनजीत एनसी में एक 6 मंजिला बिल्डिंग जिसका नाम लावे ना अपार्टमेंट बताया गया है इसमें कुल 36 फ्लैट बनाए गए हैंl जिला अधिकारी ने बताया संबंधित प्रॉपर्टी को गैंगस्टर एक्ट में अटैच करते हुए जप्त करने की कार्रवाई की गई हैl जिला प्रशासन का मानना है कि आरोपी बिल्डर के जरिए उपरोक्त प्रॉपर्टी पर अपराधिक गतिविधियां और आम जनता को धोखा धोखा और झूठ बोलकर हासिल पैसों से खरीदारी की गई हैl याद रहे कि खसरा नंबर 35 46 और 164 पर सबसे अधिक फेवरेट अवैध रूप से बनाकर खड़े किए गए हैंl जिनमें से 169 फ्लैटों की रजिस्ट्री भी की जा चुकी हैl