लोनी व्यापार मंडल द्वारा क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर का जोरदार स्वागत। सूबे सिंह खारी
गाजियाबाद। बुधवार को लोनी गाजियााबद इंडस्ट्री एसोसिएशन द्वारा आर्य नगर में लोनी को हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अभियान के साथ लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए निशुल्कः चिकित्सा कैंप का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का व्यापारी वर्ग ने प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया जिसका आभार जताते हुए विधायक ने व्यापारियों को लोनी के विकास का सारथी बताते हुए औद्योगिक इकाईयों के व्यापारियों को लोनी में बढ़ रहे प्रदूषण की रोकथाम, सिंगल यूज प्लास्टिक के पूर्णतः प्रतिबंध व वृक्षारोपण की दिशा में कार्य करने के लिए आगे आने का आह्वान किया। इस दौरान व्यापारियों ने स्थानीय समस्याओं को भी विधायक के सामने रखा जिसपर विधायक ने संज्ञान लेते हुए पूर्ण समाधान का आश्वासन दिया।
विधायक ने किया निःशुल्क चिकित्सा कैम्प और वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ,कहा व्यपारी वर्ग को व्यापार के अनुकूल माहौल देने में सफल रही है प्रदेश सरकार
स्वागत कार्यक्रम के बाद विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने इंडस्ट्री एसोसिएशन द्वारा आयोजित निशुल्कः चिकित्सा कैंप का उद्घाटन किया जिसमें आम जनमानस को किडनी, हृदय, स्त्री रोग, लियुकारिया एवं तनाव आदि से निपटने से संबंधित परामर्श के साथ दवाईयां भी वितरित की गई। साथ ही विधायक ने एसोसिएशन द्वारा लोनी को हरा-भरा बनाने के लिए शुरू किए गए वृक्षारोपण अभियान का भी शुभांरभ किया। इसके बाद विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने व्यापारी वर्ग के साथ सीधा संवाद स्थापित किया। इस दौरान व्यापारी वर्ग द्वारा रखी गई समस्याओं का विधायक ने यथाशीघ्र समाधान का आश्वासन देते हुए कहा कि आज लोनी विकास की राह पर अग्रसर है और इस राह के सारथी यहां के व्यापारी वर्ग है जिनके लिए व्यापार अनुकूल माहौल और भयमुक्त माहौल का निर्माण करना हमारी जिम्मेदारी है और इसमें हम कामयाब हुए आज किसी की हिम्मत नहीं है कि वह व्यापारी वर्ग को परेशान करें या रंगदारी मांगे ऐसे लोग आज या तो यमलोक पहुंच चुके है या फिर प्रदेश छोड़कर भाग चुके है।। आज प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश में उद्योग समिट के जरिए दूसरे प्रदेशों के अतिरिक्त अन्य देश के व्यापारी भी यहां उद्योग लगाने के लिए तैयार हुए है जिसका फायदा प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर के रुप में होगा। एक समय में लोनी छोड़कर जा चुके व्यापारी भी पुनः लोनी लौट रहे है यानि कि हमने व्यापार के अनुकूल एक सुरक्षित माहौल उन्हें प्रदान करने में सक्षम हुए है। इस दौरान विधायक ने लोनी में प्रदूषण के बढ़ते स्तर पर व्यापारी वर्ग के साथ संवाद के दौरान चिंता जताते हुए कहा कि आज लोनी की हवा में घुल रहे जहर के कारकों से हम सभी को मिलकर लड़ाई लड़नी है। आज हम सभी को शपथ लेना है कि हम कभी भी कूड़ा, ई-वेस्ट, सिंगल यूज प्लास्टिक, खुले में कारखानों को अपशिष्ट पदार्थ नहीं बहाएंगे क्योंकि हम सभी का सपना है कि हम लोनी को एनसीआर के अन्य विधानसभा के समकक्ष ले जाएं और यह यात्रा बिना व्यापारी वर्ग के सहयोग के पूरा नहीं हो सकती। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा, ललित साध, विकास साध, सिकंदर भान सहित सैकड़ों की संख्या में आर्य नगर और नजदीकी क्षेत्र के व्यापारी वर्ग उपस्थित रहें ।
साभार: पंडित ललित शर्मा, विधायक प्रतिनिधि