नोएडा ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्टl प्रशासन ने 16 हेक्टेयर जमीन अधिकृत कीl
गौतम बुध नगर, नोएडा ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के लिए मंगलवार को जिला प्रशासन या गांव रूही में 16 हेक्टर जमीन किसानों से अधिकृत की तत्काल तौर पर यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी को कब्जा दिला कर स्थित कर दिया गया हैl
प्रथम चरण में एयरपोर्ट के लिए कुल 13 से 34 हेक्टेयर जमीन अधिकृत करनी हैl जिसमें से जिला प्रशासन ने मंगलवार तक 943 हेक्टेयर जमीन हासिल करके या ना यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी को सौंप दी हैl जो हासिल की नहीं की जाने वाली जमीन का 75% भाग हैl जेवर एयरपोर्ट इंचार्ज डिप्टी कलेक्टर अभय कुमार सिंह ने बताया क्या दिक्कत होने वाली बाढ़ से 39 हेक्टर जमीन में से 80% यानी 992 हेक्टेयर जमीन का मुआवजा बांटा जा चुका हैl जिसके अंतर्गत प्रशासन ने आज गांव रोई में 16 हेक्टेयर जमीन किसानों से हासिल करके पार्टी को सौंप दियाl