महिला उन्नति संस्था द्वारा गौतम बुध नगर में मिट्टी के दीयों का वितरण
डॉक्टर प्रेमचंद
ग्रेटर नोएडा। महिला उन्नति संस्था (भारत ) क़े सदस्यों द्रारा ग्रेटर नोएडा के मुख्य बाजारों में पिछले दो दिनों से मिट्टी के बने दिये बांटकर लोगों में दीपावली को उसका खोया स्वरूप लौटाने का आवाहन किया । इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाo राहुल वर्मा ने कहा की दीपावली हिन्दुओं का सबसे बड़ा त्यौहार है जिसमें पूरा देश रौशनी की जगमगाहट से प्रकाशमान रहता है मगर आज लोगों में पश्यात सभ्यता के बढ़ते प्रभाव और इलेक्ट्रिक वस्तुओ को ज्यादा प्रचलन के कारण हम अपनी सभ्यता और संस्कृति से दूर होते जा रहे है । जिस कारण मिट्टी के बर्तनों से जुड़े लोगों को व्यापार बंदी की कगार पर आ गया है संस्था के सदस्यों द्रारा मिट्टी के दीये बांटकर लोगों को अपनी सभ्यता से रूबरू कराकर स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की अपील की तथा दीपावली क़े शुभ अवसर पर हमारी सीमाओं पर तैनात सैनिको के सम्मान में एक दीप जलाने का आवाहन किया । इस अवसर पर महासचिव अनिल भाटी देवेंद्र चंदेल हरेंद्र आनंद रवि कुमार हरिओम प्रजापति ओमदत्त शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।