महिला अधिवक्ता के साथ मारपीट कम करने का मामला। सगीर सैफी
रिपोर्ट दर्ज न करने पर अधिवक्ताओं ने दी हड़ताल धमकी।
हापुड़। महिला अधिवक्ता के साथ मारपीट के मामले में रिपोर्ट दर्ज ना होने पर से नाराज धौलाना हापुड बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने हड़ताल करके कचहरी में प्रदर्शन किया। हापुड कचहरी में अधिवक्ताओं ने कचहरी का गेट बंद कर दिया। कुछ देर बाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने गेट खुलवाया। अधिवक्ताओं का कहना है कि महिला एडवोकेट के साथ मारपीट करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज करके सख्त कार्रवाई की जाए। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि महिला एडवोकेट को इंसाफ नहीं मिला तो हड़ताल जारी रहेगी। हापुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मपाल सिंह ने बताया कि पिलखुआ की एडवोकेट मीनाक्षी हापुर कचहरी में प्रैक्टिस करती है। सोमवार की शाम को महिला एडवोकेट हापुर कचहरी से अपने घर जा रही थी पिलखवा स्टैंड पर कुछ लड़कों ने छेड़छाड़ की। विरोध करने पर लड़कों ने महिला एडवोकेट के साथ मारपीट की और धारदार हथियार से महिला एडवोकेट को घायल कर दिया। सूचना मिलने पर थाना पिन को पुलिस ने अधिवक्ता को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। इस सिलसिले में अधिवक्ता के भाई ने आरोपियों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दी। परंतु पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। इस मामले को लेकर मंगलवार को धौलाना बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने हड़ताल करके अपने साथी महिला एडवोकेट को इंसाफ दिलाने का अनुरोध किया। इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
अधिवक्ताओं पर हो रहे हमलों से उत्तेजित हापुर वाराणसी से दूध के रोज हड़ताल करके महिला अधिवक्ता पर हमला करने वाले तमाम आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान अधिवक्ताओं ने कचहरी का गेट बंद कर दिया। कुछ देर बाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मपाल सिंह ने कचहरी का गेट खुलवाया। अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए चेतावनी दी है कि यदि अधिवक्ता की रिपोर्ट दर्ज करके तमाम आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो फिर से हड़ताल की जाएगी।